Author: Biharadmin

  • राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे।

    जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे। इस दौरान जाप नेता राजू दानवीर ने हिलसा विधानसभा अंतर्गत थरथरी प्रखंड के छरियरी गांव में अपने पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सुदर्शन के घर जाकर उनके पिता के श्राद्धक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नवादा और नालंदा जिले के राजगीर में हुए घटना को लेकर कहा की नवादा की घटना ने बिहार की सरकार की बंद आंखों को खोलने का काम किया है।

    इस घटना में जिनको भी नामजद किया गया है उसके ऊपर प्रशासन कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है जैसे बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों और छात्रों को देंर रही है। ठीक उसी तरह बिहार के अंदर जितने भी छोटे तबके के व्यापारी हैं उसके लिए सरकार व्यापारिक क्रेडिट कार्ड खोलने का काम करें। उन्होंने राजगीर में वनकर्मी की हत्या पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में वनकर्मी की हत्या कहीं ना कहीं जा दर्शाता है कि राजगीर की सुरक्षा में सेंध हमारी हो रही है,

    क्योंकि पर्यटक स्थल होने के नाते यहां दर्जनों देश के पर्यटक घूमने के उद्देश्य आते हैं ऐसी घटनाओं से कहीं ना कहीं लोगों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि राजगीर में जब एक वन विभाग के अधिकारी की इस तरह से निर्मम हत्या हो जाती है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें। वही जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा शराबबंदी के ऊपर दिए गए व्यान को लेकर जाप नेता राजू दानवीर ने कहा कि पूरा बिहार जानता है बिहार में शराबबंदी पुरी तरह से फेल है। बिहार में एक बच्चा भी यह बताने का काम करेगा कि शराब कहां बिकता है इतना ही नहीं पुलिस को भी इस बात की जानकारी है बिहार में शराब मिलता कहां है। बावजूद सरकार पूर्ण शराबबंदी का राग अलापति रहती है।

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक

    शेखपुरा के हुसैनाबाद रोड से संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक कर पैदल मार्च करते हुए दुर्गा स्थान पर समाप्त किया। सुरेश प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता की एवं पैदल मार्च का नेतृत्व किया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में उपस्थित होकर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आवाहन किए। किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो।

    किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए ।गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए।

    इस मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद शाहनवाज रामदेव चौधरी राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद परमेश्वर प्रसाद उमराव परसाद निर्मल सुरेंद्र प्रसाद यादव चंद्रशेखर प्रसाद यादव वशिष्ट जाधव गोरेलाल पासवान रामबली चौहान बृजनंदन प्रसाद महेश प्रसाद यादव रामजतन चौहान मोहन प्रसाद शैलेंद्र यादव राम अशीष महतो दशरथ महतो नरेश प्रसाद अरविंद बाबू धर्मेंद्र यादव भुनेश्वर प्रसाद सुभाष कुमार अनूप कुमार चंद्र भूषण प्रसाद यशवंत कुमार छोटे पासवान सुरेंद्र प्रसाद चंद्र भूषण पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

  • महज 15 हजार में खरीदें Hero Splendor Plus – यहां मिल रही धांसू डील..


    डेस्क : दो पहिया सेक्टर के बाइक सेगमेंट में कई ऐसी बाइक हैं जो पिछले कई सालों से बाजारों में अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। इन पॉपुलर बाइकों में से एक है Hero Splendor Plus जिसे युवाओं के बीच खासा पसंद भी किया जाता है।

    Hero Splendor Plus एक स्टाइलिश माइलेज वाली बाइक है जिसकी कीमत 71,176 रुपये से शुरू होकर 75,446 रुपये तक जाती है। मगर यहां आप उन ऑफर्स के बारे में जानेंगे जिसमें ये बाइक आपको आधे से भी बहुत कम कीमत में मिल सकती है।

    यहां हम Hero Splendor Plus के सेकेंड हैंड मॉडल की बात कर रहे हैं जिस पर मिलने वाले ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है। इसलिए सेकेंड हैंड बाइक को खरीदते समय बाइक की कंडीशन के अलावा उसके पेपर्स की जांच भी अच्छी तरीके से कर लें ताकि आपको बाद में नुकसान न उठाना पड़े।

    सेकेंड हैंड Hero Splendor Plus पर मिलने वाला पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है। यहां Hero Splendor Plus का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 15,0000 रुपये रखी गयी है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान या लोन नहीं मिलेगा।

    Hero Splendor Plus के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाला दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर मौजूद है जहां स्प्लेंडर का 2013 वाला मॉडल लिस्ट है। यहां इस बाइक की कीमत 17,500 रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने पर कोई प्लान या ऑफर सेलर की तरफ से नहीं दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • खाद माफिया आलोक भगत के यहां छापेमारी भारी मात्रा में उर्वरक बीज बरामद

    रुपौली/ विकास कुमार झा

    विगत कई वर्षों से कृषि विभाग की आंखों में धूल झोंकने वाले उर्वरक माफिया आलोक भगत आखिर कृषि विभाग के हत्थे चढ़ ही गया, आलोक भगत के दुकान से 87 बोड़ी उर्वरक, 136 पैकेट मक्के बीज सहित 193 फेराडोल की पैकेट मिली है। बताया जाता है उर्वरक माफिया आलोक भगत के बारे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुपौली राघव प्रसाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, आलोक भगत अपने घर में बनाएं गोदाम सहित बासा पर उर्वरक का स्टोक किया हुआ है, जिसके बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद के नेतृत्व में नोडल कृषि समन्वयक अजय कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सहलाकर कृत्यानंद मंडल सहित अकबरपुर ओपी पुलिस के मदद से छापेमारी की गई, 

    जिसमें उर्वरक माफिया आलोक भगत के बासा सहित घर से नागार्जुना का नीम कोटेड यूरिया 39 बोड़ी इफको डीएपी 3 बोड़ी, आईपीएल एमओपी 43 बोड़ी, मक्के का बीज 96 पैकेट श्रीकर का 40 पैकेट पायोनियर का बीज जप्त किया गया है।सभी उर्वरक एवं बीज की जप्ती सूची बनाकर पास के अधिकृत उर्वरक विक्रेता आर्यन खाद्य बीज भंडार भिखना को सौंप‌ दिया गया है। वहीं आपको यह भी बताते चलें जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद टीम के साथ छापेमारी के लिए गए तो उर्वरक माफिया आलोक भगत की पत्नी के द्वारा अधिकृत विक्रेता होने की बात कही जाने लगी जिसको सुनकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ साथ टीम के सभी सदस्य भौंचक रह गए, टीम के द्वारा पौस मशीन की मांग गई जो उर्वरक माफिया आलोक भगत की पत्नी के द्वारा बताया गया बंद है, जिसके बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद को समझने में देर नहीं लगी यह माफिया है, जिसके बाद वह एक एक कर सभी उर्वरक ,बीज कीटनाशक का बिल मांग दिए जिसका जवाब उर्वरक माफिया आलोक भगत के पत्नी के पास नहीं था,

     जिसके बाद टीम के कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर सभी चीजों को जप्त लिया गया। आपको बताते चलें उर्वरक माफिया आलोक भगत के यहां लगातार कृषि विभाग के पदाधिकारियों का छापा पड़ता जिसके कारण उर्वरक माफिया आलोक भगत को नक़ली उर्वरक का धंधा करने में परेशानी होती थी, जिसके बाद उर्वरक माफिया आलोक भगत ने कृषि विभाग के आंखों में धूल झोंकने के नियत से आर्यन ट्रेडर्स बाकी के नाम से उर्वरक सहित बीज बैचेन का लाइसेंस बनावा लिया गया। लेकिन कहावत है चोर चोरी से जाए लेकिन हैरा फैरी से ना जाएं उसी कहावत को चरितार्थ कर रहे थे उर्वरक माफिया आलोक भगत, उर्वरक माफिया आलोक भगत का सरगना पूर्णिया जिले के आस-पास के लगभग तीन जिलों में फैलीं हुई है। उर्वरक माफिया आलोक भगत के द्वारा रुपौली प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र से सटे ज़िले मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार के इलाके में नक़ली उर्वरक का सप्लाई की जाती है, इनके बारे में एक बात जो खुलकर सामने आ रही है 

    वह कही ना कही इस इलाके के पुलिस रात्रि गश्ती पर भी सावलिया निशान खड़ी कर रही है। उर्वरक माफिया आलोक भगत के द्वारा रात के अंधेरे में में नक़ल उर्वरक का सप्लाई की जाती है। उर्वरक माफिया आलोक भगत के बारे में बताया जाता है यह भागलपुर जिले के नवगछिया से नक़ली उर्वरक उठाकर रुपौली प्रखंड,भवानीपुर प्रखंड के अलग-अलग इलाकों सहित कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक़ली उर्वरक सहित मक्के का बीज सप्लाई करता है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया उर्वरक माफिया आलोक भगत के यहां जो उर्वरक, मक्के की बीज, कीटनाशक पकड़ाई है उसे जप्त कर लिया गया है, निकटतम अधिकृत विक्रेता को सौंप दी गई है, काग़ज़ी प्रक्रिया पूरी कर आलोक भगत के ऊपर उर्वरक कालाबाजारी सहित नक़ली खाद्य बीज, भंडार का पहचान छुपाने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत अकबरपुर ओपी में मामला दर्ज करवाया जाएगा एवं आलोक भगत की लाईसेंस को भी विभाग से निलंबित करने की अनुशंसा की जाएगी।

  • अब Electric Scooter में लगा सकते हैं Sim Card, जानें – कैसे करेगा काम ?


    डेस्क : इन दिनों ऑटो मोबाइल कंपनियों का पूरा ध्यान E व्हीकल की तरफ है और एक के बाद एक E कार व E स्कूटर देश में लॉन्च हो रहे हैं. हाल ही में बाउंस कंपनी ने इंफिनिटी E1 को लॉन्च किया था. डिलीवरी होने के बाद से ही लोग Ola स्कूटर से इसकी तुलना कर रहे हैं.

    केंद्र और राज्य सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी भी देती है. इसके अलावा इंफिनिटी कंपनी के इस स्कूटर को खरीदने पर आप बैटरी खर्च को भी बचा सकते हैं.यह स्कूटर बजट व्हीकल में काउंट किया जाता है. इसकी बैटरी काफी ज्यादा दमदार है. सिम कार्ड की वजह से लोग बैटरी को लेकर खूब चर्चाएं भी कर रहे हैं.

    मात्र इतने रुपए में खरीदें बाउंस इंफिनिटी E1:

    मात्र इतने रुपए में खरीदें बाउंस इंफिनिटी E1: बाउंस इंफिनिटी E1 की कीमत 70 हजार रुपये से भी कम है. दरअसल इसे बगैर बैटरी के भी आप खरीद सकते हैं. बैटरी के साथ इसकी कीमत कुल 88,100 रुपये है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चार्ज करने के लिए स्कूटर को चार्जिंग पॉइंट के पास ले जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. स्वैपेबल बैटरी होने की वजह से इसे कहीं भी ले जाकर चार्ज भी कर सकते हैं. 4 से 5 घंटे में यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज भी हो जाती. इसके अलावा यह फुल चार्ज होने में मात्र 2 यूनिटी बैटरी कंज्यूम करती है.

    [rule_21]

  • अव बिहारशरीफ जंक्शन पर होगा 5 प्लेटफॉर्म

    बिहारशरीफ जंक्शन पर 5 प्लेटफॉर्म होगा।फिलहाल दो ही प्लेटफार्म है।इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी।यात्रियों को स्टेशन पर आने के लिए दोनों तरफ से पाथ वे बनाया जा रहा है। फिलहाल दो प्लेटफॉर्म पर ही गाड़ियों का ठहराव हो रहा है।एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए मेन गेट के पास से ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।जंक्शन की दीवारों पर राजगीर,नालंदा, पावापुरी के दर्शनीय स्थलों की पेंटिंग उकेरी जाएगी। समृद्ध संस्कृति और एक शानदार इतिहास रखने वाला प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय व अन्य ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित करेगी। जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

    स्टेशनों पर यात्रियों को विभिन्न स्टेशनों और पर्यटक स्थलों की दूरी साफ-साफ लिखा दिखेगा। इससे दूर से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी। डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर बिहारशरीफ महत्वपूर्ण स्टेशन है।जिले के कई सारे पर्यटन व धार्मिक स्थल इससे जुड़े हैं।यहां सभी हाइटेक सुविधाएं दिसंबर तक शुरू हो जाएगी।बिहारशरीफ से बरबीघा तक 28.815 किलोमीटर रेललाइन बिछाने के साथ ही अन्य निर्माण कार्य किया जाना है।भूमि अधिग्रहण के लिए 126.988 करोड़ रुपए दिए गए हैं,

    जिसमें से महज 18.19 करोड़ रुपये खर्च होने शेष हैं।मिट्टी भराई का काम अंतिम चरण में है। सात बड़े पुल बनाने का काम लगभग पूरा होने वाला है। छोटे 62 पुलों में से 31 में काम चल रहा है।तीन स्थानों पर यार्ड बनाये जाने हैं। बिहारशरीफ में यार्ड निर्माण अंतिम चरण में है।पांच स्टेशन भवनों का निर्माण भी चल रहा है।पांच स्थानों पर 38 लाख रुपये से क्रॉसिंग बनायी जानी है।डीआरएम ने बताया कि बिहारशरीफ़ से बरबीघा नया रेलवे लाइन का निर्माण कराया जा रहा है।

  • नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है।

    एंकर–नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के एन एच 20 के किनारे बाजार समिति के पास की है जहां अज्ञात चोरों ने जनता गैरेज के पीछे से सेंधमारी करके डेढ़ लाख की बैटरी चोरी कर ली। घटना के संबंध में एस एस वैक्सी शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने बताया कि इस शोरूम के पास ही जनता गैराज है जहां ई-रिक्शा और टेंपो का सर्विसिंग होता है। इसी गैरेज के अंदर लगे नई ई-रिक्शा 12 बैटरी चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली।

    बताया जाता है कि इस जनता गैराज के अंदर ई रिक्शा का गोदाम भी है,इसी गैरेज के अंदर लगी 3 ई रिक्शा की अज्ञात चोरों ने 12 बैटरी चुरा लिया। शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने यह भी बताया कि इलाके के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। 1 दिन पूर्व शोरूम के संचालक के द्वारा इन नशेड़ीयो को डांट फटकार लगाई गई थी।

    प्रथम दृष्टया में इस चोरी के पीछे की इन नशेड़ियों की हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जयसवाल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाकों का निरीक्षण भी किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है निश्चित तौर पर चोर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले
    • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग
    • इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

    The post अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल appeared first on Nalanda Darpan.

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन, जहां पूरे स्टेशन का जिम्मा केवल महिलाएं संभालती हैं – देखें तस्वीरें


    डेस्क : हमारा भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, देश में कुल 8338 रेलवे स्टेशन हैं, जहां रोजाना ट्रेन रुकती है। सभी रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से देश के एक ऐसे एकमात्र रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां सिर्फ व सिर्फ महिलाएं काम करती है।

    अपनी तरह का अनोखा स्टेशन होने के चलते इस रेलवे स्टेशन का नाम “Limca Book of World Records” में भी दर्ज किया जा चुका है। हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं, वह मुंबई स्थित माटुंगा रेलवे स्टेशन है, आपको बता दे की यह रेलवे स्टेशन का संचालन पूरी तरह महिलाओ के द्वारा किया जा रहा है, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने हेतु इंडियन रेल की ओर से बड़ा प्रयास किया गया है, माटुंगा में 41 महिला कर्मचारी हैं जो पूरे स्टेशन का परिचालन करती हैं।

    आपको जानकर हैरानी होगी, माटुंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट वितरण से लेकर ट्रेन के परिचालन का सभी काम सिर्फ महिलाएं ही करती हैं, यहां तक की स्टेशन की सफाई का काम भी महिलाओं के हाथ में है, महिला कर्मियों के चलते इस स्टेशन पर विशेष तौर पर महिला यात्री अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं।

    वही यहां काम करने वाली 41 महिला में 17 महिलाओं को ऑपरेशन और कमर्शियल विभाग, 6 रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, 8 टिकट चेकिंग, 2 अनाउंसर, दो सरंक्षण स्टाफ और पांच को अन्य जगह तैनात किया गया है। सबसे खास बात यह है कि यहां की स्टेशन मैनेजर भी एक महिला ही है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व रेलवे संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं पर ही है।

    [rule_21]