Author: Biharadmin

  • Nexon और Brezza की बोलती बंद करने आ रही नई दमदार कॉम्पेक्ट SUV, जानें – क्या मिलेगा खास..


    डेस्क : देश में इस समय एसयूवी की डिमांड और क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस समय कॉम्पेक्ट एसयूवी की डिमांड काफी अधिक है। लोगों की पसंद काफी समय से नेक्सॉन, ब्रेजा, वेन्यू और सोनेट जैसी गाड़ियों बनी हुई हैं। इसी डिमांड को देखते हुए अब दुनिया भर में अपनी एसयूवी के लिए जानी जाती कंपनी Jeep ने भी भारतीय मार्केट में इस सेगमेंट की गाड़ी लाने का फैसला किया है। जिसके बाद खबर है कि जीप 2023 में अपनी अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी भारत में ला सकती है।

    साथ ही इस कीमत पर मिडिल क्लास कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है। जिसके बाद ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। तो अगर ऐसा हुआ तो नेक्सॉन, ब्रेजा, वेन्यू और सोनेट जैसी गाड़ियों के लिए ये बड़ी टक्कर साबित हो सकती है। आपको बता दें Jeep पहले से ही बतौर ब्रांड एस्टेब्लिश्ड है और व्हीकल क्वालिटी की बात की जाए तो ये वर्ल्ड क्लास कार मैन्यूफैक्चरिंग के लिए ही जानी जाती है।

    मिलेगी AWD की सुविधा

    मिलेगी AWD की सुविधा : इस बजट कॉम्पेक्ट एसयूवी में Jeep ने कुछ ऐसे फीचर मिलेंगे जिनको बीट करना अभी मौजूद गाड़ियों के लिए संभव नहीं है। जीप कॉम्पेक्ट एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी को लाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी की मैन्यूफैक्चरिंग लोकल ही होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और न ही कार के डिजाइन या प्राइस को लेकर कुछ कहा है।

    ये खास फीचर होंगे

    ये खास फीचर होंगे : इस नई गाड़ी में जीप द्वारा एलईडी हैडलैंप्स के साथ ही एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, अलॉय व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, सनरूफ, 6 एयरबैग, स्मार्टफोन कनेक्‍टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स डाले जाने की संभावना है।

    मिलेगा पेट्रोल इंजन

    मिलेगा पेट्रोल इंजन : एक ओर जहां जीप डीजल इंजन बंद करने वाली है वहीं इस कार में भी पेट्रोल इंजन ही देगी। कंपनी इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इंट्रोड्यूस कर सकती है। ये इंजन 100 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। साथ ही ये बेहतरीन माइलेज देने वाला इंजन होगा।

    [rule_21]

  • Patna से Delhi का सफर 5 घंटे में होगा पूरा – 350Km की रफ्तार से दौड़ेगी Bullet Train..


    Indian Railway : यदि आप भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं तो आपके लिए और बड़ी अच्छी खबर है। भारतीय रेल ने दिल्ली से पटना के बीच हाई स्पीड से चलाने की योजना बनाई है। ये योजना अब साकार होती नजर आ रही है। पटना से हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने के बाद अब पटना से दिल्ली तक का सफर महज 6 घंटे में पूरा हो जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए राज्य में हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वे का काम पूरा हो गया है। रेल कॉरोडोर का ट्रैक पूरी तरह से एलिवेटेड होगा। हाई स्पीड रेल ट्रेन का स्टेशन बक्सर, पटना और गया में बनाये जाएंगे।

    350 किमी होगी रफ्तार

    350 किमी होगी रफ्तार : सामने आई जानकारी के अनुसार, 350 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हाईस्पीड बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। कम समय में ज्यादा दूरी तय करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जापनी तकनीक पर आधारित रेलवे ट्रैक का निर्माण होना है। सर्वे के बाद केंद्रीय टीम ने बिहार के वरीय अधिकारियों के साथ डीपीआर पर विचार-विर्मश किया है। जिसके बाद एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां भी हो रही है।

    हालांकि पटना में स्टेशन के लिए अभी जगह का चयन नहीं हो सका है। पर कहा जा रहा है कि जल्द ही स्थान का चयन हो जाना है। पटना में स्टेशन बनाने के लिए बिहाटा और एम्स के पास तीन जगह प्रस्तावित है। इस बारे में रेल अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की ओर से जैसी ही भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा, इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।

    पटना में ये जगहें हुईं चिन्हित

    पटना में ये जगहें हुईं चिन्हित : राजधानी पटना में हाई स्पीड ट्रेन के लिए एक रेलवे स्टेशन बनाए जाने की तैयारी है। इसके लिए 3 जगहों का चयन किया गया है। पहला बिहटा आईआईटी के पास है जहां यात्री स्टेट हाइवे-2 और बिहटा एकौना रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा स्टेशन जगह पटना एम्स के पास चिन्हित की गयी है। यहां यात्री स्टेशन जाने के लिए एनएच 139 और भविष्य में पटना मेट्रो के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। तीसरी जगह बिहटा एयरपोर्ट के पास है।

    हावड़ा से दिल्ली तक प्रस्तावित है स्टेशन

    हावड़ा से दिल्ली तक प्रस्तावित है स्टेशन : रेल अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि ‘हाई स्पीड रेल के लिए नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी पहला रूट होगा। फिर वाराणसी से बक्सर होते हुए पटना, गया, आसनसोल, धनबाद, दुर्गापुर और हावड़ा तक दूसरी रूट की लाइन होगी। हाई स्पीड ट्रेन संचालित करने का उद्देश्य देश के प्रमुख राज्यों में अवस्थित धार्मिक स्थलों को जोड़ने है। इसलिए उसी के अनुसार रूट तैयार किया जा रहा है।’

    पटना के बाद गया जाएगा रूट

    पटना के बाद गया जाएगा रूट : पटना तक जो ट्रैक आएगा वो वाराणसी से बक्सर होते हुए आना है। पटना के बाद यह गया की ओर से जाएगा। जिसके बाद गया से ट्रैक हावड़ा तक बनाया जाएगा। बिहार में इन्हीं तीन शहरों में स्टेशन बनाए जाएंगे। रेलवे की ओर से हाई स्पीड ट्रेन की रूट की डिजाइन स्थानीय तौर पर संबंधित राज्यों के प्रशासन को दे दी है। अब स्थानीय प्रशासन रूट के अनुसार अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के स्वरूप के बारे में जानकरी ली जायेगी। जिसका मतलब है यदि जमीन सरकारी हो या निजी। उसके बाद ही अधिग्रहण की प्रकिया शुरू होगी।

    [rule_21]

  • Post Office की ये स्कीम बनाएगी लखपति – 50 रुपये जमा कर पाएं 35 लाख, जानिए – डिटेल्स…


    डेस्क : पोस्ट ऑफिस के निवेश सबसे सुरक्षित माने जाते हैं। आमतौर पर कही किसी कंपनी या किसी तरह का निवेश काफी रिस्क फैक्टर से जुड़ा होता है। पर हर कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है। ऐसे में कई लोग ऐसे निवेश के विकल्प ढूंढते हैं जहां उनका पैसा सिक्योर रहे और जीरो रिस्क फैक्टर से बेहतर रिटर्न मिले। अगर आप भी ऐसा निवेश चाहते हैं जहां बढ़िया मुनाफा भी हो तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर है।

    35 लाख रुपये का बंपर रिटर्न

    35 लाख रुपये का बंपर रिटर्न : पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफर की जा रही छोटी बचत योजना आपके लिए बेहद बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस योजना की रिस्क फैक्टर कम होता है। तो आपको बताते हैं इस निवेश के बारे में जिसमें रिस्क न के बराबर है और रिटर्न भी आपको अच्छा मिल जाएगा। इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ‘ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) की’। पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली ये सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है जो आपको कम जोखिम में अच्छा रिटर्न देगा। योजना में आपको प्रतिमाह 1500 रूपए जमा करने होंगे। नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा।

    जानिए निवेश करने के नियम

    जानिए निवेश करने के नियम

    कितना होगा फायदा?

    कितना होगा फायदा?
    उदाहरण के तौर पर समझिए, यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र से इस स्कीम में निवेश करता है और 10 लाख रुपए की पॉलिसी का चयन करता है। तो उसके 55 साल पूरे होने जाने तक उसे 1515 रूपए का मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। तो ऐसे में पॉलिसी खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी लाभ मिलेगा।

    [rule_21]

  • Bihar के पहले एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू, इन सात जिलों से गुजरेगी सड़क.. जानें – रूट..


    डेस्क : देश के विकास में कनेक्टिविटी का बड़ा योगदान है। इसे में हर राज्य के सड़कों को तेजी से बनाया जा रहा है। इस कड़ी में बिहार में राज्य का पहला एक्सप्रेक्स वे बनने जा रहा है। बता दें कि अन्य राज्यों में कई एक्सप्रेस वे बनाए जा चुके हैं। लेकिन बिहार को अब एक एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है। बतादें कि 189 किमी लंबे आमस- दरभंगा एक्स्प्रेस वे का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा।

    आधारशिला रखने आएंगे नितिन गडकरी

    आधारशिला रखने आएंगे नितिन गडकरी : आगामी 14 नवंबर को राज्य के बक्सर जिले में केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संत समागम में भाग लेने पहुंच रहे हैं। इस दौरान आमस (औरंगाबाद) – दरभंगा एक्सप्रेस वे का आधारशिला रखने वाले हैं। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस सड़क का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा।

    आमस – दरभंगा एक्सप्रेस- वे का निर्माण

    आमस – दरभंगा एक्सप्रेस- वे का निर्माण : राज्य का यह पहला एक्सप्रेस-वे NH19 स्थित औरंगाबाद जिले के आमस से शुरू होकर दरभंगा जिले के नवादा गांव में NH-27 तक जाएगा। यह एक्सप्रेसवे अरवल, जहानाबाद, पटना, वैशाली और समस्तीपुर समेत राज्य के सात जिलों को पार करेगा। इस एक्स्प्रेस वे को 6000 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा।

    साल 2024 तक दक्षिण बिहार की दूरी हो जाएगी आसान

    साल 2024 तक दक्षिण बिहार की दूरी हो जाएगी आसान : इस निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा वर्ष 2024 तक निर्धारित की गई है। इस एक्सप्रेसवे परियोजना के पूरा होने के बाद उत्तर से दक्षिण बिहार की यात्रा केवल चार घंटे की रह जाएगी। NHAI ने इस एक्सप्रेसवे को NH 119D के रूप में अधिसूचित किया है।

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द कराने पर भी मिलेगा रिफंड? ये है पूरा प्रोसेस..


    Indian Railway : प्रतिदिन देश में लाखों करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं।लंबी दूरी का सफर जिन्हें तय करना होता है उन्हें पहले से रिजर्वेशन कराना पड़ता है। रेलवे ने बीते कई सालों में अपने नियमों में कई बदलाव किए हैं। तो ऐसे में कई नई जानकारियां रखना बेहद जरूरी है। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी आपात स्थिति की वजह से आपको रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी टिकट रद्द कराना पड़ता है। लेकिन क्या उस स्थिति में आपको रिफंड मिलेगा? तो चलिए आपको बताएं रेलवे की नई अपडेट।

    भारतीय रेलवे का कहना है कि यदि चार्ट बनने के बाद आपको अपना टिकट किसी भी कारणवश कैंसिल करना है तो भी रिफंड का क्लेम किया जा सकता है। इस बारे में IRCTC ने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया कि बिना यात्रा किए रेलवे टिकटों पर रिफंड देता है। अपना पैसा वापस पाने के लिए यात्री को डिपॉजिट रसीद (टीडीआर) ऑनलाइन जमा कराना होता है।

    ऐसे फाइल करें TDR

    ऐसे फाइल करें TDR

    असली डॉक्यूमेंट्स देने होंगे

    असली डॉक्यूमेंट्स देने होंगे
    ऑनलाइन TDR फाइल करने के बाद आपको इस पते पर ओरिजनल दस्तावेज भेजने होंगे। पता है- GGM IT, Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd. 1st Floor, Internet Ticketing Centre IRCA Building, State Entry Road, New Delhi-110055

    [rule_21]

  • अगर समय से Loan नही चुकाया तो क्या कर सकता है बैंक, जानिए – क्या है नियम..


    डेस्क : आपने अगर किसी बैंक से लोन लिया और अब उसको चुकाने में आपको दिक्कत है या आप असमर्थ हैं तो पहले तो आप परेशानी बड़ी ही। दूसरा आपको बैंक परेशान नहीं कर सकेगा। नियम के अनुसार बैंक आपको लोन के लिए ज्यादा परेशान नहीं करेगा। ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। तो आज हम आपको आपके बैंकिंग संबंधित जानकारियां देने वाले हैं जिन्हें आपको निश्चित रूप से जानना चाहिए।

    आमतौर पर लोग कई सारी कामों के लिए बैंक से लोन लेते हैं। पर लोन बिलकुल एक जिम्मेदारी की तरह होती है। किसी भी तरह का लोन हमेशा व्यक्ति को एक बड़ी वित्तीय जिम्मेदारी देता है। ऐसे में डिफॉल्टर को चाहिए की समय से लोन की ईएमआई चुकाए। हालाकि कई बार ऐसा होता है कि ग्राहक लोन लेने के से तय तारीख तक किस्त की भरपाई नहीं कर पाता है।

    तो बैंक ग्राहकों को कॉल लगाती है। कई बार बैंक रिकवरी एजेंट के माध्यम से रिकवरी एजेंट से ग्राहक को डराते घमकाते हैं। यदि आपके साथ या किसी जानने वाले के साथ ऐसा हो रहा है तो इस मामले में आरबीआई ग्राहकों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। यदी बैंक ग्राहक को लोन के पैसे न चुकाने की स्थिति में डराता-धमकाता है, ग्राहक इसकी शिकायत कर सकता है।

    है शिकायत का अधिकार

    है शिकायत का अधिकार : आप निश्चित रूप से शिकायत कर सकते हैं। बैंक को अपने पैसे वसूलने का अधिकार तो है। पर पैसे निकलवाने के लिए आरबीआई ने कुछ नियम बनाए हैं। बैंको को इन नियमों का पालन करना होता है। तो आज आपको बताते हैं उन नियमों के बारे में।

    एजेंट नहीं कर सकता बदसुलूकी : 90 दिनों के अंदर यदि कोई भी ग्राहक ईएमआई नही भरता तो पहले बैंक नोटिस जारी करती है। जिसके बाद डिफॉल्टर को अन्य 60 दिनों का टाइम मिल जाता है। इसके बाद भी यदि ग्राहक पैसे वापिस नहीं करता तो बैंक उसकी गिरवी रखी संपत्ती को बेचकर पैसा वसूल सकते हैं। लोन वसूलने के लिए कोई भी रिकवरी एजेंट आपसे बदसलूकी नहीं कर सकता है।

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त कालेजों द्वारा यूजीसी को उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने के मामलें पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने वेटरन फोरम की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए वकीलों की कमिटी बनाई है।

    इस कमिटी को अपनी रिपोर्ट चार सप्ताह में कोर्ट में दायर करनी हैं | कोर्ट ने वेटरन फोरम की लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि कालेजों द्वारा आवंटित धनराशि का विवरण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया जाना गंभीर मामला है।

    इससे पहले कोर्ट ने सभी विश्वविद्यालयों को दो दिनों के भीतर उपयोगिता प्रमाण पत्र यूजीसी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था । याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि राज्य में अंगीभूत और सम्बद्धता प्राप्त कालेजों की संख्या 325 है।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य के विभिन्न कालेजों द्वारा 124 करोड़ रुपए का उपयोगिता प्रमाण पत्र यूजीसी को प्रस्तुत नहीं किया गया है। इन कालेजों को काफी पहले यूजीसी ने जो अनुदान दिया था, उसका बहुत सारे मामलों में अबतक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं प्रस्तुत किया गया है।

    इस पर कोर्ट ने कहा कि था कि यदि कालेजों द्वारा दो दिनों के भीतर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा तो सम्बंधित वीसी के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी ।इस मामलें की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी ।

  • महुआ में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया

    बाराहाट /ऋषभ

    बांका। आमजानो के बीच सही तरीके से कानूनी जानकारी दिए जाने को लेकर कई दिनों से जिला विधिक सेवा प्राधिकार संघ बांका के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों में हर रोज शिविर लगाकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को बाराहाट प्रखंड के महुआ ग्राम में पंचायत के मुखिया गीता देवी व सरपंच आरती सिंह की देख रेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ

    इस मौके पर पैनल के अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह पीएलवी पंकज कुमार साह,पीएलवी राजीव कुमार ने संयुक्त रुप से कहा -यह कार्यक्रम आज़ादी के 75वे वर्ष गांठ पर हक हमारा हैं कार्यक्रम के तहत् किया जा रहा है

    उन्होंने बताया की बांका लोक अदालत में सही तरीके से मामले का निसपादन हो रहा हैं। कार्यक्रम में महुआ पंचायत के उप मुखिया राकेश कुमार सिंह, ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार,दिलीप पंडित, मुकेश कुमार,मानस कुमार, दिलीप सिंह,दशरथ साह,शंभू गुप्ता, दिवाकर सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

  • आंगनवाड़ी केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

    बाराहाट /ऋषभ

    बांका : बाराहाट प्रखंड के ओरिया पंचायत लीलावरण गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन , साथ में मुखिया सूफी परवीन भी थी वहां पर मौजूद, लीलावरण, वार्ड 13 में  नवनिर्मित आधुनिक सुविधा से लैस आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका सहायिका और आशा भी थी मौजूद इस भवन के निर्माण के साथ-साथ चंद्र को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई जिसमें निर्मित एक केंद्र रसोई भवन बच्चे के मनोरंजन के लिए भी वहां पर सारी खिलौने उपलब्ध हैं प्रमुख खुशबू कुमारी द्वारा बताया गया

    इस आंगनवाड़ी को खुलने से यहां के 1 साल से 5 साल तक के बच्चे को सारी सुविधा उपलब्ध की जाएगी सभी बच्चे का विकास होगा और वह पढ़ने में और खेलने में तेजतर्रार होंगे जानकारी हो कि पूर्व में यहां केंद्र नहीं था और एक किराए के मकान में आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था जिसमें सेविका और सहायिका को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था

    इसमें वहां की मुखिया सूफी परवीन ने भी सहयोग किया और यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने में प्रमुख और यहां के जनप्रतिनिधि भी सहयोग किए उद्घाटन के मौके पर वीडियो राकेश कुमार सीओ राजेश कुमार मनरेगा अधिकारी मोहम्मद कमाल सीडीपीओ पुतुल कुमारी पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद आया आज मौजूद थे