एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की फोटो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अजीबो-गरीब मामला

लाइव सिटीज, दरभंगा: बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय  हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. एलएनएमयू का फिर एक नया कारनामा सामने आया है. जहां एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर बिहार के गवर्नर का फोटो लगाया गया है. राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा हुआ एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आगामी 12 सितंबर से होनेवाली बीए पार्ट- 3 की परीक्षा में एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा है और नाम भी लिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग कमेंट कर रहे है कि राज्यपाल बेगूसराय के कॉपरेटिव कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आएंगे. राज्यपाल का फोटो लगा एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

एडमिट कार्ड में छात्र की फोटो की जगह बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगा दी गयी है. यह एडमिट कार्ड बीते गुरुवार को जारी किया गया था. जिसमें रविश कुमार सानू जो कि बीडी कॉलेज बेगूसराय का छात्र है, उसके एडमिट कार्ड में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगी है. जब इस बात की खबर छात्रों को हुई तब विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. मामला अब तूल पकड़ने लगा है.

The post एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की फोटो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अजीबो-गरीब मामला appeared first on Live Cities.

See also  बनमनखी में दुर्गा पूजा के दौरान हर संभव मदद कार्य करेगी बजरंग दल

Leave a Comment