Author: Biharadmin

  • Electric Tractor 3.0 : किसान ने बनाया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, सिर्फ 10 रुपये में चलता है एक घंटा

    हैलो कृषि ऑनलाइन: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बहुत से लोग इलेक्ट्रिक (इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 3.0) वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। कई कंपनियों ने बाजार में विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए हैं। फिर कृषि कैसा रहेगा सेक्टर का किराया? किसान मित्रों, एक किफायती इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर विकसित किया गया है। इस ट्रैक्टर के बारे में वर्तमान में ऑटो उद्योग में बहुत सी बातें चल रही हैं। लेकिन इस ट्रैक्टर को किसी कंपनी ने नहीं बल्कि गुजरात के एक किसान इंजीनियर ने बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रैक्टर को बनाने वालों का दावा है कि महज 10 रुपये में यह ट्रैक्टर 1 घंटे तक काम कर सकता है।

    गुजरात के किसान इंजीनियर निकुंज कोराट और उनके भाई मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 ने एक मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 3.0) बनाया है। आमतौर पर ट्रैक्टर ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा बनाए जाते हैं। लेकिन इस किसान इंजीनियर ने यह कारनामा कर सभी को हैरान कर दिया है. निकुंज ने मीडिया को बताया कि मारुत इलेक्ट्रिक-ट्रैक्ट 3.0 एक बार चार्ज करने पर 6 से 8 घंटे की ड्यूटी रेंज प्रदान करता है। निकुंज के मुताबिक यह 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। यह मिनी ट्रैक्टर महज 10 रुपये में एक घंटे के लिए खेत में काम कर सकता है।


    गुजरात के एक किसान इंजीनियर निकुंज कोराट और उनके भाइयों ने इस ट्रैक्टर को बनाने में करीब एक करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रैक्टर को हाल ही में ICAT (इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी) द्वारा प्रमाणित किया गया है।

    मूल्य कितना है?

    ट्रैक्टर की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपए (इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 3.0) तय की गई है। अब युवा इंजीनियरों की एक टीम ने इस छोटे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया (फेम) से अनुदान मांगा है, ताकि इसे कम कीमत पर किसानों को बेचा जा सके।


    तुम्हें यह विचार कहाँ से आया?

    चार साल पहले देश में इलेक्ट्रिक रिक्शा का चलन शुरू हुआ था। जिसे देखकर निकुंज ने इलेक्ट्रिक मिनी ट्रैक्टर बनाने की सोची। मीडिया से बात करते हुए निकुंज ने कहा कि देश में किसानों के बीच खेती योग्य जमीन कम होती जा रही है. किसान अधिक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का जोखिम नहीं उठाते क्योंकि खेत की जुताई कम होती है।

    इंजन (इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 3.0)

    इस ट्रैक्टर में 3 kW की मोटर लगी है। और PTO की क्षमता 7.5 kW है। इस ट्रैक्टर में 4+4 फॉरवर्ड और रिवर्स गियर के साथ मैकेनिकल स्टीयरिंग है। मजबूत ग्रिप के लिए ड्राई ब्रेक भी दिया गया है। मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 मिनी ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप ट्रांसमिशन मिलता है जो सिंगल फ्रिक्शन क्लच के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम गति 16 किमी/घंटा है।


  • जानें – कौन है बेगूसराय में SP रहे सुपर कॉप IPS अमित लोढ़ा, जिनके जीवन पर बनी वेब सीरीज..


    डेस्क : वैसे तो देश में कई सुपर- कॉप IPS ऑफिसर है..लेकिन, आज आपलोगो को एक ऐसे IPS के बारे में बताएंगे..जिसके निजी जिंदगी पर हाल में वेब सीरीज रिलीज हुई। जी हां..हम बात कर रहे है आईपीएस अमित लोढ़ा (IPS AMIT LODHA) की.. राजस्थान का यह नौजवान बिहार आता है। उस वक्‍त हत्या, डकैती का दूसरा नाम रहे बिहार में अपराधियों से लोहा लेता है। बिहार में अपने अनुभवों को किताबों की शक्ल देता है। उसके जीवन पर आधारित ऐसी ही किताब पर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ (Khakee- The Bihar Chapter) रिलीज हुई है।

    करीब 25 साल पहले का बिहार संगीन आपराधिक वारदातों के लिए बदनाम था। यहां से डाक्टर-इंजीनियर से लेकर व्‍यवसायी तक, हर वर्ग के लोग पलायन कर रहे थे। ऐसे में 1997 बैच के IPS अमित लोढ़ा यहां के अपराधियों का एक-एक कर सफाया कर दिया। ऐसी किसी ने कल्‍पना तक नहीं की थी।

    अमित कहते हैं कि उन्‍होंने अपनी कर्मभूमि बिहार के लिए कुछ करने की सोची। बिहार में पोस्‍टिंग भी अपराध के गढ़ माने जाने वाले नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और गया आदि जिलों में होती रही। लोढ़ा ने साल 2006 में शेखपुरा के गब्बर सिंह उपनाम से कुख्‍यात अशोक महतो और उसके साथी पिंटू महतो को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ऐसी हिम्‍मत तब के बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी नहीं कर सके थे।

    बेगूसराय के SP रह चुके है : लोढ़ा कहते है की बेगूसराय का मैं एसपी था और हमारी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। हमारे कुछ जवानों की बहादुरी बोलिए या बेवकूफी बोलिए वो अपने साथियों को बचाने के लिए उठकर चलने लगे।’ अमित ने बताया कि ‘गोलियां चल रही हैं लेकिन उनको लगा कि हमें अपने साथियों को बचाना ज्यादा जरूरी है और वह उठकर चलने लगे। मैं उस पोस्ट को लीड कर रहा था। पता नहीं मेरे दिमाग में कहां से आया कि अगर मैं उठकर नहीं चला तो लोग सोचेंगे कि हमारे एसपी साहब कायर हैं। तो मैं भी खड़ा हुआ और एकदम मेरे कान के पास से गोली निकली। गोली मेरे सिपाही के पेट में जाकर लगी।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! आचनक सस्ता हुआ LPG Cylinder – चेक करें 1 दिसंबर की नई रेट..


    LPG Cylinder : गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर उतार चढ़ाव लगा रहता है। आज हर परिवार रसोई गैस का इस्तमाल कर रहा है। इसी कड़ी में सभी परिवारों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों को राहत मिली है। ऐसे में आप गैस सिलेंडर की बुकिंग करने से पहले अपने शहर में इसकी कीमत को जान लें। बता दें कि गैस सिलेंडर की अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमत है तो आइए आपके शहर में गैस सिलेंडर की कीमतों को जानते हैं।

    IOCL ने जारी किए रेट्स

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की गई थी। पिछले 6 बार से लगातार 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी।

    दिल्ली की बात करें तो यहां एक दिसंबर 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1053 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में यह 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है।

    पिछली बार इस दिन हुआ था कीमतों में बदलाव

    पिछली बार 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में 6 अक्टूबर को बदलाव किया गया था। अक्टूबर महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि इससे पहले 22 मार्च को कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

    [rule_21]

  • यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूस भारत के मांगा मदद – आखिर इतनी नौबत कैसे खराब हो गई..


    डेस्क : अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की तरफ से जारी आर्थिक प्रतिबंधों के बीच रूस ने भारत से एक खास मदद मांगी है. ‘रायटर्स’ के अनुसार, रूस ने भारत को 500 से ज्यादा ऐसे उत्पाद निर्यात करने के लिए कहा है जिनमें कार, ट्रेन और एयरक्राफ्ट के कलपुर्जे भी शामिल हैं. हालांकि अभी भारत या रूस की तरफ से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

    ‘रॉयटर्स’ के अनुसार, रूस की तरफ से भेजी गई लिस्ट में यह साफ नहीं है कि भारत इनमें से कितने प्रोडक्ट रूस को निर्यात करेगा. हालांकि भारत सरकार के सूत्रों ने रूस के इस अनुरोध को ‘असमान्य’ जरूर बतलाया है.

    वहीं, भारत भी इस अनुरोध को मौके के तौर पर ही देख रहा है. इस सौदे से रूस के साथ बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने में भी मदद मिलेगी. हालांकि कुछ कंपनियों ने इसकी चिंता जताते हुए कहा है कि ये निर्यात पश्चिमी देशों के रूस के खिलाफ लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन साबित हो सकता है. रूस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के दौरे से पहले अनुरोध किया था, गौरतलब है कि जयशंकर 7 नवम्बर को रूस के दौरे पर थे

    [rule_21]

  • ये है 480KM रेंज की धांसू Electric Car – कीमत दौड़कर खरीद लेंगे आप


    न्यूज डेस्क: इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की मांग काफी बढ़ी है। पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने के बाद लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करने लगे हैं। इसी के साथ हुंडई मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से की जाएगी। इस बात की जानकारी बीते मंगलवार को दिया गया। यह कार E-GMP प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इस कार में खास बात यह है कि यह 480 KM की रेंज प्रदान करेगी। इतने रेंज में तो कोई भी व्यक्ति दिल्ली से हरिद्वार आराम से सिंगल चार्ज में आ-जा सकेगा।

    रेंज और बैट्री पैक की खासियत

    रेंज और बैट्री पैक की खासियत

    Ioniq 5 भारत में दो बैटरी पैक के साथ हो सकता है। छोटे वेरिएंट में 58 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिसके साथ कार लगभग 385 किमी की रेंज पेश करेगी। दूसरा बैटरी पैक 72.6 kWh का होगा, जो फुल चार्ज पर 480KM की रेंज ऑफर करेगा। यह रेंज काफी अधिक है शानदार रेंज वाली कार से आप दिल्ली से हरिद्वार जाकर आ सकेंगे। इसके लिए सिर्फ आपको सिंगल चार्ज करने की आवश्यकता होगी।

    फीचर्स और कीमत

    फीचर्स और कीमत

    इसमें 12.3 इंच की एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ और लेदर सीट मिलेगी। एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप और एक्सटीरियर में एलईडी टेल लैंप दिए जाएंगे। हुंडई Ioniq 5 की संभावित कीमत भारत में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge से होगा। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

    [rule_21]

  • आज ही शुरू करें ये व्यवसाय – हर महीने होगी 10 लाख तक की कमाई..


    डेस्क : इन दिनों कई लोग अपनी आम पेशा नौकरी छोड़ बिजनेस करने की ओर रुख कर रहे हैं। यदि आप भी छोटे न्वेश में हर महीने मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें। आज आपको बताते हैं एक ऐसे छोटे निवेश के बारे में जिसमें आपको जबरदस्त मुनाफा मिल सकता है। इस आइडिया के तहत आपको डेयरी प्रोडक्ट्स की प्रसिद्ध कंपनी अमूल के साथ बिजनेस करने का अवसर प्राप्त होगा। अमूल की फ्रेंचाइजी आपको हर महीने बंपर कमाई करवा सकती है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेना बहुत आसान है। तो चलिए आपको बताएं सारी जानकारी

    अमूल के साथ बिजनेस करना बेहद सरल है। इसके पीछे 2 कारण है। पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा यह शहर की हर लोकेशन पर फिट बैठता है। अमूल हर शहर में बहुत मशहूर है और इसका कस्टमर बेस काफी मजबूत है। बड़ा या छोटा शहर, हर शहर में लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं। बड़े से बड़े शहर और साथ ही छोटे शहरों में भी इसकी पहुंच है। इसलिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में कोई नुकसान के चांस नहीं है।

    अमूल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपये, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपये, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपये का खर्च आता है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके वेबसाइट या फ्रेंचाइजी पेज पर जाकर सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

    यदि आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी खोलना या चलाना चाहते हैं और इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपको इसमें आपको थोड़ा अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी। इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, इसमें आपको ब्रांड सिक्‍योरिटी के रूप में 50 हजार रुपये, रिनोवेशन 4 लाख रुपये, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

    यदि आपको भी अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेनी है तो इसके लिए आपके पास मात्र 150 वर्ग फुट की जगह होना आवश्यक है। यदि आपके पास जरूरत के हिसाब से पर्याप्त जगह है तो कंपनी आपको फ्रेंचाइजी दे देगी। हालांकि, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास इतनी जगह नहीं है तो अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर नहीं करेगा।

    इस बारे में अमूल फ्रेंचाइजी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपये की बिक्री आसानी से हो सकती है। साथी ही साथ अमूल का आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर आपको कमीशन भी देगी। इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है।

    [rule_21]

  • बिहार के सभी गांवों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर..


    डेस्क : बिहार में शहरों के बाद से अब गांव में भी बिजली के स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद बिजली आपूर्ति का लाभ लेने के लिए गांव वालों को भी बिल जमा करने की बजाय पहले ही अपने मीटर को अब रिचार्ज करना होगा बिल्कुल वैसे जैसे मोबाइल में रिचार्ज होता हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को यानी आज ऊर्जा क्षेत्र की 15 हजार 871.24 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी दी है। इसमें गांवों में स्‍मार्ट मीटर लगाने की योजना भी शामिल रही है।

    2635 करोड़ की योजनाएं भी हो गईं पूरी

    2635 करोड़ की योजनाएं भी हो गईं पूरी

    बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 2635.30 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का भी शुभारंभ किया

    उपमुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी रहेंगे कार्यक्रम में शामिल

    उपमुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी रहेंगे कार्यक्रम में शामिल

    इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के भी शामिल होने की उम्‍मीद थी, लेकिन वे नहीं दिखे। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं BSPHCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने उपलब्धियों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में मुख्‍य सच‍िव आम‍िर सुबहानी सह‍ित अन्‍य कई बड़े अफसर भी रहे।

    [rule_21]

  • गर्व! Bihar के लाल का संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड लिए हुआ चयन, दुनियाभर केवल 30 लोग पहुंचे इस मुकाम तक..


    डेस्क : बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही हैं UN मास्टरमाइंड के लिए भागलपुर तिलकामांझी के रहने वाले संदीप का चयन हुआ है. संदीप मिश्रा इंडस्ट्रियल नॉलेज पर UN में अपना विचार रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसके लिए दुनिया भर से अभी तक कुल 30 लोगों का चयन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, UN में संदीप मिश्र इंडस्ट्रियल नॉलेज एंड साइंस डिप्लोमेसी के क्षेत्र में अपने विचार रखेंगे.

    बिहार के लाल संदीप मिश्रा भागलपुर जिले के तिलकामांझी के मधुश्री कॉलोनी के रहने वाले हैं. सोमवार को जब वे भागलपुर पहुंचे तो उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता सा लग गया. संदीप मिश्रा ने बताया कि UN मास्टरमाइंड में इंडस्ट्रियल नॉलेज साइंस और डिप्लोमेसी के क्षेत्र में विचार रखने के लिए उन्हें चुना गया है. UN में मास्टरमाइंड को अपने क्षेत्र में प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में माना जाता है.

    संदीप मिश्रा पेशे से फ्रांस में एक इंजीनियर हैं और कई सालों से फ्रांस में ही रह रहे हैं. संदीप मिश्रा ने फ़्रांस से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. जेनेवा समिति के दौरान संदीप मिश्रा ने यूनाइटेड नेशन UN में जलवायु परिवर्तन स्वास्थ्य संकट और खाद्य समस्या जैसे जुड़ी वैश्विक समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए था

    बकौल संजय मिश्रा मास्टरमाइंड ग्रुप का यह दायित्व होता है कि स्टैंड एबिलिटी गोल को प्राप्त करने के लिए सभी लोगों को जागरूक करे. संदीप मिश्रा का मास्टरमाइंड के लिए चयनित होने पर भागलपुर और उनके परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.

    [rule_21]

  • Heater खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, बिजली का बिल भी आएगा ‘जीरो’ और घर भी रहेगा गर्म..


    डेस्क : सर्दियों का सीजन आते ही हीटर की डिमांड भी बढ़ जाती है. लोग ठंड से बचने के लिए हीटर वगैरा खरीदते हैं. लेकिन लोग हीटर खरीदते समय कई चीजों को दरकिनार भी कर देते हैं. फिर कोई सस्ता हीटर खरीद लेते हैं… लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह महंगे की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत करेगा. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हीटर खरीदने में काफी मदद करेंगी. इससे बिजली का बिल भी कम आएगा और कमरा भी जल्दी गर्म होगा…

    जिनके घर का कमरा छोटा होता है वो अक्सर भूल कर जाते हैं. वो छोटे से कमरे के लिए एक बड़ा हीटर खरीद लाते हैं. लेकिन आपका काम इंफ्रारेड हीटर या हेलोजन हीटर से भी हो सकता है. इसकी कीमत हीटर के मुकाबले काफी कम भी होती है और साथ ही बिजली के बिल को भी काफी कम भी कर देते हैं.

    अगर आपका रूम छोटा नहीं है, लेकिन अगर बड़ा भी नहीं है तो आप फैन बेस्ड हीटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह कम बिजली के कमरे को तुरंत गर्म भी कर देता है. इसको Online या ऑफलाइन मार्केट से खरीदा भी जा सकता है.

    अगर आपके कमरे का साइज 100 स्क्वायर फीट है तो 750 वाट का हीटर सबसे बेस्ट है. यह तुरंत ही कमरे को गर्म कर देगा. साथ ही यह ध्यान रखें कि ऐसा हीटर खरीदें जो टेम्परेचर को अच्छे से कंट्रोल करके रखे. ऐसा हीटर खरीदे जिसे आप कम या ज्यादा भी कर सकते हों.

    [rule_21]

  • अपने नए लुक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी Tata Nexon – सामने आई बड़ी जानकारी….


    डेस्क : इंडियन कार बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Nexon ने ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया है,स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत बिल्ट क्वालिटी की वजह से इसके खरीदने वालों की लाइन अब काफी लंबी हो रही है। साल 2017 में पहली बार Nexon को भारत में लॉन्च किया गया था

    और कई बार इसमें छोटे-मोटे बदलाव भी किये जा चुके हैं। लेकिन अब कंपनी इस गाड़ी को पूरी तरह से एक नया अवतार में लेकर आ रही है। इस बार डिजाइन से लेकर इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स तक देखने को मिल सकते हैं। पिछले महीने ही (अक्टूबर 2022) में कंपनी ने इसकी कुल 13,767 यूनिट्स की बिक्री की थी। तो आइये जानते हैं नए मॉडल में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।

    Nexon में होंगे अब ये बड़े बदलाव

    Nexon में होंगे अब ये बड़े बदलाव

    इस समय मौजूदा Tata Nexon की कीमत 7.70 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये (सभी X-शोरूम) तक जाती हैं। इस बार नई TATA Nexon में आपको नया डिजाइन देखने को मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नई TATA Nexon में Altroz का Platform इस्तेमाल भी किया जाएगा। इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Punch में भी उपयोग करती है।

    मिलेगा अब ज्यादा स्पेस

    मिलेगा अब ज्यादा स्पेस

    नए अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किये जाने पर नई TATA Nexon में नया डिजाइन तो नया मिलेगा ही साथ ही आपको गाड़ी में बेहतर स्पेस भी मिलेगा, ख़ासकर लेगरूम में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। नए मॉडल में ज्यादा हेडरूम देखने को भी मिल सकता है। इसके बाहरी डिजाइन में कर्व लुक भी मिल सकता है।

    [rule_21]