Author: Biharadmin

  • अंतर जिला गिरोह के सात लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नालंदा पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी।हाथ में आए अपराधी अपने स्लीपर सेल के साथ बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिसमें मुख्य रूप से रोड होल्डअप,चोरी,डकैती सहित बड़े वाहनों की चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल हैं।इनकी गिरफ्तारी से हाल के दिनों में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में घटी इस तरह की घटनाओं के राज फास होने की संभावना है।

    इनकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नकटपूरा बाईपास के समीप से गुरुवार की देर रात्रि इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर की गई।नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी 7 अपराधियों की गिरफ्तारी एक साथ की गई।टीम को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लीड कर रहे थे।पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,पांच कारतूस,दस एंड्राइड मोबाइल फोन एक बोलेरो गाड़ी 3 वाहनों के फर्जी नंबर प्लेट,ट्रक का मास्टर चाभी एवं नंबर प्लेट को पेंट करने वाला ब्रश बरामद किया गया है।गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के पटना,जहानाबाद,गया व बेगूसराय आदि जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

    शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। ऐसे अपराधी हुजूम में अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है जिस पर त्वरित अनुसंधान किया जा रहा है पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इन अपराधियों के लिए स्लीपर सेल के तौर पर स्थानीय कौन-कौन लोग काम करते हैं। टीम में नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

    इनकी हुई गिरफ्तारी-
    1 पटना जिले के कादिर गंज थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी ललन यादव का पुत्र अवध किशोर सिंह
    2 जहानाबाद जिले के मखदुमपुर ओपी टेहटा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी कामेश्वर केवट का पुत्र नीतीश कुमार 3 जहानाबाद जिले के ओपी डाटा थाना मखदुमपुर क्षेत्र के महुआ गांव निवासी स्वर्गीय गनौरी का पुत्र पिंटू केवट 4 जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मलठी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र दिनेश कुमार,5 नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी स्वर्गीय दयानंद पांडेय का पुत्र रोशन कुमार
    6 गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दरबार गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र प्रवीण यादव
    7 बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी 3 गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना का पुत्र रोशन कुमार।

  • अगले 10 साल में तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा Indian – इकोनॉमी पर व‍ित्‍त मंत्री का ऐलान..


    डेस्क : अमेरिकन वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के लिये भारत एक महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने यह भी कहा कि साझा वैश्विक प्राथमिकताओं को हासिल करने को लेकर अमेरिका G-20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिये बहुत उत्सुक है.

    उन्होंने अमेरिका-भारत व्यापार और निवेश अवसर कार्यक्रम में यह बात कही हैं. इसी कार्यक्रम में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है.

    3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद

    3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद
    व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा क‍ि भारत हाल ही में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आने वाले 10 से 15 साल में इसके शीर्ष 3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद है. भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी मजबूत हैं. अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदर है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार वर्ष 2021 में अबतक के उच्चतम स्तर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

    तात्कालिक चुनौतियां भारत-अमेरिका को करीब ला रहीहैं

    तात्कालिक चुनौतियां भारत-अमेरिका को करीब ला रहीहैं

    भारत की आधिकारिक यात्रा पर आयी, येलेन के अनुसार जैसा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल की शुरुआत में ही कहा था कि भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने कहा, ‘यह आज विशेष रूप से सही भी है. मेरा मानना है कि जो तात्कालिक चुनौतियां हैं, वे भारत और अमेरिका को पहले की तुलना में और करीब ला रही हैं.’

    दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत G-20 की अध्यक्षता संभालने वाला है. येलेन ने कहा, ‘हम G-20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने और साझा वैश्विक प्राथमिकताओं के मामले में आगे बढ़ने को लेकर बेहद उत्सुक हैं.’

    [rule_21]

  • Creta की बोलती बंद करने आ रही Renault Duster, लुक्स और फीचर्स के हो जाएंगे दीवाने, जानें – विस्तार से


    Renault Duster : देश में एसयूवी की ट्रेन शुरुआत करने वाली रेनो डस्टर Renault Duster की नई मॉडल भारतीय बाजार में पेश की जाएगी। इस खबर से कार लवर्स को काफी खुशी मिली। रेनो डस्टर एक ऐसी कार रही है जिसकी फीचर्स और लुक के दीवानों की कमी नहीं है। इस SUV को नए मॉडल में लॉन्च किए जाने के बाद लोगों को और भी कुछ नया देखने को मिल सकता है। यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और एसयूवी 700 जैसी गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी।

    डिजाइन और लुक :

    डिजाइन और लुक : मिली जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में नया डिजाइन और कई नई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस कार को जबरदस्त सब करने में सक्षम होगी। स्कोर इसको सीएमएफपी मॉड्यूलर प्लेटफार्म आधारित विकसित किया गया है इस पर आधारित एसयूवी में सुरक्षा के जबरदस्त गारंटी होती है। इस नई मॉडल के डिजाइन बेहतरीन होने वाली है फ्रंट और रियल लुक्स काफी शानदार होंगे। कुल मिलाकर यह सभी लोगों को काफी आकर्षित करने वाली है।

    Features लुभाएगी मन :

    Features लुभाएगी मन : नहीं रेनो डस्टर किससे बात करें तो लिस्ट काफी लंबी हो सकती है इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के अलावा एप्पल कारप्ले जैसी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। एयर बैग इलेक्ट्रिक स्टेबल कंट्रोलर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं यह एसयूवी लोगों को एक बेहतर विकल्प देगी। पिछले मॉडल से इस मॉडल में कई बैटरी फीचर्स दिए गए हैं। उसके अलावा लुक्स में भी चेंज देखने को मिलेंगे।

    [rule_21]

  • Weather Update : राज्य में ठंड का इंतजार; हालांकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और राज्य में अधिकतम तापमान 30-35 डिग्री (Weather Update) तक पहुंच गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन भर तेज धूप और सुबह ओले पड़ने का कहर बना हुआ है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा।

    मौसम की स्थिति

    (मौसम अपडेट) शुक्रवार (11 तारीख) को उत्तर पूर्वी श्रीलंका और तमिलनाडु के तट के साथ बंगाल की दक्षिण खाड़ी में प्रमुख निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने वाली प्रणाली के शनिवार सुबह (12 तारीख) तक तमिलनाडु और पाद्दुचेरी तटों को पार करने की संभावना है, फिर रविवार (13 तारीख) तक केरल अरब सागर की ओर बढ़ जाएगी। 16 नवंबर तक दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का संकेत है।


    तापमान कहाँ है? (मौसम अद्यतन)

    शुक्रवार (सुबह 11 बजे) के 24 घंटे के दौरान प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान कोष्ठों में दर्ज किया गया. (डिग्री सेल्सियस में):

    पुणे 30.6 (12.8)
    शहर 31 (15.3)
    जलगाँव – (14.6)
    धुले 32 (12)
    कोल्हापुर 31.1 (17.3)
    महाबलेश्वर 24.1(13.6)
    नासिक 29.6 (13.8)
    निफड 32.2 (11.6)
    सांगली 31.9 (17.4)
    सतारा 31 (15.6)
    सोलापुर 32.4 (15.4)
    सांता क्रूज़ 34.8 (21)
    दहानु 32.8 (20.6)
    रत्नागिरी 34.8 (21)
    औरंगाबाद 30.5 (14)
    नांदेड़ 33.2 (17.2)
    उस्मानाबाद 30.5 (13.8)
    परभणी 30.6 (16)
    अकोला 33 (17.2)
    अमरावती 32.6 (15.3)
    बुलदाना 30.4 (18.3)
    ब्रह्मपुरी 32.2 (17.4)
    चंद्रपुर 30.4 (18.3)
    गढ़चिरौली 31.6 (15.8)
    गोंदिया 30.4(16.2)
    नागपुर 31.6 (17)
    वर्धा 31.2(17.4)
    वाशिम – (17.2),
    यवतमाल 31.5 (15.5)।


  • निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारम्भ

    हिलसा ( नालंदा ) शहर के केशव बाज़ार स्थित श्री श्री गौरी दुर्गा शक्ति धाम के कैम्पस में शुक्रवार को निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ किया गया . समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव एवं रानी उषा प्रसाद ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक के तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत ख़ासकर ग़रीब तवके की बेटी- बहुओं एवं युवाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य को लेकर इस तरह का केंद्र अन्य जगहों पर भी संचालित किया जाएगा .

    यह पहल असहाय , ज़रूरतमंद लोगों के लिए सराहनीय और अनुकरणीय है . मौक़े पर प्रोजेक्ट की अध्यक्ष शिखा प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में आँख जाँच, दवा वितरण, सिलाई कताई के अलावे पेंटिंग, मेहंदी, कढ़ाई, योगा , संगीत आदि के निशुल्क प्रशिक्षण का प्रबंध भी धाम के टस्ट्री उषा प्रसाद एवं लायंस क्लब क्लासिक की देख रेख में जाएगा . कई लोग ऐसे हैं जिनके अंदर हुनर तो है लेकिन उन्हें निखारने का अवसर ग़रीबी के कारण नहीं मिल पाता .

    यह सेंटर वैसे लोगों के लिए वरदान साबित होगा . कम्प्यूटर प्रशिक्षिका मधुमिता कुमारी ने भी अपने सम्बोधन में ख़ासकर महिलाओं एवं किशोरियों को जागरुक किया तथा बढ़ चढ़ कर सेंटर के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की . उद्घाटन के मौक़े पर प्रेसिडेंट लायन शिखा प्रसाद के अलावे लायन नेहा प्रसाद, मधुमिता कुमारी, सौरभ कुमार, लायन महेश जालान, लायन प्रदीप खेतान, संजय कुमार वर्मा , कोर्डिनेटर अमिताभ गौतम बाबा, प्रशिक्षिका सुनैना देवी, राजीव कुमार गुप्ता , सुरेंद्र पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .

  • ये शराब बहुत जालीम है नीतीश जी

    ये शराब बड़ी जालिम चीज है,चले थे गांधी बनने और आज वही शराब नीति नीतीश कुमार के गले का फास बन गया है। जी हां, 2020 में सरकार बनने के बाद से अभी तक किसी एक विभाग की सबसे अधिक समीक्षा नीतीश कुमार द्वारा किया गया है तो वह है उत्पाद विभाग और उसी का नतीजा था कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून में संशोधन करते हुए शराब पीकर पकड़े जाने पर 2-5 हजार रुपये के बीच जुर्माना लेकर छोड़ने की बात सामने आयी और जुर्माना नहीं देने पर एक महीने की जेल हो सकती है।

    संशोधन के बावजूद पुलिस जुर्माना लेने के बजाय कोर्ट में भेज देती है इस दौरान शराब पीने वाले को भी परेशानी झेलनी पड़ती है ।आंकड़ा बता रहा है कि शराब पीकर पकड़े गये अभियुक्तों में 80 प्रतिशत से अधिक गरीब और कमजोर वर्ग के लोग हैं, पैसे वाले पकड़े भी जाते हैं तो वही के वही पुलिस पैसा वसूल कर छोड़ देता है ।इस वजह से गरीब लोगों में शराब कानून को लेकर एक अलग तरह का गुस्सा पैदा होता जा रहा है ।

    महिला अब शराबबंदी पर बात करना नहीं चाहती है
    मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव के दौरान मोकामा में कुछ ज्यादा तो समझ में नहीं आया लेकिन गोपालगंज में महिलाओं में नीतीश कुमार को लेकर वह उत्साह देखने को नहीं मिला जो पहले देखने को मिलता था। बातचीत में पता चला कि शराबबंदी कानून को लेकर महिला नीतीश से निराश है और वो अब हार मान गयी है ।

    इसका असर यह देखने को मिला कि वोट देने को लेकर महिलाओं में जो उत्साह पहले रहता था उसमें कमी आयी है । चुनाव के बाद मैंने इसके लिए अलग अलग जिलों में एक हजार महिलाओं से बात किये सभी के सभी शराबबंदी के पक्ष है लेकिन समस्या यह आ रही है कि गांव गांव में डोर टू डोर शराब पहुंचाने वालों का जो सिंडिकेट खड़ा हो गया है उस सिंडिकेट में कोई उसका देवर है तो कोई जाउत है तो कोई भैसुर है मतलब पीने वाला भी और शराब पहुंचाने वाला भी एक दूसरे का रिश्तेदार ही है ।

    इस वजह से महिला अब उस अंदाज में विरोध नहीं कर पाती है क्यों कि विरोध करती है तो डोर तू डोर शराब पहुंचाने वालों का परिवार ही उसके लिए आगे आकर लड़ने लगती है इस वजह से महिलाओं में शराबबंदी को लेकर जो एकजुटता देखने को मिलता था वो पूरी तौर पर हर गांव में टूट गया है।

    हालात यह है कि जीविका दीदी भी अब शराब पर चर्चा करने से डरती है क्यों कि चौकीदार से लेकर थानाध्यक्ष तक शराब कारोबारी और डोर टू डोर शराब पहुंचाने वालों के साथ खड़ी रहती है । वही जो शराब पहले सौ रुपया में मिलता था वो आज तीन सौ रुपया में मिल रहा है इस वजह से महिलाओं को घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है इससे महिला खासा निराश है और इसका असर नीतीश कुमार के छवि पर पड़ रहा है।

    Nitish Kumar and Liquor Ban

    वही आकड़ा पर गौर करे तो अभी तक शराबबंदी के बाद जितनी भी गिरफ्तारी हुई है उसमें सबसे अधिक संख्या पिछड़े और दलित जाति के लोगों का है। वही इस काम में गांव स्तर पर काम करने वाला भी पिछड़ा और दलित वर्ग से ही आता है इस वजह से गांव आर्थिक व्यवस्था पूरी तौर पर बदल गया है।

    डोर टू डोर शराब पहुंचाने वाले के घर कि स्थिति में बड़ा बदलाव आ रहा है इसको देखते हुए रोज नये नये लोग इस धंधे में शामिल हो रहे हैं। अब हालात यह है कि डोर टू डोर शराब पहुंचाने वालो की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि शराब कारोबारी डोर टू डोर शराब पहुंचाने का काम देने से पहले 25 से 50 हजार रुपया लेता है उसके बाद उन्हें यह काम देता है और यह पैसा वापस नहीं मिलता है ।

    एक तरह से डोर टू डोर शराब पहुंचाने का लाइसेंस निर्गत करता है जिसकी जानकारी गांव के चौकीदार से लेकर थानेदार तक को रहता है अब तो मुखिया भी इस खेल में हिस्सेदार बन गया है। इस तरह गांव स्तर पर शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल हो गया है । वही पुलिस को दिखाने के लिए जो कार्यवाही कर रही है उसके शिकार अधिकांश गरीब ,दलित और पिछड़ा हो रहा है इस वजह से एक नयी तरह की समस्या खड़ी होने लगी है जिसका राजनीतिक नुकसान कही ना कही नीतीश को हो रहा है और यही वजह है कि इन दिनों जदयू के नेता भी शराबबंदी कानून को लेकर बोलने लगे हैंं।

  • चना, ज्वार की बुवाई से अन्य फसलों का प्रबंधन करना सीखें?

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: राज्य में रबी फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। ऐसे में वसंतराव नायक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना की विशेषज्ञ समिति ने कृषि मौसम के आधार पर कृषि सलाह की सिफारिश इस प्रकार की है।

    फसल प्रबंधन

    1) ग्राम: बगीचों में हरी फसलों की बुवाई जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। बागवानी हरी फसलों को 45X10 सेमी की दूरी पर बोना चाहिए। बागवानी जड़ी बूटियों की बुवाई करते समय, 25 किग्रा एन, 50 किग्रा पी और 30 किग्रा पी (109 किग्रा डायमोनियम फास्फेट + 50 किग्रा पोटाश + 12 किग्रा यूरिया या 54.25 किग्रा यूरिया + 313 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट + 50 किग्रा पोटाश) प्रति लीटर डालें। हेक्टेयर दयावी।


    2) करदाई : बागवानी ज्वार की फसल की बुवाई यथाशीघ्र पूर्ण कर लेनी चाहिए। बुवाई 45X20 सेमी की दूरी पर करनी चाहिए। बागवानी ज्वार के लिए अनुशंसित उर्वरक बुवाई के समय 30 किलो नाइट्रोजन और 40 किलो फास्फोरस प्रति हेक्टेयर और एक महीने में 30 किलो नाइट्रोजन (बुवाई के समय 87 किलो डायमोनियम फास्फेट + 31 किलो) के साथ 60:40:00 है। यूरिया या 65 किलो यूरिया + 250 किलो सिंगल सुपर फॉस्फेट बुवाई के समय और 65 किलो यूरिया बुवाई के एक महीने बाद देना चाहिए)।

    3) हल्दी: हल्दी पर लीफ स्पॉट और कैरपेस के प्रबंधन के लिए, एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 18.2% + डिफेनकोनाज़ोल 11.4% एससी 10 मिली या बायोमिक्स 100 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में अच्छी गुणवत्ता वाले स्टिकर के साथ स्प्रे करें। हल्दी में कंद प्रबंधन के लिए बायोमिक्स 150 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में डालना चाहिए। हल्दी पर सुंडी के प्रबंधन के लिए 15 दिनों के अंतराल पर अच्छी गुणवत्ता वाले स्टिकर के साथ क्विनालफॉस 25% 20 मिली या डाइमेथोएट 30% 15 मिली प्रति 10 लीटर पानी का वैकल्पिक छिड़काव करें। खुले हुए कंदों को मिट्टी से ढक देना चाहिए। (हल्दी की फसल पर केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड द्वारा कोई लेबल दावा नहीं किया गया है और शोध के निष्कर्ष विश्वविद्यालय की सिफारिश में दिए गए हैं)।


    4) गन्ना : प्री-सीजन गन्ने की बुवाई 15 नवम्बर तक की जा सकती है। गन्ना बोते समय 30 किलो एन, 85 किलो पी और 85 किलो पी (327 किलो 10:26:26 या 185 किलो डायमोनियम फॉस्फेट + 142 किलो पोटाश या 65 किलो यूरिया + 531 किलो सिंगल सुपर फॉस्फेट + 142 किलो म्यूरेट का प्रयोग करें। पोटाश) फिनिश रेट प्रति हेक्टेयर देना चाहिए।

    बाग प्रबंधन

    संतरा/मोसीबी के बाग में अंतर-खेती द्वारा खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए। बगीचे में आवश्यकतानुसार पानी का प्रबंध करना चाहिए। संतरे/मोसीबी के बाग में फलों की वृद्धि के लिए 00:52:34 15 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। संतरा/मोसाबी के बागों में रस चूसने वाले कीड़ों के प्रबंधन के लिए डाइमेथोएट 30% 10 मिली या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% 3 मिली प्रति 10 लीटर पानी में स्प्रे करें। अनार के बगीचे में अंतर-खेती द्वारा खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए। अनार के बगीचे में आवश्यकतानुसार पानी का प्रबंध करना चाहिए। बगीचे में गिरे हुए फलों को एकत्र कर रोगग्रस्त शाखाओं को हटाकर नष्ट कर देना चाहिए। अनार के बगीचे में फलों की वृद्धि के लिए 00:00:50 15 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। फसल के लिए तैयार पके फलों को काटा जाना चाहिए।


  • अब बिहार में बनेगा हवाई जहाज का ईंधन – पटना, दरभंगा एयरपोर्ट को बरौनी IOCL करेगा ईंधन की सप्लाई..


    डेस्क : औद्योगिक राजधानी बेगूसराय (Begusarai) के बरौनी IOCL आए दिन नए-नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को IOCL के चेयरमेन ने इंड जेट यूनिट से बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल तक एटीएफ (जेट ए-1) फ्यूल के पहले बैच के डिस्पैच का ऑनलाइन शुभारंभ किया। अब बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery) से उत्पादित ईंधन से नेपाल, बिहार व यूपी के हवाई अड्डों के जहाज उड़ेंगे।

    आपको बता दे की बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery) के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा (R.K Jha) ने टीम बरौनी रिफाइनरी, बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल, बरौनी कानपुर पाइपलाइन, बीटीएमयू और IOCL की उपस्थिति में रिफाइनरी के एटीएफ टैंक 241 के वाल्व को खोलकर बरौनी रिफाइनरी से पाइपलाइन के माध्यम से ATF को बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल डिस्पैच किया।

    वही, बरौनी रिफाइनरी की कारपोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने कहा कि यह यूनिट स्वदेशी तकनीक इंड जेट पर आधारित है, जिसका अनुसंधान इंडियनऑयल, आरएंडडी सेंटर और मेसर्स ईआईएल ने मिलकर किया है। यह तकनीक कम तापमान और निम्न दबाव हाइड्रो-उपचार प्रक्रिया है जो चुनिंदा रूप से केरो फीड स्ट्रीम से कैप्‍टन को हटाती है। ATF के अलावा, इंड जेट यूनिट को पाइपलाइन कम्पेटिबल केरोसिन (PCK) के उत्पादन के लिए भी डिज़ाइन किया गया है, जिसमें सल्फर 8PPMV की आवश्यकता होती है।

    बताते चलें की इंडजेट यूनिट को 2022 के जून में कमीशन किया गया था। उसके बाद ATF का सर्टिफिकेशन सितम्बर में मिला। डिफेंस ग्रेड के ATF की आपूर्ति करने के लिए, सीईएमआईएलएसी (CIMILAC) और डीजीएक्यूए (DGXUA) की वैधानिक स्वीकृति अक्टूबर एवं नवम्बर में प्राप्त हुई। बरौनी रिफाइनरी से उत्पादित एटीएफ राजधानी पटना, दरभंगा, गया और नेपाल के हवाई अड्डों को ईंधन प्रदान करेगा।

    [rule_21]

  • माता सीता और भगवान राम पर Vikas Divyakirti ने कह दी बड़ी बात, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस..


    Vikas Divyakirti : देश में कई यूपीएससी की तैयारी कराने वाली संस्था है। लेकिन आज सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस के मालिक, शिक्षक और सभी अभ्यर्थियों के चहेते विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti ) विवादों में घिर गए हैं। विवाद उनके एक वीडियो क्लिप वायरल होने पर हुआ है। उन्हें लोगों के आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

    इस वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti ) द्वारा श्री राम और माता सीता से जुड़े कुछ बात अपने बच्चों को कहा जा रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। लोगों का आरोप है कि श्री राम और माता सीता का अपमान विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti ) ने किया है। वहीं एक ऐसा तबका भी सोशल मीडिया पर मौजूद है जो इनका जमकर समर्थन कर रहे हैं।

    विकास दिव्यकीर्ति के (Vikas Divyakirti ) समर्थको का कहना है कि इस वीडियो के कुछ हिस्सों को वायरल किया जा रहा है जबकि पूरा वीडियो नहीं दिखाया गया। विकास दिव्यकीर्ति इस वीडियो में जो कह रहे हैं वह ग्रंथ में अंकित है। इस बात को मेंशन भी उन्होंने किया। लेकिन सोशल मीडिया पर आलोचकों ने सिर्फ शुरुआत के कुछ सेकंड काटकर वीडियो वायरल कर दिया।

    ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेंडिंग करने लगा। वहीं शाम के समय उनके समर्थन में उतरे लोग ट्विटर पर धमक पहुंचे और #isupportvikashdivyakriti ट्रांडिंड 1 नंबर पर करने लगा। समर्थकों का कहना है कि वीडियो के कुछ हिस्सों को चलाया गया है जो की बात पूरा ना होने की वजह से आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है। लेकिन उस शब्द के अगले ही पल विकास दिव्यकीर्ति ने यह कहा है कि इस ग्रंथ में इस बात को कहा गया है और यह उनका कहना है। बल्कि वीडियो में कहा देखा जा सकता है कि उन्होंने साफ-साफ कहा है कि ये कवियों का मानना है।

    [rule_21]

  • शुरू हुआ दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज सफर – अब बनारस – पटना से गंगा के रास्ते जा सकेंगे असम..


    डेस्क : दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज कि शुरुआत 2023 के जनवरी महीने से होगी। इस रिवर क्रूज के परिचालन का उद्देश्य जलमार्ग पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसकी यात्रा वाराणसी से शुरू होकर असम के डिब्रूगढ़ जिले के बोगीबील तक होने वाली है। बता दें कि ये दुनिया का सबसे लंबा लग्जरी क्रूज होगा। यह कुल 50 दिनों में 4,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसकी शुरुआत 10 जनवरी को बनारस से होगा।

    लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गंगा विलास क्रूज 50 दिनों की अपनी सबसे लंबी नदी यात्रा वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 27 नदी प्रणालियों में ले जाएगा। कवर किया जाएगा। यह विश्व धरोहर स्थलों सहित 50 से अधिक पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेगा। यह किसी रिवर क्रूज़ द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज़ होगा।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्रूज सेवाओं सहित नदी जहाजरानी को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि रिवर शिपिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और सरकार इसका पूरा उपयोग करने के लिए काम कर रही है। नदियों पर यात्री यातायात को बढ़ावा देने के अलावा अक्रूज सेवाएं पर्यटन के लिए भी फायदेमंद साबित होंगी।

    ये है रूट

    ये है रूट

    गंगा विलास क्रूज अपनी यात्रा वाराणसी से शुरू करेगा और 8वें दिन बक्सर, रामनगर, गाजीपुर से होते हुए पटना पहुंचेगा। पटना से यह 20वें दिन कोलकाता पहुंचेगी। अगले दिन यह बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेगा। यह 15 दिनों तक बांग्लादेश के पानी में रहेगा। वहां से यह कोलकाता आएगी और कोलकाता से दिब्लुगढ़ के बोगीबील पहुंचेगी।

    [rule_21]