कार ने 6 लोगों को कुचला, एक की हालत गंभीर

Nalanda News : नालंदा के दीपनगर थाना (Deepnagar Police Station) क्षेत्र के बिहारशरीफ राजगीर मुख्य मार्ग (Biharsharif Rajgir Main Road) के दीपनगर बाजार क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया (Uncontrolled Car Crushes Half a Dozen People). घटना रविवार की है जब बिहारशरीफ से राजगीर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बाजार में खड़े लोगों पर चढ़ गई। घायलों में रोशन सिंह, शशि भूषण सिंह, रिंकू देवी, रिंकू देवी की बहन नीतू कुमारी और माया देवी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें: Rajgir Nature Safari का अब घर बैठे टिकट करें बुक, जानें टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक सब कुछ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पहले सड़क किनारे खड़े एक ठेले से टकराई, जहां लोग सब्जी बेच रहे थे, उसके बाद चालक ने मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि कार कुछ दूर आगे जाकर रुक गई और आसपास के लोगों ने चालक व एक अन्य व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

बिहारशरीफ राजगीर मुख्य मार्ग के दीपनगर बाजार क्षेत्र में हुए कार हादसे में छह लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और उचित कार्रवाई करने के लिए मामले की जांच कर रही है।

See also  भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में विशाल बौध्द धम्म क्रांति महासमागम का आयोजन

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Comment