बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दूसरे धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म ही क्यों अपनाए थे क्योंकि दूसरे धर्मों में पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात का बोलबाला था। दूसरे धर्म पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात अशिक्षा की ओर ले जाता है लेकिन बौद्ध धर्म विज्ञान की ओर ले जाता है विज्ञान से ही देश का विकास होता है आज तक किसी भी देश विकास विज्ञान से हुआ है ना कि धर्म से देश विज्ञान से चलता है ना कि धर्म से जिस देश में धर्म की राजनीति हो वह देश कभी विकास नहीं कर सकता है आज भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान खतरे में है ए आईं एम हॉल में उपस्थित लोगों ने शपथ लिए की बुध की मार्ग पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है

बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

पहले भी हमारा देश भारत बौद्ध मय था एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए पूरे देश को बौद्ध मय बनाना है और आगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान की रक्षा करने के लिए भी संकल्प लिए। इस मौके पर उपस्थित कुशीनगर के भिक्खू उपाली भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कांत हुंकार इंजीनियर अनिल कुमार भारतीय बौद्ध महासभा के जिला के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी जिला महासचिव रंजीत कुमार चौधरी जिला प्रभारी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी अधिवक्ता अनिल क्रांति जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान दी ग्रेट भीम आर्मी के जिला संयोजक रजनीश पासवान अंबेडकरवादी सुधीर दास रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास विजय कुमार समाजसेवी दिलीप कुमार अमोद कुमार मोहम्मद जाहिद अंसारी मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद दामोदर दास लल्लू दास प्रोफेसर किशोरी चौधरी प्रमोद पासवान रौशन कुमार अशोक कुमार सूर्यभूषण प्रसाद मनोज मांझी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *