जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर कोढ़ा के विभिन्न विद्यालयों में तरंग मेघा कार्यक्रम का आयोजन

 

IMG 20220907 WA0055  

कोढ़ा /शंभु कुमार 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर कोढा के विभिन्न विद्यालयों में तरंग मेघा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही कल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में तरंग मेघा प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया जिसमें की पेंटिंग सामान्य ज्ञान क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता आशु भाषण ए स्पेलिंग कंपटीशन से संबंधित जुनियर वर्ग की कक्षा 1 से 8 तक के जूनियर वर्ग की छात्र-छात्राओं एवं सीनियर वर्ग के छात्र छात्राएं कक्षा 9 से 10 के प्रतिभागी  चयन कर प्रोत्साहित किया गया।

IMG 20220803 WA0010  

वही इस क्वीज प्रतियोगिता में डोली झा ,आशिश कुमार,नयन मंडल, दीपावली कुमारी,शिवानी कुमारी , प्रार्थी कुमारी,वहीं क्रास वर्ड में प्रवीण कुमार,राजु, सन्नी कुमार शर्मा,वहीं पैन्टिग प्रतियोगिता में पार्वती कुमारी, कृति कुमारी, रिया कुमारी ,का चयन किया गया।वही इस कार्यक्रम के प्रबंधन हेतु ब्रजेश कुमार पूर्व सीआरसी को आदेश दिया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उचित प्रबंधन का कार्य करें। वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यपक मोहम्मद हन्नान, शिक्षक पंकज जायसवाल ,राजेश सिंह, कौशल कुमार, पवन कुमार झा ,खुशबू भारती, नूतन कुमारी ,योगेंद्र कुमार, नरेश कुमार, कुमारी लक्ष्मी, नील सिंह ,मुन्नी कुमारी, ओम प्रकाश चौधरी ,भारती कुमारी राजीव कुमार रीना सिन्हा व अन्य मौजूद थे ।

See also  शेतकऱ्यांनो, शेतात लावा हे 'रोप' ; भरून काढेल खताची कमतरता

Leave a Comment