ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन डॉ•ए•पी•जे •अब्दुल कलाम जी का पुण्यतिथि मनाया

IMG 20220727 WA0128 मधेपुरा/बालमुकुंद

मधेपुरा/बालमुकुंद

आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन कार्यालय मधेपुरा में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ• ए •पी •जे •अब्दुल कलाम जी का पुण्यतिथि मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार राजा ने किया।मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई• मुरारी ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, परमाणु वैज्ञानिक एवं मिसाइलमैन के नाम से प्रसिद्ध जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे

IMG 20220414 WA0064 मधेपुरा/बालमुकुंद

उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम जी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।इंदल यादव व गुड्डू कुमार ने कहा कि कलाम साहब मुख्य रूप से एक वैज्ञानिक और विज्ञान के व्यवस्थापक के रूप में चार दशकों तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) संभाला व भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास के प्रयासों में भी शामिल रहे

IMG 20220402 WA0072 मधेपुरा/बालमुकुंद

इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में ‘मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता है।कार्यक्रम में ओम यदुवंशी,अंकित कुमार, विवेक कुमार, राजा कुमार, पुष्पक कुमार अंकेश कुमार आदि  दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।

See also  एक्‍शन में CM नीतीश, लॉ एंड आर्डर को लेकर कर रहे हाई लेवल मीटिंग

Leave a Comment