भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

स्थानीय भैसासुर स्थित बिलियन कान्वेंट के भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन बच्चों के बीच किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन के मुख्य प्रवक्ता नालंदा जिले के सामाजिक ब्रांड एंबेसडर श्री मानव जी के तेज और जोश पूर्ण भाषण से शुरू हुआ। श्री मानव जी ने विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज का एक ऐसा जहर है जो हमारे परिवार समाज और देश को बर्बाद करने पर तुला हुआ है।

उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं के कंधों पर टिकी होती है हमारा भारत संसार का सबसे युवा देश माना जाता है इसलिए हमारा कर्तव्य भी होता है कि हम अपने युवकों को सही रास्ता सही मार्गदर्शन दिखलाएं। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है।

देश का युवा वर्ग को जिंदगी के हर पहलू को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशा का सेवन करना अपना सामाजिक शान समझते हैं। युवा वर्ग शराब गुटखा तंबाकू सिगरेट का नशा कर अपने और अपने परिवार के लिए मौत का फरमान बना लेते हैं। नशे से मानसिक सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। इस कार्यशाला में श्री मानव जी के साथ सिरसा अनुमंडल से आए श्री राज किशोर जी एवं श्री शैलेंद्र जी भी उपस्थित रहे।

भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि आज बच्चे अगर चाहे तो अपने बड़ों का आदर और सम्मान के साथ समझाएं कि नशा करना कितना खतरनाक है इसे पारिवारिक परेशानी तो होती है साथ ही साथ आर्थिक स्थिति ऐसी बन जाती है कि लोग अपने परिवार को ही गिरवी में रखकर नशा करने लगते हैं।

See also  बाल दिवस पर चाइल्ड लाइन द्वारा चलाया गया दोस्ती अभियान

इसलिए आज के बच्चे जो नौनिहाल हैं उन्हें सही शिक्षा सही मार्गदर्शन तथा सही संस्कार मिलता रहे तो कोई भी समाज का बच्चा युवा या बड़े बुजुर्ग नशा नहीं करेंगे। इस नशे के चलते कितने लोगों का मुंह का कैंसर लीवर का कैंसर तथा फेफड़े का कैंसर से अपनी मौत को बुलावा देते हैं।

भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

इसलिए इस सामाजिक कुरीति को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए श्री मानव जी ने बच्चों एवं उपस्थित शिक्षक गणों को शपथ दिलाई की हम नशा नहीं करेंगे नहीं परिवार और समाज में नशा किसी को करने देंगे हम समाज को खुशहाल बनाएंगे तथा स्वस्थ परिवार समाज तथा एक स्वस्थ नया बिहार एवं भारत बनाएंगे। इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक श्री रंजय कुमार सिंह श्री आनंद कुमार श्री विजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित होकर इस कार्यशाला को संपादित किया।

Leave a Comment