राजगीर में 22 से 24 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-लोक जनशक्ति पार्टी(आर) पूरे बिहार में अपनी साख को मजबूत करने के उद्देश्य से और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में आगामी 22 से 24 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा बिहार शरीफ से बाबा मणिराम अखाड़े के पास एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केंद्र मुकुट ने की।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश से चलकर आए लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे बिहार के प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समेत कई लोजपा नेता शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण शिविर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी लगातार बैठक कर मंथन कर रही है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में आए हुए सभी लोजपा कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ कई राजनीतिक सामाजिक समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।

राजनीतिक शिविर में कई वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक भी शिरकत करेंगे। जिसकी नामों की चर्चा लोक जनशक्ति पार्टी आने वाले समय में बैठक के दौरान करेगी। सामाजिक आर्थिक कृषि नीति विदेश नीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी और जो आज का वर्तमान राजनीतिक परिवेश है उसके ऊपर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट पूर्व विधायक सतीश प्रसाद के अलावे लोजपा नेता रजनीश कुमार सिंह रवि अजगर पुरुषोत्तम कुमार श्रवण पासवान पूर्व प्रत्याशी अरुण बिंद समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *