डेस्क : अभी तक आप एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल रहे हैं। लेकिन बदलते जमाने के साथ इसमें भी बदलाव की घोषणा कर दी गई है। दरअसल अब लोग एटीएम मशीन में बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकेंगे। दरअसल एनसीआर कॉरपोरेशन ने UPI प्लेटफॉर्म में बेस फर्स्ट इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन के साथ पूरे भारत में एटीएम मशीनों को अपग्रेड करने की घोषणा किया है।
बिना ATM कार्ड के मशीन से निकलेगा पैसे :
बिना ATM कार्ड के मशीन से निकलेगा पैसे : अब लोग बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के किए एटीएम मशीनों से कैश निकाल सकेंगे। अब एटीएम कार्ड अपने साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होगी। लोग कहीं भी किसी भी समय और किसी भी एटीएम मशीन के माध्यम से कैश निकाल सकेंगे। एटीएम मशीनों में यूपीआई का ऑप्शन दिया जाएगा। जिससे कैश निकासी का विकल्प मिलेगा। आप एटीएम मशीन में गूगलपे, फोनपे, अमेजनपे, पेटीएम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकेंगे।
ये है पैसे निकालने का तरीका :
ये है पैसे निकालने का तरीका : एटीएम मशीन में जा कर आप कैश विदड्रॉल ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई विकल्प को चुने इसके बाद आपको एटीएम मशीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। इसके बाद आप अपने फोन का कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन ओपन करें और क्यूआर कोड को स्कैन करें। अब क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आपको अमाउंट डालना होगा। इस तरह आप आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।