हिलसा में बाल संरक्षण के मुद्दों पर प्रखंड परिसर में बैठक का हुआ आयोजन

हिलसा, नालंदा: हिलसा प्रखंड के परिसर में स्थित ट्रायसेम भवन में बाल संरक्षण के मुद्दों पर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं बाल विवाह-दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रीता एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई.

बैठक का संचालन सेव द चिल्ड्रन से जिला समन्वयक रवि कुमार एवं प्रखंड समन्वयक जगत भूषण नंदन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला समन्वयक द्वारा बच्चों से संबंधित कुछ आंकड़े पेश करते हुए समिति एवं टास्क फोर्स के उद्देश्य, संरचना, कार्य तथा प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. उनके द्वारा ऐसे समितियों की नियमित बैठक के लिए अपील किया गया

ताकि समुदाय स्तर पर एक स्वस्थ परिचर्चा का माहौल बने जिससे कि सामूहिक भागीदारी से बच्चों को बाल श्रम/बाल विवाह जैसी बुराइयों से बचाते हुए उनको शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि का लाभ दिलाया जा सके. उनके द्वारा ग्राम सभा/वार्ड सभा मे बच्चों को मुद्दे जोड़ने के अलावा जनभागीदारी से व्यवहार परिवर्तन कर सामाजिक बदलाव लाने की बात कही गई.

मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बाल विवाह/बाल श्रम जैसे सामाजिक कुरीतियों से होने वाले खतरों के बारे मे बताया गया साथ ही अपने विभाग आईसीडीएस की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी. बैठक में उपस्थित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा समुदाय स्तर पर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश पहुंचाने की बात कही. उनके अभिभाषण में यह कहा गया

की सामाजिक बदलाव तभी संभव है जब सभी लोग मिलकर एक साथ आगे आएंगे और जन-जन तक संदेश पहुंचे क्युकी सिर्फ डंडे की चोट पर बिना जनसहयोग के कानून का अनुपालन करना संभव नहीं है. प्रमुख द्वारा बैठक को नियमित करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. अंत में अपनी बातों को रखते हुए प्रखंड समन्वयक द्वारा ग्राम सभा जैसे व्यवस्थाओं के अंतर्गत बच्चों के मुद्दों को जोड़ने की बात कहते हुए धन्यवाद ज्ञापन करके बैठक का समापन किया गया.

See also  48वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिशिया के परिसर में कालाजार से बचाव हेतु किया गया दवा का छिड़काव

Leave a Comment