Airtel मचाया बवाल – महज ₹649 में 184 देशों में बिना फ्री Data और Calling..

डेस्क : Airtel की तरफ से वर्ल्ड पास रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। यह 181 देशों में Airtel यूजर्स को मुफ्त इंटरनेट और कॉलिंग की भी सुविधा ऑफर करेगा। दरअसल भारत में विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 3 गुने की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि अगले एक वर्ष में दोगुना हो जाएगी। ऐसे में Airtel की ओर से की इंटरनेशनल प्लान पेश किए गए हैं। Airtel के इन प्लान में दुनिया के किसी भी देश में 24X7 कॉल सेंटर सपोर्ट भी मिलेगा। इन प्लान में एक दिन से लेकर सालभर की वैधता भी ऑफर की जाती है। साथ ही अनलिमिटेड डेटा, मुफ्त वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।

क्या हैं Airtel 649 रुपये वाला प्लान

क्या हैं Airtel 649 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। इसमें लोकल और इंडिया में कॉलिंग के लिए 500MB हाई स्पीड डेटा भी ऑफर किया जाता है

क्या हैं Airtel 2999 रुपये वाला प्लान

क्या हैं Airtel 2999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 10 दिनों की वैधता के साथ 10 वॉइस कॉलिंग मिनट के साथ 5GB हाई स्पीड डेटा भी ऑफर किया जाता है।

क्या हैं Airtel 3999 रुपये वाला प्लान

क्या हैं Airtel 3999 रुपये वाला प्लान

See also  30 हजार वाले Inverter को फेल करता है ये Mini Solar Power Generator – TV, AC, पंखा चलेगा आसानी से..

इस प्लान में 30 दिनों की वैधता के साथ 100 वॉइस कॉलिंग मिनट और 12 GB डेटा भी ऑफर किया जाता है।

क्या हैं Airtel 5999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 90 दिनों की वैधता के साथ 900 मिनट वॉइस कॉलिंग और 2 GB डेटा भी ऑफर किया जाता है

Leave a Comment