न्यूज नालंदा – व्यवसायी की हत्या के बाद सड़क पर लाश रख हंगामा, पत्नी समेत चार को पुलिस उठाई…

परवलपुर थाना क्षेत्र के गौरव नगर मोड़ के पास मंगलवार को बदमाशों ने रॉड-लाठी से पिटाई कर गल्ला व्यवसायी की हत्या कर दी। मृतक बाजार निवासी यदुनंदन साव के 35 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार हैं। आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोग त्वरित कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे। परिजन हत्या का आरोप मृतक की पत्नी संगीता देवी और उसके प्रेमी पर लगा रहे हैं।

न्यूज नालंदा – व्यवसायी की हत्या के बाद सड़क पर लाश रख हंगामा, पत्नी समेत चार को पुलिस उठाई…

मृतक के भाई सुजीत कुमार ने आरोपों में बताया कि उनकी भाभी का मिल संचालक के दामाद से दो सालों से अवैध संबंध चल रहा है। छह माह से भाई पत्नी से अलग रह रहे थे। महिला की नजर भाई की संपत्ति पर थी। दोपहर में भाभी अचानक अपने प्रेमी व सहयोगियों के साथ दुकान पर आ गई। फिर उनके इशारे पर भाई की रॉड-लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी भाई की मौत विम्स में हो गई। थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मृतक की पत्नी समेत समेत चार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *