पुराने प्रेमी से मन भरने पर नए के साथ मिलकर युवती ने दिया खौफनाक अंजाम

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पुराने प्रेमी से मन भर गया तो नए प्रेमी के साथ मिलकर एक लड़की ने ऐसा खौफनाक साजिश रची की जिसे सुनकर किसी का भी रूह कांप जाएगा। लड़की ने न सिर्फ अपने प्रेमी की हत्या की बल्कि सर धर से अलग कर दिया। साथ ही दोनो हाथ पैर भी काटकर शरीर से अलग कर डाला।के. हाट (मरंगा) थाना अंतर्गत ठहरा में मिले शव के हत्यारे की पहचान हो गई। सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया। टेंपो चालक सह मालिक की निर्मम हत्या कांड मामले में उसकी प्रेमिका गंगामुनि सोरेन पिता -स्वर्गीय लखीराम सोरेन साकिन-चंद्रमणि थाना- रौतारा, उसके नए प्रेमी अंशुल रहमान पिता स्वर्गीय साबिर आलम साकिन- रायबन्ना महेश्वर थाना- रौतारा एवं मोहम्मद अजमल पिता मोहम्मद याकूब साकिन-मजेली वर्तमान साकिन- मठिया थाना- मुफस्सिल रानीपतरा जिला- पूर्णिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दबिया को भी जब्त कर लिया है

घटना के सबन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि मृतक अनिल कुमार साह  द्वारा अपने  टेंपो से मखाना लेकर हरदा बाजार आया था। तब से वह गायब था, जिसके बाद हरदा से धान के खेत से उसका शव बरामद हुआ ।इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए मोबाइल लोकेशन व वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया। जिसके बाद घटना में संलिप्त एक महिला एवं 2 पुरुष को कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र तथा पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया गया। बताया जाता है कि महिला अभियुक्त गंगामुनि सोरेन का प्रेम प्रसंग मृतक के साथ था। जिसके बाद महिला के जीवन मे नए प्रेमी अंशुल रहमान ने एंट्री मारी, जिसके बाद लगातार दोनो को मृतक द्वारा परेशान किया जाता था। फिर सभी ने मिलकर अनिल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया

प्रेमिका गंगामुनि द्वारा मृतक अनिल कुमार साह को फोन कर घटना के दिन बातों में उलझा कर घटनास्थल के पास लाई तथा अप्राथमिकी अभियुक्त रहमान मृतक को पीछे से गले में गमछा लपेटकर गला दबाने लगा तथा अजमल उसका पैर पकड़ लिया तथा महिला अभियुक्त मृतक का हाथ दबा कर रखें ताकि वह छटपटाये नहीं। कुछ देर में ही मृतक छटपटाना बंद कर दिया। उसके बाद तीनों अप्राथमिकी अभियुक्त मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए पास के कदम के गाछी के पास ले गए वहां अप्राथमिकी अभियुक्त अंशुल रहमान मृतक का शर्ट निकालकर नीचे बिछा दिया तथा मृतक को उसके कमीज पर लिटा दिया फिर अजमल ने अपने कमर से दबिया निकाला तथा मृतक का गला काट दिया फिर बाया हाथ कोहनी के पास से फिर बाया पैर घुटने के पास से काट दिया

फिर तीनों मिलकर मृतक की लाश को धान के खेत में किनारे में फेंक दिया तथा तीनों ने मिलकर धान के खेत का कादो वाला मिट्टी मृतक अनिल कुमार साह के शरीर पर लगा दिया ताकि कोई पहचान ना सके  अप्राथमिकी अभियुक्त रहमान ने अपने पेंट के पॉकेट से प्लास्टिक का बोरा निकालकर मृतक अनिल कुमार साह के शरीर का मुंडा कटा हुआ बाया हाथ व बयां पैर,मृतक का मोबाइल, मृतक का शर्ट एक खून साफ करके  प्लास्टिक के बोरा में रखा और वहां से निकलकर कोसी नदी की धार में फेंक दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *