जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनाज उठाव में अनियमितता बरती जाने का आरोप

बिहारशरीफ। नालंदा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनाज उठाव में अनियमितता बरती जाने का आरोप लगाया है। दिये गये पत्र में कहा है कि प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिहारशरीफ द्वारा मिलीभगत कर अनाज का उठाव में अनियमितता बरती जा रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरमेरा जो वर्तमान में बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में है जो कि सरमेरा और बिहारशरीफ की दूरी करीब 40 किलोमीटर है को बिहारशरीफ प्रखंड पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है

जिससे इन्हें अनुश्रवण करने में काफी दिक्कत हो रही है जिसके लिए पूर्व में भी पत्र लिख कर अगल बगल के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार देने की मांग किया था जिस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया जिसके कारण जिला आपूर्ति पदाधिकारी के शह पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा सितंबर 2022 का बिहारशरीफ में अनाज उठाव में काफी भारी अनियमितता बरती गयी है तथा रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया है। एक हीं वार्ड में किसी को उसना चावल तो किसी को अरबा चावल दिया गया। विभागीय तय तिथि समाप्त होने के बाद भी बिहारशरीफ के कई डीलरों को पर्व के समय भी अनाज नहीं दिया गया जो जॉच का विषय है तथा दोनों पदाधिकारियों का कार्य पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है।

See also  12th Installment Of PM Kisan Will Be Transferred Soon

Leave a Comment