बैसा।शम्भु कुमार राय
पूर्णिया। जिले के बैसा प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष-तारकेश्वर प्रसाद,कोषाध्यक्ष-सोने लाल पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड के सभी डीलर्स 1 अगस्त से 6 अगस्त तक राज्यव्यापी हड़ताल को लेकर अपनी-अपनी जनवितरण दूकान बन्द रखेंगे
प्रखंड डीलर्स अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने कहा है कि अब तक जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं का भरपूर शोषण किया जा रहा है।अपनी मांगो के समर्थन में डीलर्स सदैव आवाज उठाते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगो की अनसुनी की जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना चला रहे सभी विक्रेताओं को 440 रूपये प्रति क्विंटल खाद्यान्न की राशि की स्वीकृति देने
एवं तीस हजार रूपये मानदेय निर्धारित करने, खाद्यान्न पदार्थों में 1 किलो प्रति क्विंटल की हैण्डलिग लौस देने पर सहमति के आधार पर डीलर्स को अविलंब लागू करने, साल 2020 से लंबित मार्जिन मनी भुगतान आदि सहित कई मांग शामिल है।मौके पर प्रखंड के सभी डीलर्स मौजूद थे।