बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम पर कसा तंज, कहा- दिल्ली जाने के बाद ही नीतीश कुमार का सुर बदल गया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियों के नेता से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाते ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार की भाषा बदल गयी है. पहले पोस्टर लगाते थे, बिहार में दिखा, देश मे दिखेगा. ये पोस्टर दिल्ली में क्यों नहीं लगाते.

आगे संजय जायसवाल ने कहा कि वहां जाते ही ये सब नारा गायब हो गया है. उनसे जब पूछा गया कि 25 सितम्बर को हरियाणा में विपक्षी पार्टी रैली कर रही है तो उन्होंने कहा उस दिन दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन है. हमलोग उनकी जयन्ती मनाएंगे और अंत्योदय का संकल्प लेंगे जो दीनदयाल जी का संकल्प था. हम उम्मीद करेंगे कि उस दिन विपक्ष भी अंत्योदय की बात करेगा.

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. जदयू के मंत्री द्वारा ये कहे जाने पर की केंद्र अब बिहार की मदद नहीं कर रहा है, आर्थिक सहायता बन्द कर दिया है. इस पर संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जदयू के नेता गलत बोल रहे हैं साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि जानबूझकर वो अपने मंत्री से इस तरह के बयान दिलवा रहे हैं.

The post बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम पर कसा तंज, कहा- दिल्ली जाने के बाद ही नीतीश कुमार का सुर बदल गया appeared first on Live Cities.

See also  सेना को मिला नया सीडीएस, तेज तरार अधिकारी अनिल चौहान को कमान

Leave a Comment