बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत की गई।

नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत चौसण्डी गांव में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नीमचक बथानी प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है, खासतौर पर न्यायपालिका में कॉलरिजम सिस्टम बने रहने के कारण जजों की नियूक्ति में सिर्फ एक वर्ग का ही बोल वाला बना हुआ है जो कि सरासर गलत है।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारी आबादी 85% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए बहुजन सेना 5 सूत्री मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि हमारे बहुजन भाई आज भी उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं, इसलिए इन्हें हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हम लोग इस 5 सूत्री मांग के माध्यम से बहुजन आंदोलन का आगाज किए हैं।

आज के इस बहुजन महापंचायत में धीरेन्द्र कुमार, नालन्दा जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार तरुण, इन्द्रदेव प्रसाद, विनोद कुमार, योगेन्द्र मांझी, सोनु मांझी, यदु चौधरी, मुकेश मांझी, कामता दास, लखन मिस्त्री, शंकर चौधरी, नरेश रजक, संजय कुमार, रंजीत मांझी, कुलदीप पंडित इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

See also  पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार पौधा विधालय में वाटी गई।

Leave a Comment