खुशखबरी! इन कर्मचारियों को मिलेगी 6 माह की छुट्टी, जानिए – क्या करना होगा ?

डेस्क : अगर आप हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार के कर्मचारी हैं साथ ही बच्चा गोद लेने का भी मन बना रही हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने बच्चा गोद लेने वाली महिला कर्मचारियों को 6 माह की छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है. यही नहीं कई अन्य आम जन की योजनाओं पर भी मुख्यमंत्री ने मुहर लगाई है.

जैसे शोधार्थियों को 3000 रुपए मासिक छत्रवित्ति देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की है. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा है कि कैबिनेट में लिए गए फैसलों पर तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाएगा. बच्चा गोद लेने वाली महिलाओं को 6 महीने की छुट्टी के फैसले से महिलाओं के चेहरे पर खुशी भी देखने को मिल रही है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य हित के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गयी है. जिसमें महिला कर्मचारियों को बहुत ही बड़ी सुविधा राज्य सरकार ने दी है. हम आपको बता दें कि जब महिला बच्चा गोद लेती है तो उसे संभालने के लिए उसे समय नहीं मिल पाता हैं. जिसके चलते उसका पालन-पोषण ठीक से नहीं हो पाता. राज्य सरकार ने इस समस्या को देखते हुए ऐसी कर्मचारियों को पूरे 6 महीने की छुट्टी देने की घोषणा की है. खास बात ये है कि छट्टी वाले समय में महिला को पहले की तरह पूरी सैलरी मिलती रहेगी. राज्य सरकार एक भी पैसा संबंधित महिला का नहीं काटेगी.

शोधार्थियों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह :

शोधार्थियों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह : मुख्यमंत्री ने 3 साल की अवधि के लिए रिसर्च करने वाले शोधार्थियों को को 3 हजार रुपए की मासिक फेलोशिप देने की भी घोषणा की है. ताकि इन रिसर्चर को आर्थिक तंगी से न गुजरना पड़े. इसके अलावा AIIMS में पुलिस चौकी के साथ मंत्री परिषद ने सोलन में ट्रांसपोर्ट स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी है. इसके अलावा भी कई छोटी-छोटी योजनाओं पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल अमल में लाने के निर्देश भी दे दिए हैं.

See also  विधायक ने 3 पीसीसी सड़को का किया शिलान्यास

Leave a Comment