न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..

शहर के आईएमए हॉल में रविवार को आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार व जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने दीप जलाकर किया।
समारोह की अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स व संचालन आशुतोष कुमार व अविनाश गिरी ने किया। मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..

चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक

समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।

पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।

पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।

विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *