मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गई।

गिरियक प्रखंड के ठाकुर बीघा में मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक के लिए दिनांक 16 अक्टूबर रविवार 2022 को सफल बनाने के लिए बैठक की गई यह कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होगी इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि फुले अंबेडकर शिक्षण संस्थान व एजुकेशन फॉर चेंज की ओर से पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल पटना में 10वीं 12वीं व स्नातक उत्तीर्ण 4 मेधावी बच्चों को के लिए 10000 स्कॉलरशिप पुरस्कृत किए जाएंगे।

कक्षा 10th 11th 12th कक्षा के लिए समय (9:00 सुबह से शाम 6:00 बजे तक) तथा स्नातक स्नातकोत्तर( दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक) आमंत्रित। अनेक राज्यों के उपकुलपति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा मार्गदर्शन जेईई एईईटी यूपीएससी बीपीएससी ज्यूडेे ज्यूडेसियरी पत्रकारिता बैंकिंग रेलवे व अन्य की तैयारी हेतु मार्गदर्शन एनसीईआरटी के पुस्तक पर 50% एवं अन्य पुस्तकों पर 80% की छूट पर पुस्तकों का वितरण किया जाएगा छात्र छात्राओं के माता-पिता का उपस्थित होना अनिवार्य है।

नाश्ता व दिन का भोजन निशुल्क। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा आरंभ है एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 16 अक्टूबर सुबह 7:00 बजे आयोजन स्थल पर संपर्क करें। छात्र-छात्राओं को अंक प्रमाण पत्र आई कार्ड जाति प्रमाण तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है। इस मौके पर सुरेश दास अमर कुमार पवन यादव रीता देवी देवंती देवी रिंकू देवी साबू देवी शांति देवी बच्ची देवी सुमित्रा देवी संगीता देवी मुन्ना देवी जयंती देवी रेखा देवी श्री चौधरी जितेंद्र चौधरी बिलाल चौधरी नीतीश कुमार शंकर चौधरी भजन चौधरी मनोज चौधरी बालेश्वर चौधरी अमर कुमार मिगन मांझी आदि उपस्थित थे।

See also  बिहार: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहनिया में 4 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार

Leave a Comment