पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
रविवार को बी.एन सी काॅलेज, धमदाहा परिसर में सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय प्राचार्य संघ, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पूर्णियाँ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ए.एम डिग्री काॅलेज, अररिया के प्राचार्य मो. रकीब अहमद ने की। इस बैठक में विश्वविद्यालय क्षेत्राधीन सम्बद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत होते हुए संघ के पुनर्गठन का कार्य सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से प्रो.रकीब अहमद अध्यक्ष, प्रो.गिरीश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, प्रो.जयप्रकाश मलिक सचिव,प्रो. श्यामानंद कोषाध्यक्ष बनाये गये
पूर्व से खाली पड़े संरक्षक,संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी के पद पर क्रमशः प्रो.अशोक कुमार आलोक, प्रो.अजय कुमार साहा व प्रो.शिवकुमार को नामित किया गया।बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा वर्षों से विभिन्न काॅलेजों की 30%राशि लंबित रखने, नामांकन के लिए सीट वृद्धि एवं सेवा सामंजन में शिथिलता बरतने को लेकर विश्वविद्यालय के रवैये पर क्षोभ प्रकट किया गया। संघ ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु माननीय कुलपति से भेंट-वार्त्ता का निर्णय लिया
बैठक में प्रो.रकीब अहमद, प्रो.गिरीश कुमार सिंह, प्रो.जयप्रकाश मलिक, प्रो.श्यामानंद, प्रो.अशोक कुमार आलोक, प्रो.निरानंद मिश्र, प्रो.शिवकुमार, प्रो.जावेद आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे। बी एन सी काॅलेज के प्राचार्य प्रो.कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का अभिनन्दन किया तथा प्रो.रकीब अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।