सरमेरा प्रखंड के डाक बंगला मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी।

संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 31 जुलाई को देशव्यापी चक्का जाम को सफल बनाने हेतु आज सरमेरा प्रखंड के डाक बंगला मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद एवं जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा सभी किसान मोर्चा के द्वारा 31 जुलाई 2022 को देशव्यापी चक्का जाम को सफल बनाने हेतु सरमेरा प्रखंड के 27 जुलाई को डाक बंगला मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी आगे आप जानते हैं कि विश्व ऐतिहासिक आंदोलन के बल पर हम किसानों ने तीनों काला कृषि कानून की वापसी की लड़ाई जीती लेकिन केंद्र सरकार वादा से मुकर रही है जिसे क्षुब्ध होकर देश के किसान आंदोलित है ना एमएसपी पर कानूनी गारंटी मिली ना किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस लिए गए और ना ही किसी भी समस्या निदान हेतु किसान संगठनों को लेकर कोई कमेटी बनाई गई बिहार के अंदर अभी तक किसानों के बदहाली चरम पर है फलस्वरुप अन्य राज्यों की तुलना में पालन सबसे ज्यादा बिहार में है गांव खंडहर में तब्दील है सरकारी मंडी बंद कर दिया गया है फैक्स द्वारा खरीदारी कागजी बनकर रह गई है बिहार में किसानों की खुशहाली के लिए किसानों को सभी तरह के कर्ज की माफी कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली तथा किसानों के दाखिल खारिज रसीद कटवाने एवं जमीन परिवारजन तथा शुद्धिकरण के कार्य हेतु सरमेरा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु यह विशाल रैली आयोजित है अतः तमाम किसान भाइयों से अनुरोध है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर किसान के तमाम मांगों की पूर्ति के लिए साथ-साथ सरमेरा प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर हासिल करें।

See also  घर के बाहर लगी बाइक हुई चोरी

Leave a Comment