पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग

 लाइव सिटीज, पटना: ‘भोजपुरी का शेक्सपियर’ कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के साथी और ‘लौंडा नाच’ को वर्तमान समय तक जीवित रखने वाले आखिरी लोक कलाकार रामचंद्र मांझी का बीमारी के बाद निधन हो गया. भिखारी ठाकुर के नाटक मंडली के सदस्य रहे रामचंद्र मांझी के निधन से सारण जिला समेत पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.

भिखारी ठाकुर परंपरा के आखिरी कलाकार पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पुर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि  पद्म श्री रामचंद्र मांझी जी की कला विलुप्त ना हो इसलिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हुं कि उनके धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए उनके परिजनों को तमाम सरकारी सुविधा दी जाए. साथ ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए.

गौरतलब है कि रामचंद्र मांझी भिखारी ठाकुर के मण्डली के आखिरी व्यक्ति बचे थे. उन्होंने बुधवार की रात पटना के  IGIMS में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. रामचंद्र मांझी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान सिर्फ 84 वर्षीय रामचन्द्र मांझी जी का ही नहीं था, बल्कि पूरे सारण  जिला और  पूरे भोजपुरिया समाज था. इससे सबने खुद को गौरवान्वित महसूस किया था.

The post पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग appeared first on Live Cities.

See also  Electric Car खरीदने वालों की बल्ले बल्ले! सरकार दे रही 2 लाख की छुट, ऐसे उठाएं लाभ..

Leave a Comment