न्यूज नालंदा – इंद्रदेव को खुश करने के लिए सलेमपुर में किया अखंड कीर्तन ….. –

राज – 7903735887 

बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं। खेती बाड़ी प्रभावित हो रही है। किसान दिन रात फसल को बचाने में लगे हैं। इससे मुक्ति व इंद्रदेव को खुश करने के लिए बिहारशरीफ के सलेमपुर में लोगों ने अखंड कीर्तन किया। इसमें आसपास के दर्जनों मोहल्लों के लोग शामिल हुए।

इसमें सैकड़ों किसानभी शामिल हुए। लोगों ने इंद्र भगवान को खुश करने के लिए 24 घंटे तक लगातार हवन पूजन किया। गांव के ही देवी मंदिर के बाहर लोगों ने पूजा-पाठ किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि अच्छी फसल, आपसी तालमेल और शांति-व्यवस्था बना रहे इसे लेकर हर साल देवी मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है। इस साल कृषि कार्यों के लिए अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। खेतों में धान के बिचड़े और मकई समेत अन्य फसलें मुरझाने लगी है। हवन पूजन कर लोगों ने भगवान इंद्र से अच्छी बारिश करने की प्रार्थना की है।




3

Table of Contents

See also  Nexon को टक्कर देने Toyota ला रही नई दमदार CNG Car – फीचर्स और माइलेज जान Tata को भूल जाएंगे..

Leave a Comment