Adani और Ambani ग्रुप Bihar में खोलेगी फैक्ट्री – इन्वेस्टर्स मीट में हुआ खुलासा…


डेस्क : पटना में आयोजित निवेशक मिलन में मुजफ्फरपुर का बियाडा उनकी पसंद बना। इस समारोह में अंबानी एवं अडानी समूह के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। दोनों समूह यहां उद्योग लगाने के लिए पहले से ही सकारात्मक रुख अपना चुके हैं। बियाडा के उपमहाप्रबंधक रविरंजन प्रसाद ने बताया कि पटना में इंवेस्टर्स मीट में बियाडा की तरफ से मोतीपुर व बेला की जमीन का लोकेशन भी दिखाया गया।

कई निवेशकों ने इसे पसंद किया। उन्होंने बताया कि कई अन्य कंपनियां जिले में निवेश को आगे ले जाने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया गया कि बेला में प्लग एंड प्ले के लिए 65 एकड तथा मोतीपुर बरियारपुर में एकड़ जमीन है। मोतीपुर में रेलवे जंक्शन, फोरलेन तथा यहां से नजदीक दरभंगा एयरपोर्ट भी है। इसलिए यह लोकेशन बेहतर है।

फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की हैं तैयारी :

फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की हैं तैयारी : उन्होंने यह बताया कि 2 माह पहले अंबानी व अडानी कंपनी के कंसलटेंट बियाडा परिसर में जमीन देखकर गये हैं। दोनों कंपनी यहां पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाएगी। इसके साथ 5 और निवेशकों ने जमीन के लिए आवेदन कर दिए हैं। अभी बेला में 75 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। अंबानी और आडानी समूह ने कुल 60-60 एकड़ जमीन की मांग की है। मोतीपुर में फोरलेन होने के कारण समूह को यहां की जमीन काफी रास आ रही है।

बियाडा की 2 जगह है जमीन :

बियाडा की 2 जगह है जमीन : बियाडा के पास 2 जगह पर अपनी जमीन है। बेला फेज वन में कुल 172 एकड़ व फेज दो में कुल 206 एकड़ जमीन है। मोतीपुर में नया क्षेत्र विकसित हो रहा है। यहां पर 700 एकड़ जमीन बियाडा ने अधिग्रहित किया है। 143 एकड़ जमीन फूड प्रोसेसिंग के लिए भी चिह्नित है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *