श्री राम जानकी मंदिर बरेटा में घेराबंदी निर्माण में ग्रामीणों द्वारा जताया गया आक्रोश

IMG 20220802 WA0024 फलका /सिटी हलचल संवाददाता

फलका /सिटी हलचल संवाददाता

फलका प्रखंड अंतर्गत सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा गाँव मे योजना एवं विकास विभाग ,कार्यपालक अभियंता ,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ,कार्य प्रमंडल- 1,कटिहार द्वारा प्रखंड अंतर्गत श्री राम जानकी बरेटा मंदिर का घेरा बन्दी निर्माण कार्य(बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना अंतर्गत) बारह लाख इकतीस हजार की प्राक्कलित राशि से निर्माणाधीन है।

IMG 20220727 WA0041 फलका /सिटी हलचल संवाददाता

कार्यो में काफी अनियमितता बरती गई है जिसकी सूचना उपरांत जिला परिषद सदस्य  गायत्री कुमारी मौके पर पहुँची ,उन्होंने बताया कि गिट्टी की घटिया किस्म,न ही भूकंप रोधी स्टेपनी,न योजना बोर्ड। स्थल पर से ही पार्षद के द्वारा सक्यूटिव जे ई से बात कर जाँच करने की मांग की,ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में  44 डिसमिल जमीन है सिर्फ  लगभग 20 डिसमिल जमीन में ही घेराबंदी किया गया है

IMG 20220730 WA0017 फलका /सिटी हलचल संवाददाता

 बाद बांकी जमीन में अतिक्रमण है मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल,पूर्व समिति ब्रह्मदेव मंडल,उपमुखिया सहदेव मंडल,रजनीश मंडल, राजेश कुमारआदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

See also  वर्कशॉप में एडवांस लेवल की बेसिक फोटोग्राफी के बारे में विस्तृत चर्चा

Leave a Comment