बढ़ते अपराध पर रोक लगाए प्रशासन।-रामदेव चौधरी

नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड के पपरनौसा गांव का बहुजन सेना के 3 सदस्य टीम ने दौरा किया जहां विगत 24 अक्टूबर को सामंतवादियों द्वारा दर्जनों महादलित लोगों के साथ मारपीट किया गया था।
बहुजन सेना के 3 सदस्य टीम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी एवं नालंदा जिला सचिव महेंद्र प्रसाद शामिल थे।
इस अवसर पर बहुजन सेना के सदस्यों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिवाली की रात में गांव के सामंतवादियों द्वारा महादलित टोला पर हमला कर दर्जनों लोगों को घायल कर दिया गया है जिसमें लक्ष्या देवी, कमलेश मांझी एवं शोषम देवी का हालत काफी गंभीर है और वे तीनों जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं।
टीम के सदस्यों ने कहा कि हमलोग नालंदा पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित दण्ड दिलाने का काम किया जाय और अगर पुलिस प्रशासन इस घटना में त्वरित करवाई नहीं किया तो बहुजन सेना इसके लिए आंदोलन करेगी क्योंकि देखा जा रहा है कि दिन प्रतिदिन सामंतवादियों का जुल्म-अत्याचार हम बहुजनों पर बढ़ता ही जा रहा है और ये मनुवादी/सामंतवादी लोग हम बहुजनों को गाजर मूली की भांति मारने काटने पर आतुर रहते हैं।। इस अवसर पर गांव के दर्जनों लोग महिला पुरुष उपस्थित थे।
बहुजन सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि एक तरफ भारत में छठ पर्व मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ कल गुजरात के मोरबी के मच्छु नदी पर बने केवल पुल टूट जाने के कारण इस हादसे में मारे गए उन तमाम लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दुख प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि आगे इस तरह की घटनाएं देश में न घटे।

See also  न्यूज नालंदा – फूलमाला पहनाकर नये कर्मियों का किया स्वागत …

Leave a Comment