Amit Shah ने कहा – नीतीश बाबू.. मैं 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं-अब आप अपने काम गिनाओ

डेस्क : बिहार के पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज देने के वादे की याद भी दिलाई और कहा कि, नीतीश बाबू, मैं अपने किए गये वादों का हिसाब लेकर आया हूं.

‘मैं 1.35 लाख करोड़ रुपये का हिसाब लेकर आया हूं’ : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मुझे पता है कि नीतीश कुमार जी मेरा भाषण सुन रहे होंगे. मैं यहां किए गये वादों का हिसाब लेकर आया हूं. ये कहना चाहूंगा कि नीतीश जी, आप कलम लेकर बैठ जाइये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था. एयरपोर्ट, पर्यटन, पेट्रोलियम और गैस, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल, बिजली आदि क्षेत्रों में भी केंद्र सरकार ने घोषणा से ज्यादा खर्च किया.

‘पैसा अब डायरेक्ट account में आता है’ :

‘पैसा अब डायरेक्ट account में आता है’ : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हर घर में शौचालय पहुंचाने का कार्य किया. कोरोना टीके लगाने के बाद 2 साल तक प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त देने का काम किया. सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के एकाउंट में आता है. घरों में भी बिजली पहुंचाई है. गैस सिलेंडर देने का कार्य किया गया.

चारा घोटाला करने वाले लोगों मंत्रालय मिला :

चारा घोटाला करने वाले लोगों मंत्रालय मिला : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना दिया गया है. नीतीश कुमार CBI को बैन करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये भूल गए कि इन्होंने ही CBI को आवेदन दिया था.पूरे बिहार में जंगलराज है. अब लालू और नीतीश कुमार की जोड़ी एक्सपोज हो चुकी है. ये लोग बिहार को आगे नहीं ले जाने वाले।

See also  फलका प्रशासन द्वारा दिया गया कमला घाट में सरकारी नाव

Leave a Comment