राष्ट्रीय राजपूत महासभा के कोर कमेटी की एक विशेष बैठक

राष्ट्रीय राजपूत महासभा के कोर कमेटी की एक विशेष बैठक स्थानीय कार्यालय उदंतपुरी बिहार शरीफ में सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में नुरसराय प्रखंड के पपरनौसा पंचायत भवन निर्माण श्मशान भूमि पर किये जाने पर कड़ा विरोध एवं रोष व्यक्त किए।

राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने जिलाधिकारी नालन्दा से अविलंब रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने ने कहा कि विगत 6 सितंबर को ही पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी नालन्दा को एक आवेदन देकर पपरनौसा पंचायत भवन का निर्माण श्मशान भूमि खाता संख्या -125, प्लौट नम्बर -12 एवं थाना संख्या-84 में किये जाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया था।
परन्तु अभी तक प्रशासन के मौन रहने से तनाव चरम सीमा पर व्याप्त है।

ग्रामीणों ने आवेदन देकर पपरनौसा पंचायत के सबसे बड़े गांव सकरौढ़ा में पंचायत भवन हेतु प्रयाप्त सरकारी जमीन उपलब्ध की जानकारी भी दी है।

राष्ट्रीय राजपूत महासभा ने सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में श्मशान भूमि पर पंचायत भवन निर्माण करने के जगह सकरौढ़ा गांव के सरकारी जमीन पर करवाने की मांग किया है।

इस अवसर पर संतोष सिंह अधिवक्ता, निरंजन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह अधिवक्ता,विनय कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *