Author: Biharadmin

  • अद्भुत! महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार – पुरुष बनकर रचा ली शादी, जानिए – पूरी कहानी…


    न्यूज डेस्क : सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस खबर में एक फिजिकल टीचर और छात्रा के बीच प्यार और शादी की कहानी है। यह कहानी कोई आम नहीं है बल्कि इसे जान आप कुछ देर के लिए हैरान हो सकते हैं। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक महिला जो कि फिजिकल टीचर थी उसे अपनी छात्रा से प्यार हो गया। प्यार पारा इतना चढ़ा कि महिला फिजिकल टीचर ने अपना जेंडर तक चेंज करा लिया। जिसके बाद 2 दिनों पहले दोनों की शादी हुई।

    महिला टीचर डीग उपखंड के मोती का नगला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में फिजिकल टीचर के रूप में काम कर रही थी। इसी बीच उन्हें अपनी एक छात्रा से प्रेम हो गया। जिसके बाद महिला टीचर ने जेंडर चेंज कराने का मन बनाया। शुरू में समाज से डर लगा लेकिन प्यार के आगे उन दोनों को कुछ नहीं दिखा।

    दुल्हन छात्रा का नाम कल्पना है। उन्होंने बताया कि वे अपनी मीरा नामक स्कूल टीचर से 10 दसवीं कक्षा से ही खेल सीखी है। कल्पना एक अच्छी कबड्डी प्लेयर है और वे अपने प्रदर्शन का पूरा श्रेय अपने महिला फिजिकल टीचर मीरा से आरव बने पति को देती है। कल्पना कहती है मैं शुरू से ही इनको चाहने लगी थी।

    यदि यह जेंडर चेंज नहीं कराते तो भी मैं शादी करने के लिए तैयार थी। हमने अपने परिवार से हिम्मत करके बात की तो यह लोग मान गए। इसके बाद आरव ने जेंडर चेंज करा ली और अब दो दिन पहले हम दोनों ने शादी रचा ली है।

    परिवार वाले हैं इस शादी से खुश

    परिवार वाले हैं इस शादी से खुश

    फिजिकल महिला टीचर मीरा से आरव बनकर कल्पना नामक छात्रा से शादी कर ली है। दोनों के परिवार वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। जेंडर चेंज करने वाले महिला से ने दूल्हा बनकर बताया कि मैं एक स्कूल में फिजिकल टीचर के रूप में कार्यरत हूं।

    [rule_21]

  • नाइट ब्लड सर्वे का मुखिया सूफी प्रवीण, ने किया गया उद्घाटन

    बाराहाट /ऋषभ 

    बांका : बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के चिहार,  मुस्लिम टोला मे, वार्ड नंबर 6 सेंटिनल साइट का किया गया उद्घाटन जिसमें मुखिया सूफी प्रवीण के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन व्यक्ति को किया गया प्रेरित इसमें 20 साल से अधिक उम्र के लोगों के सैंपल को लेकर की जाएगी जांच जिसमें यह पता चलेगा किन-किन व्यक्ति को फाइलेरिया है वहां रात में लोगों के रक्त के नमूने लिए गए इसे प्रयोगशाला भेजकर किया जाएगा जांच अगर किसी व्यक्ति को फैलेरिया होता है

    तो उसे तुरंत बांका सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाएगा जिससे उस व्यक्ति का समुचित इलाज किया जाएगा या एक गंभीर बीमारी है जिसे हम नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज भी कहते हैं फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे-धीरे या गंभीर रूप ले लेता है इस बीमारी के बचाव मात्र डॉक्टर के निगरानी में होना चाहिए उचित देखभाल से जटिलताओं से बचा जा सकता है इसमें आशा और आंगनवाड़ी का मुख्य भूमिका रहती है जिसमें आशा घर-घर जाकर फैलेरिया के बारे में बताती है और आंगनवाड़ी    सेविका अपने सेंटर पर छोटे-छोटे बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई देती है

    और बताती है इसको खाने से कृमि और फाइलेरिया रोग नहीं होती है अभी तक चिहार , गांव के   सेंटिनल साइट पर, अस्पताल प्रबंधक के द्वारा बताया गया  30 व्यक्ति का जांच किया गया ! मौके पर मुखिया सुफी परवीन अस्पताल प्रबंधक अवध किशोर श्यामलाल vccm अमित कुमार प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी एएनएम श्वेता मेहता लैब टेक्नीशियन संजय सिंह सुमन कुमार राजेश रंजन आशा पायल कुमारी मौजूद थे

  • न्यूज नालंदा – सुबह सुबह किशोर की बेरहमी से हत्या , धारदार हथियार से वार कर तोड़ा……

    दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों द्वारा एक किशोर को धारदार हथियार से वार और गला दबाकर बेरहमी से हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना घटी है । मृतक राजेश शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है ।

    न्यूज नालंदा – सुबह सुबह किशोर की बेरहमी से हत्या , धारदार हथियार से वार कर तोड़ा……

    शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक को बेरहमी से पिटायी करने के बाद धारदार हथियार से पेट और सिर में वार कर गला दबाकर हत्या किया गया है । पिटाई के कारण उसका दाहिना हाथ भी टूटा हुआ है ।

    घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी । थानाध्यक्ष एस के जायसवाल ने बताया कि हत्या किस कारण से की गई है कारण स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा है । परिजन दुश्मनी की बाद से भी इंकार कर रहे हैं । परिवार वालों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर छानबीन में जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है ।

  • महंगे रिचार्ज की नो टेंशन! केवल ₹275 में ढाई महीने अनलिमिटेड डाटा और कालिंग फ्री..


    डेस्क : मोबाइल नेटवर्क आपरेटरों ने अब अपने प्‍लान लगातार महंगे करने शुरू कर दिए हैं। 2 GB रोज वाले प्‍लान के लिए भी 300 रुपए तक हर महीने उपभोक्‍ताओं को देने पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको 75 दिन यानी ढाई माह के लिए अनलिमिटेड कालिंग के साथ ही अनलिमिटेड और हाई स्‍पीड डाटा भी सिर्फ 275 रुपए में मिले, तो कैसा लगेगा? यही नहीं आफर में आपको और भी बहुत कुछ बिल्‍कुल मुफ्त में मिलने वाला है।

    30 से 60 ABPS की हाई स्‍पीड :

    30 से 60 ABPS की हाई स्‍पीड : यह प्‍लान आफर कर रही है भारतनेट फाइबर। भारतनेट फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों को शुरुआत में सिर्फ 275 रुपए एवं GST पे करना होता है। इसके एवज में 30 MBPS/ 60 MBPS हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा और वाइस कॉलिंग 75 दिनों के लिए मिलती है। यह कनेक्‍शन लेने पर माडम और एक लैंडलाइन फोन सेट भी आपको मुफ्त में ही मिलता है।

    शुरुआती आफर में मिलते हैं यह फायदे :

    शुरुआती आफर में मिलते हैं यह फायदे : भारतनेट फाइबर का यह शुरुआती ढाई माह के लिए आफर है। बाद में ग्राहकों को फाइबर बेसिक प्लान 449 या फाइबर बेसिक प्लस प्लान 599 ऑप्ट भी करना होता है। यह सेवा BSNL के माध्यम से गांवों में दी जा रही है। BSNL ग्राहकों तक यह सेवा अपने चैनल पार्टनर भारतनेट उद्यमी के द्वारा प्रदान करती है।

    [rule_21]

  • अब घर बैठे काम करके कमाएं 1 लाख रु, ये है आसान तरीका..


    डेस्क : कोरोना महामारी में लोगों ने वो खराब समय भी देखा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। मगर पिछले करीब 2 सालों में सबसे बुरा समय देखा गया हैं। लाखों करोड़ों लोग नौकरी से हाथ धो बैठे थे। ऐसा नहीं है कि बिजनेस करने वालों को नुकसान न हुआ ।

    बल्कि बिजनेस क्लास के लोग भी घर पर बैठ गए। उन्हें भी भारी नुकसान हुआ। मगर महामारी ने बहुत से सेक्टर में लोगों को नये कार्य के रास्ते भी खोले। लोगों को नए काम करने के तरीके भी मिले। रोजगार के नये अवसर भी बने। इन्हीं से एक है वर्क फ्रोम होम (WFH)बिजनेस। जी हां आपने वर्क फ्रॉम होम (WFH) तो आपने सुना ही होगा, लेकिन वर्क फ्रॉम होम एक नये बिजनेस की शक्ल में भी सामने आया है, घर से नौकरी से अलग है। आपको पता होना चाहिए कि आप घर बैठे अपने लैपटॉप से कैसे रुपये कमा सकते हैं।

    फ्रीलांसिग बिजनेस का आइडिया

    फ्रीलांसिग बिजनेस का आइडिया

    आज बहुत से लोग वर्क फ्रोम होम(WFH) से अच्छा पैसा कमा कर रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन चीजों की समझ रखते हैं तो हम यहां आपको कुछ फ्रीलांसिग बिजनेस आइडियाज के बारे में भीबताएंगे, जो आपके लिए कमाई का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। आप आराम से इंटरनेट और लैपटॉप की मदद से घर से ही फ्रीलांसर बन कर काम करके 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। शुरुआत करने के लिए आपको बहुत कम पैसों की ही जरूरत होगी।

    कंटेन्ट राइटिंग से कमाएं पैसे

    कंटेन्ट राइटिंग से कमाएं पैसे

    कंटेन्ट राइटिंग से कमाई उन लोगों के लिए एक बेहद बढ़िया ऑप्शन है, जो कि चीजों की जानकारी और समझ रखते हैं। आपको बता दें कि घर से पैसा कमाने वाले इच्छुक लोगों के लिए सबसे अच्छा और आसान काम कंटेन्ट राईटिंग हो सकता है। सबसे अहम बात हैं कि आपको इसके लिए किसी तरह के निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल एक लैपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप कमाई कर सकते हैं।

    दूसरा बिजनेस आईडिया

    कंटेंट राइटिंग के अलावा पर आप एक और तरीके से पैसा कमा सकते हैं। ये है इंडिपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट (IBC) बनना। आप आराम से इस काम से भी 1 लाख रु तक कमा सकते हैं। IBC बन कर कोई भी फ्रीलांसर बिजनेसमैन बन कर काम कर सकता है।

    [rule_21]

  • Ola Electric का जलवा बरकरार – एक माह में बेचें सबसे ज्यादा स्कूटर, Hero को भी छोड़ा पीछे..


    डेस्क : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ola Electric ने इस बार अपनी बिक्री से सभी कम्पनियों को चौका दिया है। Ola ने पिछले महीने (, October 2022) कुल 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है , जोकि किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड से काफी ज्यादा है। OLA के पास इस समय S1 Pro, S1 और S1 Air स्कूटर मॉडल हैं। इनमें से S1 Air की डिलीवरी अगले वर्ष शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में उसे काफी अच्छा रेस्पोंस भी मिला है।

    Ola ने नवरात्रि के दौरान एक ही दिन में 4 गुना बिक्री की जबकि विजयादशमी पर 10 गुना वृद्धि दर्ज की। दशहरे पर, OLA ने सामान्य दिन की तुलना में 10 गुना बिक्री की है ।

    यह पहली बार है जब OLA ने किसी भी महीने में सबसे ज्याद सेल की है । एक ही महीने में 20,000 वाहनों की बिक्री करके OLA कंपनी ने अपना दम दिखाया है और यह यह सेल भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन EV निर्माता से अब तक का सबसे अधिक है। OLA इलेक्ट्रिक सितंबर में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी निर्माता थी। निर्माता ने MOM में 60 फ़ीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है

    अभी हाल ही में नया Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश किया गया है लेकिन इसकी डिलीवरी अगले वर्ष अप्रैल से शुरू होगी। इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये तक रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग्स अभी जारी है। Ola S1 Air प्रति चार्ज ECO मोड में लगभग 100 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.47 kWh का बैटरी पैक भी मिलता है

    [rule_21]

  • बिहार में है देश का पहला Butterfly Park, जानें – क्या है खास?


    डेस्क : बिहार के बोधगया में स्थित जयप्रकाश उद्यान में राज्य का इकलौता तितली पार्क है। इस पार्क में आपको सैकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी तितलियां अठखेलियां करती नजर आएंगी। इस पार्क में अब 80 से भी ज्यादा प्रजाति की तितलियां आपको मिल जाएंगे।

    बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बटरफ्लाई पार्क में तितलियों को पालने के लिए रेयरिंग लैब की व्यवस्था भी की गई है। जिससे तितलियों की संख्या में वृद्धि हो और को पर्यावरण में सतुलन बना रहे। ये ऐसा पहला पार्क है जहां तितलियों का संरक्षण के साथ प्रजनन तक कराया जाता है।

    विलुप्त तितलियों को किया गया संरक्षित

    विलुप्त तितलियों को किया गया संरक्षित
    इस पार्क में आप ऐसी कई तितलियों को देख पाएंगे जो लगभग विलुप्त होने की कगार पर हैं। यहां मौजूद प्रमुख तितलियां स्पॉटेड पैरट, काॅमन क्रो, प्लेन टाइगर, लाइन ब्लू, डिंगी स्विफ्ट, बलका पेरट, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, कॉमन जे, डेनेड एगफ्लाई और लैमन मिगरेंट हैं। इन तितलियों की प्रजातियों को यहां संरक्षण दिया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटक न केवल तितलियों को देखते हैं बल्कि उनके जीवन चक्र से जुड़ी तमाम जनकारी भी प्राप्त करते हैं। जिसके लिए विभाग द्वारा दो कर्मी को प्रतिनियुक्त किया है, जो पर्यटकों की तितलियों के बारे में बताए।

    80 से अधिक प्रजातियां संरक्षित

    80 से अधिक प्रजातियां संरक्षित
    आपको बता दें इस पार्क में विभाग द्वारा पर्यटकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। पार्क के अंदर सबसे ज्‍यादा आकर्षण का केन्द्र तितली पार्क हैं जहां 80 से अधिक प्रजाती के तितलियां अठखेलियां करते नजर आ जाएंगी।साथ ही घूमने और आकर्षण के लिए लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए फव्‍वारे और जगह-जगह बेंच लगाए गए हैं। बोधगया घूमने आने वाले सैलानी जब थक जाते हैं तो इस पार्क में जाकर कुछ समय व्यतीत करते हैं और तितली पार्क में सेल्फी का आनंद उठाते हैं।

    एक साल पहले हुआ था स्थापित

    एक साल पहले हुआ था स्थापित
    इस पार्क का निर्माण एक साल पहले हुआ था। हालांकि शुरुवात में यहां केवल 10- 12 प्रजातियों की तितलियां ही मौजूद थीं। पर फिर विभाग ने यहां कई तरह के पेड़ लगाए और फिर तितलियों को संख्या बढ़ती गई। और अब यहां तितलियों की प्रजाति 80 तक पहुंच गई है। बटरफ्लाई पार्क में तीन प्रमुख काम हो रहे हैं। पहला तितलियों का संरक्षण करना, दूसरा उन पर रिसर्च करना और तीसरा इन्हें बंद रख प्रजनन करना। प्रजनन के चलते ही तितलियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    पर्यावरण के लिए भी तितलियां है फायदेमंद

    पर्यावरण के लिए भी तितलियां है फायदेमंद
    पर्यावरणविद तथा मगध यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर मो. दानिश मसरुर ने बताया कि ‘तितलियां हमारे पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद है और इससे हमारा पर्यावरण संतुलित रहता है। बोधगया तितली पार्क में लगभग 80 प्रजाति के तितलियां पाई गई है और यहां पर कई तितलियों की प्रजाति का संरक्षण किया जाता है। तथा उनका प्रजनन भी कराया जा रहा है। तितलियों का संरक्षण सरकार का एक बेहतरीन कदम है और ऐसे पार्क राज्य के सभी जिलों में खोले जाने चाहिए।’

    [rule_21]

  • क्या बैंक कर्मी नही सुन रहा आपकी बात? तुरंत यहां करें शिकायत, फटाफट होंगे काम..


    डेस्क : अगर कोई भी बैंक या NBFC आपसे मनमाने चार्ज वसूलता है और आपने कई बार शिकायत भी की हो पर कोई समाधान नहीं आया है तो ये खबर जरूर पढ़ें। इस बार की शिकायत अब आप सीधे आरबीआई से शिकायत से कर सकते हैं। बैंक या फिर एनबीएफसी की सीधे शिकायत अब आप सीधे तौर से आरबीआई के पास कर सकते हैं।

    इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जो समस्याएं उसे आप आरबीआई में दर्ज करवा सकते हैं। इसके समाधान करने के लिए अलग से एक पोर्टल बनाया गया। RBI सीएमएस पर आप बैंक की तरफ से मनमाने चार्ज लगाना, ज्यादा दंड शुल्क (जब लोन पूरा हो जाता हैं) मगर एनओसी देने में बहुत देरी करना जैसे बैंकिंग से जुड़ी सभी समस्याओं का कंप्लेंट आप आरबीआई से कर सकते हैं।

    ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

    ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
    यदि आपको बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी है तो इसके लिए आपको आरबीआई के आधिकारिक शिकायत पोर्टल पर जाना होगा। जिसके बाद आपको फाइल ए कंप्लेन में क्लिक करना होगा। फिर आपको स्क्रीन में एक कैप्चा फिल करना होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम भर के ओटीपी दर्ज करना होगा। फिर अपने बैंक का नाम दर्ज करें। फिर शिकायत की सारी जानकारी आप दर्ज कर दें। आप चाहे तो मुआवजे की बात भी कर सकते हैं। आखिरी में आपको भरी गई सभी जानकारी को रिव्यू करना हैं और फिर सबमिट कर दीजिए। जिसके बाद आपको कंप्लेंट नंबर मिल जायेगा।

    ऐसे करें ऑफलाइन

    ऐसे करें ऑफलाइन
    आप अपनी शिकायत ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पूरी जानकारी के साथ आरबीआई को पत्र लिखना होगा। जिसके बाद अपने पत्र में आपको हस्ताक्षर करने होंगे। इस पत्र को आपको सेंट्रलाइज्ड रिसिप्ट एंड प्रोसेसिंग सेंटर, चौथी मंजिल, सेक्टर 17, चंडीगढ़, पिनकोड – 160017 पर भेजना होगा।

    शिकायत से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान

    शिकायत से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान
    पर हां, आरबीआई में आपको शिकायत करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा। आरबीआई में कंप्लेंट करने से पहले आपको संबंधित बैंक हैं या एनबीएफसी में शिकायत दर्ज करानी होगी। अगर आप बैंक में शिकायत दर्ज कर चुके हैं और आपको बैंक की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला हैं। तब उसके 30 दिनों के बाद ही आपको आरबीआई में शिकायत करने की सुविधा है। साथ ही आप 1 वर्ष के भीतर आप आरबीआई को शिकायत को दर्ज करा सकते हैं।

    [rule_21]

  • Aadhar पेमेंट सिस्‍टम में हुआ बदलाव – अब कैश ट्रांजैक्शन के लिए करना होगा GST भुगतान …


    डेस्क : हाल ही में इंडियन पोस्‍ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आधार इनेबल पेमेंट सिस्‍टम (AePS) सर्विस चार्ज में बढ़त कर दी है। जिसके बाद अगर आप आधार पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा। चार्जेस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा इसपर GST भी जोड़ा जाएगा। IPPB की वेबसाइट के अनुसार, यह बढ़ा हुआ चार्ज दिसंबर, 2022 से लागू हो जाएगा।

    चार्ज प्रभावी होने के बाद AePS का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से कैश विड्राल और कैश डिपॉजिट पर 20 रुपये से अधिक GST के साथ हर लेनदेन पर मुफ्त ट्रांजैक्‍शन की सीमा से ज्यादा का शुल्क लिया जायेगा। साथ ही स्‍टेटमेंट ट्रांजैक्‍शन पर 5 रुपये प्‍लस GST प्रति लेनदेन पर का चार्ज भी उपभोक्ताओं को भरना होगा। वेबसाइट की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है कि हर महीने एईपीएस कैश डिपॉजिट, विड्राल और मिनी-स्टेटमेंट पर 1 ट्रांजैक्‍शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

    ये लोग कर सकते हैं उपयोग

    ये लोग कर सकते हैं उपयोग
    भारत का कोई भी निवासी जिसके पास बैंक खाता हो और वो आधार से लिंक हो, जिसके की आधार इनेबल बैंक खाता (AEBA) कहा जाता है, वो सभी AePS सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

    AePS से मिलेंगी ये सेवाएं

    AePS से मिलेंगी ये सेवाएं
    ग्राहक उक्त क्रेडेंशियल दर्ज करके नकद जमा, नकद निकासी, बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, आधार से आधार फंड ट्रांसफर, प्रमाणीकरण और भीम आधार पे बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही एईपीएस ईकेवाईसी, फिंगर डिटेक्शन, डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन, टोकनाइजेशन और आधार सीडिंग स्टेटस सेवाएं भी देता है।

    लाभ उठाने के लिए करना है ये काम

    लाभ उठाने के लिए करना है ये काम
    यदि आप इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है, और इस बैंक खाते से आपका आधार जुड़ा होना चाहिए। केवल उसके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके लेनदेन पूरा किया जाता है।

    [rule_21]

  • केंद्र सरकार लाया धांसू – केवल 12 रुपये में मिलेगी 2 लाख की सुविधा, जानें – कैसे?


    डेस्क : इस समय जीवन बीमा पॉलिसी का ट्रेंड बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग अब जीवन बीमा प्लान (Life Insurance Plan) ले रहे है। इसी क्रम में कई कंपनियां पेश भी नई नई प्लांस लेकर आ रही हैं। पर सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) काफी कम प्रीमियम में जीवन बीमा प्रदान कर रही है। ये केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्कीम है जिसमें केवल 12 रूपए में खाताधारक को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।

    कुछ सालों पहले बेहद मामूली प्रीमियम पर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये है। इसका भुगतान आपको मई महीने के अंत तक करना होगा। आपके बैंक खाते से 31 मई को यह रकम खुद कट जाती है। यदि आपने PMSBY ली है तो आपको बैंक अकाउंट में बैलेंस जरूर रखना चाहिए।

    जानें क्या है PMSBY की शर्ते?

    जानें क्या है PMSBY की शर्ते? पीएमएसबीवाई योजना का फायदा 18 से लेकर 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं। इसका सलाना प्रीमियम केवल 12 रूपए का है। इस प्रीमियम सीधे आपके बैंक अकाउंट से काट लिया जायेगा। पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को पीएमएसबीवाईसे लिंक कराया जाता है। पीएमएसबीवाई पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है।

    जानें कैसे होता रजिस्ट्रेशन?

    जानें कैसे होता रजिस्ट्रेशन? इस पॉलिसी के लिए आप बैंक की किसी भी शाखा में आवेदन दे सकते हैं। अब तो बैंक मित्र भी पीएमएसबीवाई को घर घर पहुंचा रहे हैं। साथ ही इसके लिए आप बीमा एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं। सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं।

    खुद ही जमा हो जायेगा प्रीमियम :

    खुद ही जमा हो जायेगा प्रीमियम : आपको बता दें ये इंश्योरेंस के लिए आपको अलग से पैसे जमा नहीं करने होंगें। ये प्रीमियम ऑटो डेबिट मोड के जरिए जमा हो जाएगा। ये पॉलिसी 1 जून से लेकर 31 मई तक वैलिड रहती है। इसका लाभ उठाने के लिए आपके पास खाता होना अनिवार्य है और उसे पॉलिसी खाते से लिंक होना भी जरूरी है। ऐसा होता है की कई बात इस ऑटो-डेबिट मोड (Auto Debit Mode) से लोगों को परेशानी होती हैं। ऐसे में पॉलिसी होल्डर इसे डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।

    [rule_21]