भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित संगठन मजबूती को लेकर हुई चर्चा

मनीष कुमार/ कटिहार।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की बैठक सीआईटीएम कॉलेज गर्ल्स स्कूल रोड के प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० शशि शेखर झा बैठक में शामिल हुए, बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी के द्वारा किया गया

बैठक में कटिहार जिला के व्यापारियों से संबंधित समस्याओं का समाधान कैसे हो इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को किस रूप से पूरे जिला में धारदार बनाया जाए ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को इसमें कैसे सम्मिलित किया जाए इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया।  बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० शशि शेखर झा ने बैठक को संबोधित करते हुए जल्द से जल्द संगठन का विस्तार करते हुए संगठन मजबूती को लेकर कई बात कही

व्यापार प्रकोष्ठ कार्यसमिति की बैठक में जिला सहसंयोजक डॉ अमित झा, रविंद्र जयसवाल , श्री राम अग्रवाल एवं जिला मीडिया प्रभारी ललित चौधरी एवं  नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रमोद कुमार शाह, एवं मुकेश शर्मा एवं डंडखोरा मंडल के संयोजक चंदन कुमार साह के साथ – साथ नगर महामंत्री शंभू शरण सिंह, गंगाराम चंद्रवंशी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी कार्यकर्ता गण मौजूद थे l

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *