आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद :-श्रवण कुमार।

बिहार शरीफ के प्रखंड मुख्यालय में वार्ड नंबर 50 को शुभ निवासी मृतक सिंटू मांझी के आश्रित माता मुन्नी देवी को विजवनपर गांव निवासी मृतक शैलेंद्र यादव के आश्रित पत्नी रेणु देवी को चार चार लाख मघडा गांव निवासी मृतक नीतीश कुमार के आश्रित पिता मुरारी पांडे वार्ड नंबर 29 निवासी मृतक रागिनी कुमारी के आश्रित पिता सोनू कुमार वार्ड नं 44 पहडपुरा निवासी मृतक रघुनंदन प्रसाद की आश्रित पत्नी बच्ची देवी पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत बीस बीस हजार का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए सरकार कृत संकल्पित है हमारे सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी कहते हैं कि राज सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है।

हमारे सरकार को गरीबों की चिंता है तथा गरीबों के विकास के लिए सबसे ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाला बिहार पहला राज्य है। बिहार में न्याय के साथ विकास का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बिहार मॉडल का आज देश दुनिया कई राज्य का अनुशरण कर रहे हैं। बिहार में हुए कार्यों का डंका देश से लेकर प्रदेश तक बज रहा है।उन्होंने मृतक के आश्रितों को ढांढस बनाया सांत्वना दी धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही उन्होंने ने ईश्वर से मृतक आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह उर्फ राजु यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रखंड प्रमुख सुलेखा देवी उपप्रमुख इंदुबाला जगलाल चौधरी जीतन चौहान पं समीति रौशन कुमार सतेन्द्र पासवान धनंजय कु आर्यन राज अमित कुमार अविनाश सिंह आकाश कु काजल मुन्ना पासवान शैलेंद्र कुमार जयन्त शर्मा इंदु चौहान उपेन्द्र दिलवाला दिवाकर कुमार धर्मेन्द्र यादव दिनेश साव अमर चौहान रंजीत चौधरी नीतीश पाण्डेय बंटी यादव आशीष चंद्रवंशी विश्वास सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *