अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

कैंडल मार्च निकालकर अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की गई।

बिहारशरीफ के गांव बिजवनपर दिन रविवार संज्ञा 6:00 बजे अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के निवास स्थान उनके घर से कैंडल मार्च करते हुए घटनास्थल पर समाप्त किया गया।एक महीना 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उसके विरोध में कैंडल मार्च किया गया एवं सीबीआई से जांच की मांग की गई।एक महीना 5 दिन पूर्व अंकित कुमार को रात के अंधेरे में उसी के गांव से अपराधियों द्वारा अपहरण कर बहुत ही वेहरमी से ईट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

लाश को साक्ष मिटाने के लिए शरीर के माथे पर एसिड डाल दिया गया था ताकि अंशु कुमार का शरीर जल्द से जल्द सड़ जाए जिसे पहचान में न आवे।मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित कुमार को हाथ पैर टूटा हुआ था और तेज धारदार हथियार से गर्दन को काटा गया था जिसे गर्दन पर कटे का निशान था और बोरी में बांधकर विजवनपर स्थित पावर ग्रिड के पश्चिम गड्ढे में फेक दिया था।

इस कैंडल मार्च में बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव तथा रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जन शिकायत निवारण के सत्येंद्र पासवान भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार चौधरी किसान नेता महेंद्र प्रसाद शामिल हुए

See also  गिरफ्तारी : शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार 

इस मौके पर इन लोगों ने कहा कि अंकित कुमार के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो लापरवाही बरतने वाले दीपनगर थाना प्रभारी को निलंबित करने मृतक के हत्यारे को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चलाकर फांसी दिलाने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 10000000 (एक करोड)रुपैया मुआवजा मिले।

सरकार द्वारा जो भी सहायता का प्रावधान है वो सहायता मिलनी चाहिए अंत में इन लोगों ने एक स्वर से बोले कि अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे इस कैंडल मार्च में विनोद कुमार मंटू चौधरी जवाहर चौधरी मंती देवी रूमा देवी बबीता देवी प्रंंशिला देवी सरोज देवी काली देवी कुंती देवी संगीता देवी उषा देवी रंजू देवी मंजू देवी लाल यादव निरंजन यादव कंकू यादव रंजीत सिंह रामप्रवेश चौधरी नंदलाल चौधरी कृष्ण चौधरी रविंदर चौधरी राकेश चौधरी मनोहर चौधरी राजेश मांझी जागो मांझी सुभाष मांझी रंजीत मांझी आदि सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए।

Leave a Comment