समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम तेलंगाना रवाना ।

तेलंगाना के करीमनगर में सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने के लिए नालंदा के 11 युवा कलाकार हरनौत से रवाना हो गए।
इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव गुरु, प्रसिद्ध मेगास्टार चिरंजीवी , तेलंगाना सरकार के मंत्री श्री गंगुला कमलाकर,करीमनगर के जिला अधिकारी आर वी करण,श्री भी सत्यनारायण,कमिश्नर ऑफ द पुलिस करीमनगर सहित गणमान्य लोग भाग लेंगे।इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए चयनित सभी युवा कलाकार को हरनौत के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत जी ने हौसला बढ़ाते हुए युवा कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

और सद्भावना युवा क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मालूम हो कि तेलंगाना करीमनगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में इंटरनेशनल इंडियन ट्राडिशनल कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसमें पचास हजार से अधिक लोग भाग लेंगे।तारा डांस अकादमी के द्वारा पूरे भारत के कोने कोने से युवा कलाकार का चयन किया गया जिसमे सद्भावना युवा क्लब से जुड़े कलाकारों का चयन होना पूरे जिले सहित बिहार राज्य के लिए गौरव की बात है।

सद्भावना युवा क्लब सह सद्भावना मंच (भारत)के संस्थापक समाजसेवी दीपक कुमार ने बताया कि तेलंगाना के करीमनगर में हो रहे अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के दौरान बिहार के युवा कलाकार बिहारी संस्कृति के बारे में संपूर्ण देश के लोगों को अवगत कराएंगे । साथ ही बिहार के प्रसिद्ध लोक नृत्य कजरी एवं जाट जटिन की प्रस्तुति कर बिहार की कला संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अपना अहम रोल अदा करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी युवा कलाकार काफी खुश हैं कि उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में जाने का मौका मिल रहा है।

संपूर्ण बिहार से चयनित होने वाले एकमात्र बिहार टीम का नेतृत्व समाजसेवी दीपक कुमार कर रहे है । उप दल नायक के रूप में क्लब की सचिव मोनी कुमारी , रेनू कुमारी ,निशांत कुमार आदि शामिल रहेंगे ।
युवा कलाकार में सुरुचि कुमारी, लाडली कुमारी साक्षी कुमारी ,अनुप्रिया कुमारी, कुमारी ,संध्या कुमारी ,शिवानी वर्मा आदि महोत्सव में कजरी एवम जाट जटीन प्रस्तुत करेगे ।

तेलंगाना जाने वाली टीम के लिए जाने-माने समाजसेवी श्री आशुतोष कुमार मानव, जिले के वरीय समाहर्ता श्री आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत सेव द चिल्ड्रन के जिला समन्वयक रवि कुमार , डीएवी हरनौत के निदेशक नागेंद्र कुमार सहित जिले के समाजसेवियो, बुद्धिजीवियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *