पूर्णिया:-बमबम यादव
जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाशचन्द्र मिश्रा भवानीपुर प्रखंड के कई गाँव पहुँच डीजल अनुदान लेनेवाले और वित्तीय बर्ष 21-22 में कृषि यंत्र खरीदनेवाले लाभुको का भौतिक सत्यापन किया | इस दौरान उन्होंने किसानो के खेतों तक पहुँच खेतों में पटवन की स्थिति का जायजा लेने का काम भी किया | इसके पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिश्रा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के प्रगतिशील किसान खुर्शीद आलम के खेतों तक पहुँच उन्हें उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया गया | उन्होंने किसान खुर्शीद आलम के खेतों में लगे ड्रेगन फ्रूट की फसल को बारीकी से देखते हुए उनकी प्रशंसा की | कृषि पदाधिकारी ने ड्रेगन फ्रूट की खेती पर बात करते हुए पत्रकारों से कहा की इसकी खेती में अपार संभावना देखी जा रही है
उन्होंने बताया कि ड्रेगन फ्रूट में प्राकृतिक एंटी ओक्सिडेंट पाया जाता है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है | श्री मिश्रा ने बताया कि इसे सुपर फ्रूट के नाम से जाना जाता है | किसान इसकी खेती से काफी मुनाफा पा सकते हैं | कृषि पदाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया की कृषि बिभाग उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित कर इसकी खेती करनेवाले किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है, ड्रेगन फ्रूट के बाजार के अभाव होने के सवाल पर कृषि पदाधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि कई प्रकार के योजना से किसानो को लाभान्वित करने का काम कृषि विभाग के द्वारा किया जा रहा है
उन्होंने कहा की बहुत जल्द कृषि विभाग के द्वारा इस दिशा में भी कदम उठाया जाएगा | इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी के साथ धमदाहा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत सौरभ, भवानीपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी धीरज कुमार,संतोष मिश्रा, कुमारी प्रीति, मनोज कुमार सहित कृषि समन्यवयक नितीश भारद्वाज एवं किसान सलाहकार संतोष कुमार, सुदर्शन अकेला, देवनंदन कुमार आदि मौजूद थे |