जिले के सभी प्रखंडों में माइकिंग द्वारा परिवार नियोजन के लिए लोगों को दिया जा रहा संदेश

IMG 20220908 WA0074 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 सितंबर से 24 सितंबर तक जिले में मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के लिए सारथी रथ को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी रथ द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी व अस्थायी विकल्पों की जानकारी दी जाएगी, जिससे  इच्छुक लोग  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इसका आसानी से लाभ उठा सकें । सारथी रथ को हरी झंडी दिखाने में सिविल सर्जन के साथ डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, यूनिसेफ कंसल्टेंट शिवशेखर आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे 

IMG 20220310 WA0038 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

दो चरणों में संचालित हो रहा परिवार नियोजन पखवाड़ा 

सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के पहले चरण में 05 से 11 सितंबर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवं दूसरे  चरण में 12 से 24 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्थानीय स्तर पर आशा, एएनएम द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी व अस्थायी सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। इस जानकारी के आधार पर इच्छुक दंपत्तियों को दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएगी

IMG 20220402 WA0072 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

परिवार नियोजन सुविधाओं के लाभार्थियों को दी जाती है प्रोत्साहन राशि : डीपीएम

डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के सभी सुविधाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पुरुष नसबंदी का लाभ उठाने पर लाभार्थी को ₹3000/- व उत्प्रेरक को ₹400/- रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।  महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को ₹2000/- व उत्प्रेरक को ₹300/-, प्रसव उपरांत बंध्याकरण पर लाभार्थी को ₹3000/- व उत्प्रेरक को ₹400/-, प्रसव उपरांत कॉपर-टी लगाने पर लाभार्थी को ₹300/- व उत्प्रेरक को ₹150/-, गर्भपात उपरांत कॉपर-टी लगाने पर लाभार्थी को ₹300/- व उत्प्रेरक को ₹150/-, गर्भनिरोधक सूई (अंतरा) का लाभ उठाने पर लाभार्थी को ₹100/- व उत्प्रेरक को ₹100/- की सहायता राशि प्रदान की जाती है

IMG 20220425 WA0026 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पिछले पखवाड़े अधिक लोगों ने उठाया परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ 

See also  अब बिहार से झारखंड जाना होगा आसान – Nitin Gadkari करेंगे पंडुका पुल का शिलान्यास..

डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने बताया पिछले पखवाड़े में जिले के 353 योग्य महिलाओं द्वारा प्रसव के साथ बंध्याकरण, 73 महिलाओं द्वारा प्रसव के बाद बंध्याकरण जबकि 01 पुरूष द्वारा नसबंदी सुविधा का लाभ उठाया गया। इसके अलावा परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधाओं के रूप में लोगों द्वारा 1106 आईयूसीडी, 423 पीपीआईयूसीडी, 889 अंतरा इंजेक्शन, 22 हजार 577 माला-एन, 09 हजार 228 ईसीजी गोली, 21 हजार 887 छाया की गोली एवं 88 हजार 545 कॉन्डोम सुविधा का लाभ लिया गया।

Leave a Comment