हत्या के विरोध में 3 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च की जाएगी।

बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मोरा पचासा स्थित शंकर बसेरा होटल बी एन पहाड़ी अमरपुर गांव में बैठक की गई बैठक में गणेश रविदास की हत्या कांड, रामकृष्णा रविदास एवं अंकित कुमार उर्फ अंशु की हत्या के बारे में चर्चा की गई। जिले में हो रहे बहुजनों की हत्या पर लगाम लगे आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुश्रवण समिति सदस्य एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वक्त की पुकार है कि सभी बहुजन एक हो जाएं ताकि वहुजनों पर हो रहे अत्याचार शोषण पर लगाम लग सके और वहुजनों के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से सहयोग करना चाहिए।

 

बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से कहा कि दिनांक 3 सितंबर समय 10:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में पचासा मोड़ पर उपस्थित होबे और पैदल मार्च को सफल बनावे यह पैदल मार्च बिहारशरीफ के भिन्न-भिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए नालंदा जिलाअधिकारी के मुख्य द्वार पर समाप्त होगी और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें मांग की जाएगी कि गणेश रविदास के हत्यारे को आजीवन करावास के बदले फांसी की सजा हो रामकृष्णा रविदास के हत्यारे को स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो अंकित कुमार उर्फ अंशु के हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो इस बैठक में बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव एवं रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवानजन कल्याण संघ एक आवाज के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान अंकित कुमार पिंटू पासवान विक्कू कुमार पासवान शामगोरी देवी चानो देवी रिझो मांझी बहुजन सेना के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद गिलानी मांझी आदि लोग उपस्थित थे।

See also  न्यूज नालंदा – लहेरी मोहल्ला महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभांरभ , दीपावली पर ग्राहकों के लिए है खास….

Leave a Comment