न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला पैला पोखर के समीप अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में  शिफ्ट हो गया है । मंगला स्थान भारत गैस गोदाम के समीप क्लिनिक का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नवजात व किशोरों का यहां बेहतर इलाज किया जायेगा | संचालक द्वारा इसका समुचित व्यवस्था की गयी है | मौके पर संचालक  डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद इच्छा हुआ कि अपने गांव समाज के लोगों की सेवा करूं । इसी के उद्देश्य इस क्लिनिक की शुरुआत की गई है । यहां नवजात से लेकर किशोर तक के किशोर के सभी प्रकार के वैक्सीनेशन की सुविधा सुविधा उपलब्ध है। बच्चों को सभी प्रकार के वैक्सीनेशन का डोज लेने के बाद वे रोग मुक्त रहते हैं । यहां बेहतर सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मशीनों पीकू और नीकू वार्ड की व्यवस्था की गयी है । इस मौके पर पूर्व विधायक रवि ज्योति , डॉ श्याम बिहारी, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार , डॉ विश्वनाथ प्रसाद, रवि कुमार, गौरव कुमार,संजय कुमार के अलावे कई मौजूद थे |

न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

See also  चावल कालाबाजारी मामले में हुई जांच ,विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई तय

Leave a Comment