Author: Biharadmin

  • ग्रामीण इलाकों में समा चकेवा की धूम

    पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

    श्रीनगर – प्रखंड क्षेत्र में भाई बहन के प्रेम और विश्वास का पर्व सामा चकेवा को लेकर गाँव मुहल्ले में चहल पहल देखने को मिल रहा है। इसकी शुरुआत छठ के पारण के दिन से हो जाती है। सभी अपने अपने घर में इस दिन से सामा चकेवा बनाना शुरु कर देती हैं। जो भी इस दिन बना नहीं पाती हैं वो देवउठान एकादशी के दिन बनाती हैं

    जिसमें सामा, चकेवा, वृंदावन, चुगला, सतभैया, पेटी, पेटार आदि मिट्टी से बनाया जाता है। उस दिन से महिलाएँ नियमित रात्रि के समय आंगन में बैठ कर गीत गाती है व खूब खेलती हैं, नियमित गीत गाती हैं। जिसमें भगवती गीत, ब्राम्हण गीत और अंत में बेटी विदाई का समदाउन गाती हैं

    यह सिलसिला कार्तिक पूर्णिमा के दिन तक चलता है। उसके बाद कार्तिक पूर्णिमा की रात में सामा का विसर्जन किया जाता है। जिसमें महिला, लड़कीयों, व बच्चों के संग संग घर के पुरुष वर्ग भी शामिल हुए।

  • पूर्णियाँ में घुस लेते सब इंस्पेक्टर चढ़ा निगरानी के हत्थे

    पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियाँ में लगातार निगरानी विभाग अपनी कार्यवाई कर रही है। जिसके निशाने पर ज्यादातर पुलिस पदाधिकारी है। मंगलवार को निगरानी के हत्थे घुस लेते हुए मुफस्सिल रानीपतरा के सब इंस्पेक्टर लाल जी राम चढ़े, जो एक जमीनी विवाद मामले में गिरफ्तार न करने व मदद पहुँचाने के एवज में 10 हजार घुस ले रहे थे। निगरानी की यह कार्यवाई रानीपतरा के मटिया चौक पर हुई है

    निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय में निगरानी थाना कांड सं0-058/2022 दिनांक 07.11.2022 में श्री लालजी राम, सहायक अवर निरीक्षक, थाना सदर (मुफस्सिल), जिला पूर्णियाँ को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते परिवादी मो० कैयूम के ग्राम मटिया स्थित दुकान के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवादी मो० कैयूम, पिता- मो० इंसार अली, ग्राम- मटिया, पो० रानीपतरा थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 26.09.2022 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री लालजी राम, सहायक अवर निरीक्षक, थाना सदर मुफस्सिल जिला पूर्णियाँ द्वारा मुफस्सिल थाना कांड सं0-498/22 में नामजद अभियुक्त मो० इंसार का नाम केस से हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे है। जिसके बाद ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया

    एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा दस हजार रूपऐ रिश्वत माँगे जाने का प्रमाण पाया गया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री अरूण पासवान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री लालजी राम, सहायक अवर निरीक्षक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते परिवादी मो० कैयूम के ग्राम मटिया स्थित दुकान के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त  को पूछताछ के  उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में उपस्थापित किया जायेगा।

  • बहन के दिलेरी से बच गई भाई की जान, जमीन के विवाद में भाई की हत्या करना चाहता था एक युवक

    जहानाबाद । जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के खेदरपुरा में जमीन विवाद को लेकर झड़प हो गई। जिसमें एक लड़की ने दिलेरी दिखाते हुए पिस्टल लेकर आए एक युवक से पिस्टल छीन ली। लडकी के जांबाजी के चर्चे आम हो रहे हैं।

    दरअसल जमीन विवाद को लेकर समझौता के लिए दोनों पक्ष के लोग धुरिया गांव में जुटे थे। तभी एक पक्ष के तरफ से आए रामबाबू सिंह ने पिस्टल निकाल दी। मारपीट शुरू हुआ लेकिन इसी बीच रूपम ने रामबाबू के पास से पिस्टल छीन ली।

    दरअसल पांच कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के निपटारे के लिए दोनों पक्ष के लोग खेत में पहुंचे थे। जहां मारपीट शुरू हो गई। रूपम के पिता ने बताया कि 50 साल पहले जमीन का बंटवारा हुआ था हमारे हिस्से में जो जमीन आई थी उसमें 5 कट्ठा जमीन पर रामबाबू सिंह कब्जा जमाना चाहता था। किसी और से उसने जमीन को अपनी पत्नी के नाम लिखवा लिया।

    brothermurder

    अब खेत में पिलर गाना चाहता था जिसको लेकर हम लोगों ने विरोध किया। अभी बातचीत चल ही रही थी कि रामबाबू ने पिस्टल निकाल लिया, लेकिन उनकी बेटी रूपम ने जांबा जी दिखाते हुए युवक के पॉकेट से पिस्टल छीन लिया।

    देसी पिस्टल के साथ ही 5 गोलियां भी बरामद की गई है जिसके बाद कल्पा ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  • SBI खाताधारकों की बल्ले-बल्ले! बेटी की शादी और पढ़ाई के लिए मिलेंगे 15 लाख, जानें – पूरा प्रोसेस..


    न्यूज़ डेस्क : केंद्र सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश बेटियों के हित में है। इसी कड़ी में बेटियों के लिए Sukanya Samriddhi योजना है। जिसके तहत बच्चियों के शादी या पढ़ाई – लिखाई के लिए एक मोटे रकम मिलते हैं। यह योजना SBI लेकर आया है। एसबीआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।

    ब्याज दर की बात करें तो 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी :

    इस योजना में 250 रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस में कम निवेश में अधिक पैसे मिलते है। बेटियों के भविष्य को बेहतर कर के लिए सरकार SBI से मिलकर ये योजना चला रही है। इस में टैक्स पर छूट भी दिया जाएगा। जिससे मैच्यारिटी के समय अधिक पैसे मिलेंगे।
    ब्याज दर की बात करें तो 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी : बता दें कि किसी भी परिवार के दो बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। वहीं कोई व्यक्ति अपनी एक बेटी के लिए इस योजना के तहत खाता खुलवा दिया है। इसके बात उसके दो बेटी जुड़वा जन्म ले लेती है तो उस परिवार के तीनो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

    इस योजना को आप न्यूनतम 250 रुपये जमा करके शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करने होंगे। यह खाता आप अधिकतम 15 वर्षों के लिए खोल सकते हैं। अगर आप इस योजना की किश्त समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको 50 रुपये पेनल्टी के तौर पर चुकाने होंगे। वहीं मैच्यारिटी पर 15 लाख रुपए मिलेंगे।

    [rule_21]

  • पंचायत समिति की मौत पर प्रखंड कार्यालय में शोक सभा आयोजित

     

    पूर्णियाँ/राजेश कुमार

    पूर्णिया पूर्व के प्रखंड कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया आपको बता दे कि बीते दिनों  गौरा पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सह गौरा पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर राम का देहान्त हृदय गति रुकने से हो गया, वही मृतक की पुत्री मनीषा कुमारी ने बताया था कि मेरे पापा 6 नवम्बर को सुबह 5 बजे घर से किसी काम के  सिलसिले में सहरसा के लिए निकले थे वापसी आते समय अचानक ट्रेन में बेहोश हो गए , ट्रेन में सवार यात्री के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी गई

    थी आपको बता दे कि शंकर राम पूर्व में 2006 से 2011 तक ये पंचायत का प्रतिनिधित्व मुखिया के पद पर रहकर किया था, इसे जनता का इतना प्यार, सहयोग मिला कि ये वर्तमान में पंचायत का प्रतिनिधित्व पंचायत समिति के पद पर रहकर कर रहे थे, वही इस घटना से सभी जनप्रतिनिधियों जनता, और पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है ,जिसको लेकर आज पूर्णिया पूर्व  के प्रखंड कार्यालय में शंकर राम की आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया

    इस मौके  प्रखंड विकाद पदाधिकारी अमित आनंद सीओ जयन्त कुमार गौतम, राजस्व पदार अधिकारी मुन्ना कुमार प्रखंड प्रमुख जियाउल हक,उप प्रमुख ललन सिन्हा , डिमिया पंचायत के समिति प्रतिनिधि आशीष,यादव, समिति प्रतिनिधि राजू ऋषि,भोगाकरियात के समिति प्रतिनिधि अर्जुन कुमार मंडल,समिति गौरा गुड्डू कुमार महतो

  • बकाए 18 माह का वेतन को लेकर रात्रि प्रहरी संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    बिहार सरकार नवनिर्मित उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के सुरक्षा हेतु रात्रि प्रहरी का नियुक्ति किया था, लेकिन अब रात्रि प्रहरी को अपने वेतन को लेकर विद्यालय प्रधान से लेकर अधिकारियों के चौखट तक दौड़ना पर रहा है। वेतन को लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार मंडल, जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह के द्वारा जिला पदाधिकारी पूर्णिया को आवेदन देकर वेतन भुगतान करने की गुहार लगाई गई है।

     आवेदन में लिखा गया है विद्यालय रात्रि प्रहरी को 18 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण सभी रात्रि प्रहरी कर्मचारी कि दैनिक हालात के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।कई लोग वेतन के अभाव में अपने परिजनों का समुचित इलाज एवं भरण पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं। वही जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी पूर्णिया से रात्रि प्रहरी का वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा है, उन्होंने आगे कहा बहुत से रात्रि प्रहरियों का परिवार इसी वेतन से चलता हैं,

    अब उनके सामने भुखमरी का संकट छाया हुआ है एक तो वेतन मात्र पांच हजार रुपए है उस पर से 18 महीने से वेतन नहीं मिलना गंभीर मामला है। वही रात्रि प्रहरी के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार मंडल,जिला सचिव सौरभ ने कहा है जल्द से जल्द वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में संघ बैठक कर आगे की कार्य योजना पर काम करेगी।

  • ठंडा पानी को बार-बार गर्म करने का झंझट खत्म! ये Geyser में पूरे दिन रहेगा पानी गर्म..कीमत बस इतनी


    न्यूज़ डेस्क : सर्दियां दस्तक दे चुकी है। लोग अभी से ही ठंड से बचने के उपाय ढूंढने लगे हैं। इसके लिए गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। वहीं ठंड बढ़ेगी तो लोगों को कई और वस्तुओं का उपयोग करना पड़ेगा। इसमें हीटर और पानी गरम करने के लिए गीजर आदि शामिल है।

    सर्दी के दिनों में गीजर एक आवश्यक वस्तु में से एक है। ठंड के समय गर्म पानी पीना चाहिए। अभी आप गैस पर गर्म करते हैं तो कुछ देर के लिए ही गर्म रहती है। ऐसे में गीजर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आज हम आपको कई ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Bianca 25-Litre Vertical Storage Geyser :

    Bianca 25-Litre Vertical Storage Geyser : हैवेल्स के गीजर सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के मामले में हमेशा सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्राप्त करते हैं। इसके बियांका 25-लीटर वर्टिकल स्टोरेज गीजर को अमेज़न पर 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस गीजर की कीमत 19,315 रुपये है लेकिन डील के तहत 12,299 रुपये में मिल रहा है। इसके तापमान को नियंत्रित करने के लिए इसमें नॉब है। यह गीजर 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

    Bajaj Calenta Digi Storage 25-Litre :

    Bajaj Calenta Digi Storage 25-Litre : बजाज कैलेंटा डिजी स्टोरेज 25-लीटर गीजर भी ऑफर के साथ अमेज़न पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 17,950 रुपये है लेकिन डील के तहत आप इसे 13,580 रुपये में खरीद सकते हैं। इस गीजर में टाइटेनियम ग्लास लाइन और स्टील टैंक है। 25-लीटर गीजर में एक डिजिटल एलईडी इंडिकेटर है जिसे टच बटन और रिमोट से संचालित किया जा सकता है।

    AO Smith SDS-GREEN SERIES Geyser :

    AO Smith SDS-GREEN SERIES Geyser : ये 11 हजार रुपये के करीब आता है। फिलहाल 2000 वॉट का यह गीजर 12,350 रुपये की जगह 10,600 रुपये में मिल रहा है। Amazon पर इसे सस्ते में बेचा जा रहा है. इसकी बाहरी बॉडी ABS मटेरियल से बनी है। आप पानी को एक बार गर्म करके कई घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका पानी जल्दी ठंडा नहीं होता है

    [rule_21]

  • New Traffic Rule : अब बाइक चालकों का कटेगा ₹25000 का चालान, जान लीजिए वरना में मुश्किल पड़ेंगे..


    न्यूज डेस्क : देश में वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हर दूसरे घर में दोपहिया या चार पहिया वाहन है। ऐसे में सड़क पर इन वाहनों से कई हादसे हो जाते हैं। जीसे रोकने के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन होने पर वाहन चालकों से गलती के आधार पर चालान काटे जाते हैं। यह चालान 25 हजार रुपए तक हो सकते हैं। जिससे वाहन चालकों के जेब पर असर पड़ता है। हालांकि सरकार उनके सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही चालान काटने के प्रावधान किए हैं, ताकि लोग चालान के डर से नियम नहीं तोड़ेंगे।

    सरकार के पास काटे गए चालान का रिकॉर्ड भी मौजूद है। इसके मुताबिक बीते साल 2021 में पूरे देश में 1,898.73 करोड़ रुपए के 1.98 करोड़ चालान कटे। यह आंकड़ा दर्शाता है कि देश में ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों की संख्या काफी अधिक है। इस पर सरकार ने भी जमकर कार्रवाई की है। चालान के रुपए काफी अधिक होते हैं। जिसे बचाकर आप अपना महीने भर का खर्च चला सकते हैं। आइए आज कुछ नियमों को जानते हैं।

    इन नियमों पर इतने रुपए का चालान

    इन नियमों पर इतने रुपए का चालान

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर काटे जाने वाले चालानों में 1000 रूपये से लेकर 25000 रूपये तक शामिल है। यदि आप बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते हैं तो आपको हजार रुपए का चालान देना होगा। वहीं यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो इसके लिए 5000 रूपये जुर्माने का प्रावधान है। यदि कोई व्यक्ति नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाता है तो उसे 10000 रूपये और 6 महीने तक का जेल हो सकता है। इसके अलावा यदि कोई जुवेनाइल वाहन चलाते दिख जाए तो उसके अभिभावकों पर 25000 रूपये का जुर्माना ठोके जाने का प्रावधान है। वहीं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट भी अनिवार्य है। बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।

    [rule_21]

  • डगरुआ मध्य विद्यालय में रबी महाअभियान का किया बैठक

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: डगरुआ प्रखंड स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में किया बैठक, जिसमे कृषि के कई वैज्ञानिक मौजूद रहे। वही प्रखंड के सैकड़ों किसान मौजूद रहे, किसानो ने अपना सैकड़ों समस्या बताया विधायक समेत अधिकारियों को, कहा की खेती के समय, समय पर खाद बीज नहीं मिलने के कारण फसल में वृद्धि नहीं होते हैं 

    ब्लॉक में जो मक्का के बीज मिलते हैं मक्का में समय पर खाद बीज देने के बाद भी मक्का का भुट्टा मे ग्रोध नहीं होता हैं। कृषि वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने बताया कि रसायनिक खाद का प्रयोग खेत में अधिक करें ताकि उर्वरक बना रहे।बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने बताया कि किसान का जो भी समस्या कृषि करने में होते हैं उसको पूरा किया जाएगा

    वही प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस, कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड के गणमान्य लोग मुखिया शाहनवाज आलम, मुखिया मासिक आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम सरवर, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय विश्वास, मुखिया शमशाद आलम, उप प्रमुख मुजाहिद सुल्तान , विधायक प्रतिनिधि जियाउल, एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • माकपा का 23 वें अखिल भारतीय किसान सभा का जिला सम्मेलन आयोजित

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य अखिल भारतीय किसान सभा के 23 वां  जिला सम्मेलन  कॉमरेड मधुसूदन ऋषि,बाबूलाल उरांव नगर, जिला कार्यालय खंजांची लाइन बाजार पूर्णियां में सोमवार को आयोजित किया गया।  सम्मेलन की शुरुआत राज्य से आये सम्मेलन के पर्यवेक्षक केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व  राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार  के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया । शहीद बेदी पर माल्यार्पण के बाद कॉमरेड मिथलेश सिंह उर्फ विषो सिंह,सुधिलाल मुंडा,सूरज चौहान,शिवनाथ सोरेन,मोहम्मद लुकमान,चंदन उरांव, की अध्यक्ष मण्डली बनी । वहीं प्रमाण समिति में कॉमरेड सुदीप सरकार,व वकील यादव को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। शोक प्रस्ताव किसान सभा के अध्यक्ष मिथलेश सिंह उर्व विशो सिंह ने रखा। जिला सम्मेलन का प्रस्ताव जिला मंत्री सह वर्तमान जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह के द्वारा रखा गया व मंच संचालन भी किया गया। वहीं सम्मेलन के पर्यवेक्षक  केंद्रीय कमिटी के सदस्य कॉमरेड अवधेश कुमार  के द्वारा सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा गया

    कि केंद्र सरकार की वादा खिलाफी तथा किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध किसान सभा एमएसपी को कानूनी दर्जा देने , सी 2+ में 50% की कानूनी गारंटी करने , बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेने , केंद्र सरकार द्वारा किसानों और खेत मजदूरों के कर्जे को एकमुश्त माफ करने ,और एक व्यापक फसल बीमा योजना बनाने जिसमें सभी किसान और खेत मजदूरों को लाभ मिले । जो किसी भी हालत में कारपोरेट पक्षीय नहीं हो ,तथा किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की गारंटी करने , अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने और हत्या के आरोप दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने , किसानों के खिलाफ सभी झूठे मुकदमों को वापस लेने तथा शहीदों के परिवारो को मुआवजा देने के संघर्ष को आगे बढ़ाने की अपील किया।उन्होंने आगे कहा कि 26 नवंबर को ऐतिहासिक दिल्ली किसान संघर्ष तथा अखिल भारतीय हड़ताल को दूसरे वर्ष भी मनाया जाए । उस दिन बिहार राज्य किसान सभा सभी जिलों में बड़ी रैलियां आयोजित करेंगी । इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच से भी इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने  की अपील किया है।सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सह जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया की किसानों और खेत मजदूरों के बढ़ रहे आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के कृषि कर्ज को अविलंब माफ करें 

    साथ ही बिहार सरकार से उन्होंने मांग किया कि बिहार को अविलंब सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को 25 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल हर्जाना दिया जाए । सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन दिया जाए।और पर्चा प्राप्त सभी परचाधारियोंं को जमीन पर कब्जा दिलाया जाए ।जिला सचिव के प्रतिवेदन के बाद बहस में 10 साथियों ने भाग लेकर प्रतिवेदन को संपुष्ट किया ।सम्मेलन ने 23 सदस्यीय जिला किसान कौंसिल का चुनाव किया गया । जिसके अध्यक्ष मिथलेश सिंह उर्फ विशो सिंह तथा सचिव गुड्डू महतो निर्वाचित हुए वहीं उपाध्यक्ष सूरज चौहान,कोषाध्यक्ष सुदीप सरकार निर्वाचित किये गए। ।समापन भाषण में जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने कहा अखिल भारतीय किसान सभा की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं व किसान हित में होने वाले सभी विषय को लेकर पूर्णियां जिले के सभी अंचलों में संघर्ष को और तेज करना होगा 

    तथा किसानों के स्थानीय सवालों व जन जन के मूलभूत सवालों पर चरणबद्ध आंदोलन को और तेज करना होगा । आगामी वर्ष में पूर्णियां जिले के लिए मजबूत संगठन और जुझारू आन्दोलन को तेज करने की आवश्यकता है। इसकी तैयारी में नई जिला कमिटी के सभी क्रांतिकारी साथी लग जाय। वहीं जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से कॉमरेड  सुदीप सरकार,वकील यादव,सूरज चौहान,नारायण राम,सुधिलाल मुंडा,शंकर ऋषि,ब्रह्मदेव ऋषि,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद अख्तर, गुड्डू महतो,मोहम्मद मोजिब,चंदन उरांव,रंजीत मुर्मू,सीताराम साह,कमलदेव उरांव,शंकर ऋषि,शिवनाथ सोरेन,यद्दु ऋषि,मोहम्मद लुकमान,मोहम्मद कुलेमान,मंजू टुड्डू,विर्शन महतो,वकील महतो,धर्मवीर महतो,मुन्ना महतो,जगता महतो,भूषण महतो,बीरेंद्र चौहान,मोहम्मद राशिद,नईम अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।