पूर्णिया/रौशन राही
विगत 30 वर्षों से साहित्य की सेवा में समर्पित एवं चर्चित साहित्यिक संगठन “तरुणोदय साँस्कृतिक विकास परिषद्,खगहा” द्वारा राज्य स्तर से राष्ट्र स्तर के कई नामचीन साहित्यकारों से प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर “निर्णायक समिति” के निर्णय से सम्मानित होने वाले साहित्यकारों में उमेश कुँवर बेगूसराय (बिहार) को “भारत गौरव साहित्य सम्मान” , सुनीता जोहरी संस्थापिका काशी साहित्यिक संगठन वाराणसी (उ प्र) को “हिन्दी गौरव साहित्य सम्मान”, डॉ रामकृष्ण लाल “जगमग”, बस्ती (उ प्र) “शब्द सुमन”
मासिक पत्रिका के संपादक सह प्रकाशक) को “संपादक शिरोमणि सम्मान”, अलका वर्मा, सुपौल (बिहार) को “कही-अनकही लघुकथा संग्रह” के लिए “साहित्य गौरव सम्मान”, ओम प्रकाश वर्मा “ओम” को ‘ओमान्जलि काव्य संग्रह’ के लिए “काव्य श्री साहित्य सम्मान’ प्रदान दिया जाएगा! परिषद की घोषणा के अनुसार सभी सम्मणितों को आगामी 25 सितंबर को सम्मान सत्र में प्रतीक चिह्न, रेश्मी चादर, प्रशस्ति पत्र, चेक आदि देकर सम्मानित किया जाएगा, इसी सत्र में
कुसुम चौधरी लखनऊ,
डॉ अशोक गुलशन बहराइच,
ममता तिवारी, —
कौशल महंत कौशल,छत्तीसगढ़,
अर्चना अर्पण समस्तीपुर (बिहार)
के अलावे कई साहित्यकार भी “साहित्य सृजन साधक सम्मान’ से सम्मानित होंगे! इससे पूर्व समारोह में “बाबा बैद्यनाथ झा” की सद्यः प्रकाशित पुस्तक “फूल पत्थर पर खिला है(ग़ज़ल-संग्रह) एवं ” लिखता रहता गीत सदा (गीत संग्रह).का भव्य लोकार्पण होगा, इस मौके पर परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी, अध्यक्ष गंगेश पाठक, सचिव प्रभाकर परवाना प्रेस प्रतिनिधि नितेश निखिल, सदस्य आशु चौधरी आशुतोष, मनोज राय, श्वेता आदि मौजूद थे!