बैंकों की मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहें हैं

बैंकों की मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहें हैं वे रोजगारों के सपनें—राजकुमार पासवान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।
बिहारशरीफ –राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है कि नालंदा जिले के अधिकांश बैंकों के शाखा प्रबंधक फील्ड ऑफिसर और क्षेत्रीय प्रबंधक के मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहा है।

हजारों हजार लघु कुटीर उद्योग खोलनें के लिए जिला उद्योग नालंदा से बेरोजगारों के लिए आवेदन पत्र चयन होता है।लेकिन बैंकों के बाबूओं के चलतें और भारतीय स्टेट बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ,और पी.एन.बी., इंडियन बैंक ,बैंक ऑफ इंडिया , केनारा बैंक,यूको बैंक, यूनियन बैंक–एंव प्राईवेट सभी बैकों- इत्यादि बैंकों के शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक के मनमानी से पी.एम.ई.जी.पी.का ऋण नहीं मिलता है।

नालंदा जिला के अधिकांश बैंकों में स्थानीय शाखा प्रबंधक और फिल्ड ऑफिसर रहने की वजह से सभी अपने चाहेतें लोगों को मोटी रकम घूस लेकर दलालों के माध्यम से कुछ ना कुछ बेरोजगारों को ऋण देते हैं।और जो आवेदक बिना दलाल के माध्यम से बैंक की शाखाओं में जातें हैं उनसे हजारों किस्म के कागजातों को खोजातें हैं।

इसी कारण अधिकांश बेरोजगार लोग ऋण लेने से वंचित रह जातें हैं भारत सरकार द्वारा इस योजना में जी.एस.टी. लेने का और जमीन का पेपर का डिट पेपर लेने का कोई नियम प्रावधान नहीं है फिर भी बैंकों के मनमानी और घूस के चलते यह सब पेपर को खोजतें हैं और जो दलाल के माध्यम से जाते हैं उनको किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं खोजा जाता है।चाहे फर्जी क्यों न हो उन्हें लोन मिल जाता है।

See also  देर रात कुएं से अधेड़ की लाश बरामद

अगर बैंकों के बाबू आसान तरीकों से एक महीना के अंदर सभी चयनित बेरोजगारों को ऋण मुहैया नहीं देते हैं तो बाध्य होकर सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों के खिलाफ बिहारशरीफ नगर निगम के टाउन में अर्थी जुलूस निकाला जाएगा।राजकुमार पासवान अध्यक्ष- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।..

Leave a Comment