निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक

बिहार शरीफ के चोरा बगीचा स्थित निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से नालंदा जिला अध्यक्ष एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से दिवाकर यादव को अध्यक्ष विजय यादव को उपाध्यक्ष एवं लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। वह चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष दिवाकर यादव ने कहा कि जितने भी हमारे ट्रक एवं ट्रैक्टर के साथी हैं वह नियमों को पालन करते हुए ओवरलोड वाहन न चलाएं और एक दूसरे का सहयोग भी करे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र इलाकों में जितने भी चालक ओवरलोड वाहन चला रहे हैं सभी वाहन चालक अंडर लोड वाहन चलाएं।

इससे ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक की जो समस्या है वह समस्या भी दूर रहेगी। आए दिनों जो पुलिस के द्वारा ओवरलोड के नाम पर वाहन चालकों को परेशान किया जाता है। इन समस्याओं को लेकर भी एसोसिएशन के द्वारा बैठक किया जाएगा। वाहन चालको से अनुरोध किया गया कि आप सभी अपने वाहन से जुड़े सभी प्रकार के कागजातों को भी मजबूत रखें ताकि पकड़े जाने पर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। वही इस चुनाव के पूर्व एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें नालंदा जिले के लगभग प्रखंडों के ट्रक एवं ट्रैक्टर चालकों ने इस बैठक में शिरकत करके अपनी अपनी समस्याओं को बताने का भी काम किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *