AIMIM ने सदस्यता अभियान तेज की बीजेपी कार्यर्ताओं को सदस्यता दिलाई

पूर्णियाँ/ शंभु कुमार

एआईएमआईएम छोड़ सभी विधायक के राजद जॉइन करने के बाद एकबार फिर एआईएमआईएम ने सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है।

अमौर विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के नेतृत्व में पार्टी ने  खारी महीनगांव पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया।  इस मौके पर भाजपा के पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम की सदस्यता ली।इस मौके पर अमौर विधायक अख्तरुल इमान मौजूद रहे।वही भाजपा पंचायत अध्यक्ष नारायण यादव ने बताया कि पहले मैं भाजपा में था लेकिन मैं इस पार्टी की विचारधारा से काफी प्रभावित हुआ और विधायक जी के स्वाभाव के कारण मैं पार्टी से जुड़ रहा हूँ।  मुझे खुशी हो रही है यह पार्टी सभी लोगों की पार्टी है।

 पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पैक्स अध्यक्ष पूर्व सरपंच एबादुर रहमान, अफाक आलम, नारायण यादव, संजय यादव, सोपेन शर्मा , सुखदेव शर्मा, मो ऐनुल,भोला यादव, सद्दाम हुसैन हैदर आलम ,परवेज आलम, समय दर्जनों लोगों ने सदस्यता ली। इस मौके पर विधायक से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान द्वारा लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर हम और विधानसभा अध्यक्ष मुकर्रम हुसैन मीर महजुब ,आलम इंजीनियर परवेज आलम, आजम रब्बानी,फरहान यजदानी,ख्वाजा हरमुज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *