Author: Biharadmin

  • गर्व! बेटी रोहिणी पिता Lalu Yadav देंगे अपनी किडनी, मिलेगा नया जीवनदान..


    डेस्क : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव काफी समय से बीमार चल रहे हैं। वे दर्जनों बीमारी के चपेट में हैं। इसके लिए कई बड़े से बड़े डॉक्टरों से इलाज करवाए गए। लेकिन अब सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया जाएगा। बता दें कि लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी देने का फैसला की है। इसको लेकर सिंगापुर के डॉक्टरों ने अपनी स्वीकृति दे दी है।

    लालू प्रसाद यादव को बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी से जीवनदान मिलने जा रहा है। ये अपने परिवार से काफी जुड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर राजद को लेकर काफी सक्रिय रहती है। विपक्ष पर इनका हमला हमेशा तैयार रहता है। बिहार की राजनीति में सोशल मीडिया के माध्यम से हस्तक्षेप करती रहती है। राजद प्रमुख के बीमार पड़ने पर रोनी आचार्य अपने पिता का इलाज सिंगापुर में करने के लिए परिवार से बात करती रही।

    लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के विख्यात अस्पताल सेंटर फॉर किडनी डिजीज में होगा। बता दें कि पहले तो लालू यादव अपनी बेटी से किडनी लेने के लिए तैयार नहीं थे। फिर काफी समझाने बुझाने के बाद पर मान गए। बताया जा रहा था कि परिवार वाले से किडनी लेने पर सफलता अधिक मिलती है। ऐसे में रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी लेने के लिए मना ही लिया। बीते 12 अक्टूबर को लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर गई थी। वहां इलाज जारी किया गया।

    रोहिणी ने उस दिन भी एक इमोशनल ट्वीट किया था और लिखा था कि जिसने भी लोगों की आवाज उठाई वह आज दर्जनों बीमारियों से लड़ रहा है। रोहिणी आचार्य ने यह साबित कर दिया है कि सिंगापुर में रहने के बावजूद वह न केवल राजनीतिक रूप से बल्कि पारिवारिक स्तर पर भी सभी के साथ मजबूती से जुड़ी हुई हैं।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : ‘हरकी पौड़ी’ बनेगा सिमरिया धाम – ब्लूप्रिंट बनकर हुआ तैयार..


    डेस्क : विश्व प्रसिद्ध सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच बुधवार को CM नीतीश कुमार ने सिमरिया गंगा धाम और राजकीय कल्पवास मेले का निरीक्षण किया। CM नीतीश कुमार ने कहा कि “सिमरिया में गंगा घाट का विकास “हरकी पौड़ी” की तर्ज पर किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि “सिमरिया धाम को पूर्ण विकसित किया जाएगा। घाट का पहले से ही विकास किया जा रहा है। इसको और विकसित किया जाएगा, ताकि जो दूर-दूर से भी लोग आते हैं, उनको कोई असुविधा ना हो।

    सीएम नीतीश ने कहा कि “सिमरिया गंगा धाम में जो भी श्रद्धालु आते हैं उन सभी लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सिमरिया का विकास किया जाएगा। इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। आपको बता दे की सिमरिया में कल्पवास मेले का आयोजन होता है। 2008 में नीतीश कुमार ने कल्पवास मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया था। साल 2011 में अर्ध कुंभ और 2017 में कुंभ का भी आयोजन सिमरिया में हुआ है और 2023 में कुंभ प्रस्तावित है।

    मालूम हो की कल्पवास मेले में बिहार ही नहीं बल्कि देशभर के कई राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के भी श्रद्धालु आते हैं और एक माह तक गंगा तट पर पर्णकुटी बनाकर रहते हैं। कार्तिक महीने में चलने वाले कल्पवास मेले में गंगा सेवन कर पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सिमरिया में आदि काल से ही कल्पवास मेले का आयोजन किया जाता रहा है। मोक्ष की प्राप्ति के लिए गंगाघाट पर एक माह तक कल्पवास में रहकर जत तप किया जाता है।

    [rule_21]

  • Skoda ने पेश की नई Electric Car – दमदार शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 500km की रेंज..


    डेस्क : दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों EV की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसके चलते कई कंपनियां तेज़ी से इलेक्ट्रिक वाहन EV मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। इसमें में अब एक नया नाम जुड़ गया है।

    चेक रिपब्लिक की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने एक नई इलेक्ट्रिक कार EV को दुनियाभर के सामने पेशकर दिया है। इस कार का नाम स्कोडा Enyaq RS iV है। 31 जनवरी 2022 को ही इस कार Skoda के लिए प्राग (Prague) में एक ग्लोबल प्रीमियर भी आयोजित किया गया था।

    कब देगी ये मार्केट में दस्तक?

    कब देगी ये मार्केट में दस्तक?

    कंपनी ने अब तक इस नई इलेक्ट्रिक कार EV को मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी भी है।

    डिज़ाइन

    डिज़ाइन

    Skoda Enyaq RS iV का फ्रंट इसके SUV वर्ज़न जैसा ही होगा। सेंटर में सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल के साथ LED हेडलैम्प्स भी होंगे। साथ ही इसमें C शेप के टेललैम्प्स भी मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में 20 इंच और 21 इंच अलॉय व्हील्स के ऑप्शंस भी मिलेंगे। RS लुक को हाई ग्लॉस ब्लैक कलर से पेंट किया गया है।

    [rule_21]

  • SBI में 5 लाख निवेश पर हर महीने गारंटीड होगी 70,000 की कमाई, जान‍िए – कैसे ?


    डेस्क : व्यापार करना आसान नहीं है, क्‍योंक‍ि यह टाइम और एफर्ट दोनों ही मांगता है. लेक‍िन यद‍ि आपसे कोई कहे क‍ि 5 लाख रुपये के निवेश पर 60 से 70 हजार रुपये महीने तक की कमाई हो सकती है. ऐसा मौका शायद ही आप भी चूकना चाहे. यह पढ़कर शायद आप यह भी सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर पैसे कहां पर न‍िवेश करने हैं तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के बारे में.

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम :शायद आप यह सोच रहे होंगे क‍ि बैंक खुद ही ATM इंस्‍टॉल करता है. लेक‍िन ऐसा नहीं है, दरअसल ATM इंस्‍टॉलेशन का काम बैंक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर पूरा कराता है. बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग लोकेशन पर इस काम को पूरा कराते हैं. ATM इंस्‍टॉलेशन के ल‍िए स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (State Bank of India) का Tata इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्‍थूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंड‍िया वन एटीएम (India One ATM) से करार है.

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन : यद‍ि आप भी SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उपरोक्‍त कंपन‍ियों की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाना होगा. इस काम को सर्तकता रखनी जरूरी है, आप कोई भी आवेदन आध‍िकार‍िक वेबसाइट के माध्‍यम से ही जमा करें क्‍योंक‍ि इस काम धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं.

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त : ATM केब‍िन के ल‍िए आपके पास 50 से 80 वर्ग फीट जगह होनी जरूरी है. साथ ही यह दूसरे ATM से करीब 100 मीटर की दूरी पर होनी चाह‍िए. साथ ही यह जगह ऐसे स्‍थान पर होनी चाह‍िए, जहां लोग इसे आसानी से देख भी सकें. यहां लाइट का भी उच‍ित प्रबंध होना चाह‍िए और 1किलो वाट का इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी कनेक्‍शन भी जरूरी है. केब‍िन, कंक्रीट की छत और सीमेंट की दीवारें होना भी जरूरी है. यद‍ि आपकी जगह क‍िसी सोसायटी में या क‍िसी अथॉर‍िटी के अंडर में है तो वहां से आपको NOC भी लेनी होगी.

    क्या हैं जरूरी दस्‍तावेज

    क्या हैं जरूरी दस्‍तावेज

    आधार, पैन कार्ड और वोटर आईडी

    [rule_21]

  • दूसरे दिन भी निगरानी के हत्थे 1.50 लाख घुस लेते कानूनगो सर्वे कर्मचारी धराया

     

    पूर्णियाँ/प्रवीण भदौरिया

    पूर्णियाँ में निगरानी विभाग लगातार दूसरे दिन भी अपनी कार्यवाई की है। बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी याना कांड सं0-059/2022 दिनांक 07.11.2022 में श्री सौरव कुमार, कानूनगो, अंचल बनमनखी, जिला पूर्णियाँ को एक लाख पचास हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत भवन, धरहरा स्थित सर्वे शिविर, थाना- जानकीनगर, पूर्णियाँ से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है

    इस बाबत निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि परिवादी अशोक कुमार भगत, पिता स्व० पृथ्वी चन्द्र भगत, ग्राम+पो०+याना बनमनखी जिला पूर्णियाँ द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 10 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी सौरव कुमार, विशेष सर्वेक्षण-सह- बन्दोवस्त पदाधिकारी कानूनगो अंचल बनमनखी, जिला पूर्णियाँ द्वारा जमीन सर्वे में नाम चढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया

    आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री गोपाल कृष्ण, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सौरव कुमार, कानूनगो को 1,50,000/- रु0 रिश्वत लेते पंचायत भवन, धरहरा स्थित सर्वे शिविर, थाना- जानकीनगर,पूर्णिया से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में उपत्यापित किया जायेगा।

  • ओवरटेक के चक्कर मे पिकअप से टकराया बाइक सवार हुआ जख्मी

    सुपौल/सिटिहलचल न्यूज़

    पिपरा सड़क एनएच 327 ई पर निर्मली बाजार से पश्चिम दो बाइक सवार की हुई आमने सामने टक्कर में दोनों हुए जख्मी एक की हालत चिंताजनक इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल सुपौल।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत का सुखआ वार्ड नंबर 1 रहने वाला मो समीद सुपौल से अपने घर वापस सुखआ जा रहे थे वहीं दूसरी बाइक सवार पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के जमुवाहा का रहने वाला था

    जो सुपौल की ओर जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी जहां जहां पिकअप वाहन को साइड देने के दौरान दोनों आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गए

    ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरा थाने को दी गई मौके पर पिपरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। इस घटना में मोहम्मद समीर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है इनके सर में काफी चोट था एवं काफी खून निकल रहा था।

  • रबी महाअभियान प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

     

    बायसी/सिटिहलचल न्यूज़

    रबी फसल को लेकर बुधवार को प्रखंड कृषि अनुसंधान केंद्र के मुख्यालय में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, बीडीओ नूतन कुमारी,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजय रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुक्तार आलम, प्रवेज धाज,राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुर राजिक ने संयुक्त रूप से किया

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें तथा पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत कर सकें वहीं भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय के वैज्ञानिक ने विस्तार पूर्वक फसल सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि खेत में धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है उससे जो अवशेष पराली बचता है उसे जलाना नहीं है, इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की कमजोर होती है उसे किसान खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं

    उससे मिट्टी में पोषक तत्व उपलब्ध होगा। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर परिवर्तन के अनुसार खेती करने की किसानों को सलाह दी प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक ने समूह से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी कृषि समन्वयक ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की किसान सलाहकार ने किसानों को अधिक खाद का प्रयोग पर किसानों को कम खाद प्रयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सैयद समसुद्धीन,रहमत हूसैन, भोला पासवान कृषि विद्यालय,नोडल कृषि समन्वयक राहुल कुमार,अमीषा कुमारी कृषि समन्वयक, राकेश कुमार मंडल, प्रियरंजन पुनित,सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार, शशिभूषण कुमार,किसान सलाहकार नवीन कुमार,बसंत कुमार, डाटा आपरेटर सुशांत शर्मा समेत सभी किसान सलाहकार व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

  • विद्यालय पर लगा पंजीयन शुल्क से ज्यादा वसूलने का आरोप

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट मांगी लाल कन्या उच्च विद्यालय में 9वीं के छात्राओं से पंजीयन में प्रधान के द्वारा अवैध उगाही किया जा रहा है, बुधवार को कई छात्राओं ने प्रधान के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 9वीं कक्षा में पंजीयन में तय शुल्क से ज्यादा रुपया लिया जा रहा है। जिससे कई छात्राओं में आक्रोश बना हुआ है। वहीं दर्जनों छात्राओं ने बताया कि सभी स्कूल में पंजीयन कराने में 320 रुपया लिया जाता हैं,वही प्रोजेक्ट मांगी लाल कन्या उच्च विद्यालय में प्रति छात्रा से 500 सौ रुपया अवैध रूप से वसूली किया जाता हैं

    जब कि बिहार बोर्ड के द्वारा नोटिश जारी किया गया है कि 9वीं कक्षा में पंजीयन शुल्क 320 रुपया लिया जाए , वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमार पासवान एवं नगर मंत्री बादल भगत व आर एल कॉलेज के अध्यक्ष देव कुमार , कार्यकर्ता मुकेश कुमार साह , अंकित कुमार के द्वारा इस बात को लेकर विद्यालय के प्रधान दिनेश प्रसाद साह के द्वारा आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रधान ने गरीब तबके बच्चों से अवैध रूप से पैसा वसूली का गोरखधंधा किया जाता हैं, वही इस बात को लेकर स्कूल के प्रधान दिनेश प्रसाद साह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंजीयन में जो ज्यादा पैसा लिया जाता हैं

    वह पैसा सरस्वती पूजा के नाम पर लिया जाता हैं। जब कि कई छात्राओं ने बताया कि जब सरस्वती पूजा होती हैं तो पुनः चंदा लिया जाता हैं। वही एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमार पासवान ने बताया कि चंदा के नाम पर स्कूल के प्रधान दिनेश प्रसाद साह के द्वारा हर साल लाखों रुपये उगाही का गोरखधंधा चला आ रहा है। जिससे कही न कही छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। वही भवानीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जाँच कर दोषी पाए जाने पर प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

  • LIC में एजेंट बनकर हर माह कमाएं लाखो रुपए, ऐसे मिलता है मोटा कमीशन, जानिए – तरीका…


    डेस्क : अगर आप भी नौकरी ढूंढकर परेशान हो गए हैं तो LIC समेत प्रमुख बीमा कंपनियों में एजेंट बनकर सैलरी की तरह नियमित रूप से अच्‍छा पैसे कमा सकते हैं. ये कंपनियां लगातार एजेंटों की भर्ती कर ही रही है. अगर आप LIC एजेंट बनना चाहते है तो बहुत ही आसानी से बन सकते है. इसके लिए आपको कुछ बेहद ही आसान सी प्रक्रिया को अपनाना होता है जिसके बाद आप LIC एजेंट (LIC Agent) बन पाएंगे.

    एक LIC एजेंट घर रहकर भी लाखों रुपये कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको मेहनत भी करनी होगी. आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगी उतनी ही आपकी कमाई होगी. आपको किस प्रकार से आवेदन करना होगा है इसके लिए किन किन दस्तावेज आदि की आवश्यकता भी होती है इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं….

    कितनी होनी चाहिए योग्यता?

    कितनी होनी चाहिए योग्यता?

    सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसकी योग्‍यता सिर्फ बारहवीं है. अगर आप ग्रेजुएट हैं तो ये और भी अच्छी बात है. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए इसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे.

    कैसे करें इसका आवेदन?

    कैसे करें इसका आवेदन?

    अगर आपको LIC एजेंट के लिए आवेदन करना है तो आपको जरुरी दस्तावेज लेकर LIC ऑफिस जाना होगा व वहां पर आपको LIC अधिकारी से मिलकर LIC एजेंट बनने के बारे में कहना होगा इसके बाद वो अधिकारी आपको कार्य और इससे जुडी जरुरी जानकारी बता देंगे. इसके बाद अगर आपको इसमें रूचि होगी तो वो आपका इसमें फॉर्म अप्लाई भी कर देंगे.

    [rule_21]

  • Tata Motors ने Maruti को पछाड़ा – एक गाड़ी से बन गई नंबर वन कंपनी, जानें – विस्तार से..


    डेस्क : अक्टूबर माह में हुई कार बिक्री के आंकड़े आ गए हैं. इस महीने भी Maruti Suzuki की ऑल्टो (Maruti alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. Maruti Suzuki का दबदबा इस तरह कायम है कि टॉप 5 में से 4 गाड़ियां अकेले Maruti Suzuki की है. हालांकि SUV कारों की बिक्री के मामले में Maruti Suzuki को Tata Motors ने पटखनी दे दी है. बीते 2 महीनों से जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Brezza) ब्रेजा बेस्ट सेलिंग SUV बनी हुई थीं, वहीं अक्टूबर माह में बाजी पलट गई है.

    Tata Nexon बेस्ट सेलिंग SUV

    Tata Nexon बेस्ट सेलिंग SUV : अक्टूबर माह 2022 में Tata Nexon ने बाजार में वापसी करते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया है. पिछले महीने Tata Motors ने नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट SUV की कुल 13767 यूनिट बेची हैं. Tata Nexon की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले साल अक्टूबर महीने में इसकी कुल 10,096 यूनिट्स ही बिक पाई थीं.

    ऐसा रहा Brezza का हाल

    ऐसा रहा Brezza का हाल : बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट में पिछले महीने Hundai Creata दूसरे स्थान पर रही है. अक्टूबर 2022 में हुंडई क्रेटा की 11880 यूनिट बिकी हैं. तीसरे नंबर पर Tata पंच रही है, जिसकी 10,982 यूनिट की बिक्री हुई. वहीं Maruti Suzuki अक्टूबर 2022 में चौथे नंबर पर रह गई. कंपनी ने अक्टूबर महीने में इसकी कुल 9,941 यूनिट बेची हैं.

    Tata Nexon की कीमत और फीचर्स

    Tata Nexon की कीमत और फीचर्स : Tata Nexon की वर्तमान कीमत 7.60 लाख से 14.08 लाख रुपये (X-शोरूम) तक है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल (120PS और 170Nm) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन (110PS और 260Nm) के ऑप्शन भी मिलते है.

    [rule_21]