Author: Biharadmin

  • ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया।

    नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां हैवान पति एवं अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में मृतका सिंपी कुमारी के परिजनों ने बताया कि सिंपी कुमारी के पति राजू यादव के द्वारा अपने पत्नी की किसी बहाने विदाई कर अपने साथ एकसारी गांव ले गया। जहां पति राजू यादव और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा सिंपी कुमारी के पैर हाथ बांधकर गला दबाकर हत्या करके उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।

    परिजनों ने कहा कि पति के द्वारा लगातार दहेज में मोटरसाइकिल और रुपए की मांग की जा रही थी इतना ही नहीं इसके पूर्व में विवाहिता के द्वारा बेटी जनने पर भी मारपीट किया गया था।बेटी जनने पर ससुराल पक्ष के लोगो ने घर से बाहर भी निकाल दिया था जिसके बाद विवाहिता अपने मायके जमुआरा आ गयी थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्षों के द्वारा विवाहिता की हत्या बेटी जानने और दहेज में मोटरसाइकिल और रुपया नहीं देने के कारण ही की गई है। फिलहाल पुलिस शव को बेन थाना क्षेत्र इलाके के अकौना गांव के पैमार नदी से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

  • न्यूज नालंदा – मानो तो मैं गंगा माँ हूं ,कोसुक घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी …..

    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपनगर स्तिथ कोसुक घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी । ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सूर्य उदय से पूर्व इस नदी में स्नान कर दीप दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । कहा जाता है कि महाभारत कालीन जब भगवान कृष्ण मगध नरेश जरासंध का वध करने राजगीर आए थे तो इस जगह पंचाने नदी में स्नान कर तुलसी का पेड़ लगाकर पूजा अर्चना किए थे। उस वक्त इस क्षेत्र को गोविंद क्षेत्र कहा जाता था । इस कारण आज के दिन यहां भारी संख्या में लोग कार्तिक स्नान कर तुलसी के पौधे का पूजा अर्चना करते है । इस मौके पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमें मिट्टी के बर्तन और सुथनी एक प्रकार का फल की खूब बिक्री होती है । दूर दूर से लोग मिट्टी के बर्तन और सुथनी खरीदने पहुंचते है। साथ ही पास के गांव में बाबा चौहरमल का मेला भी लगता है । जिसमें भी लोग दूर दूर से आकर पूजा अर्चना करते है। आज दिन दिन भर यहां कई तरह के खेल तमाशा और झूले भी लगाए जाते हैं । जिसका बच्चे और युवक जमकर लुफ्त उठाते हैं ।

    न्यूज नालंदा – मानो तो मैं गंगा माँ हूं ,कोसुक घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी …..

  • मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।

    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ करवाने कोसुक जा रहे मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मधड़ा से परशुराम कुमार पांडे अपने मामा नीतीश कुमार पांडे के साथ बाइक पर सवार होकर कोसुक जा रहा था। उसी दौरान दीपनगर थाना इलाके के राणा बीघा मोड़ के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मामा भांजे की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई ।

    परिजनों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यह दोनों पंचाने नदी के किनारे हर साल की तरह इस साल भी पूजा पाठ करवाने जा रहे थे क्योंकि कोसुक छठघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण समाज के पुजारी को दान स्वरूप कुछ न कुछ दीप दान करने के बाद दान दक्षणा दिया जाता है। दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया।घटना जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष संजय जयसवाल अपने अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया वहीं इस घटना में तीसरे जख्मी की भी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है इसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

  • देश की पहली Bullet Train को लेकर रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, जानें – किस रूट पर दौड़ेगी गाड़ी..


    डेस्क : देश में बुलेट ट्रेन को लेकर काफी तेजी से तैयारियां भी चल रही हैं. बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे की तरफ से समय-समय पर खास अपडेट भी दिए जाते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्रीमोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुलेट ट्रेन (Bullet Train Project) को लेकर के सर्वे किया जा रहा है.

    किस रूट से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन :

    किस रूट से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन : आपको बता दें कि वाराणसी के अलावा ये बुलेट ट्रेन ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, आगरा और प्रयागराज के बीच से होकर गुजरेगी. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया है कि बुलेट ट्रेन को लेकर काम जोरों से काम चल रहा है. हाई स्पीड ट्रेन रेल कॉरिडोर के कई खास स्टेशनों से होकर भी गुजरेगी.

    काफी खास है यह प्रोजेक्ट :

    काफी खास है यह प्रोजेक्ट : मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री वैष्णव ने बताया है कि यह एक काफी खास प्रोजेक्ट है और इसके जरिए काफी नई चीजें सीखी जा रही हैं. देशभर में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे.

    350 करोड़ रुपये हुए खर्च :

    350 करोड़ रुपये हुए खर्च : अश्विनी वैष्णव इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के लिए वाराणसी गए हुए थे. यहां पर इस प्रोजेक्ट के आगे बढ़ाने और उसके विकास के लिए करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किए गए. रेल मंत्री ने कहा कि इसका डिजाइन काशी की धार्मिक छवि को ध्यान में रखकर बनाया भी जाएगा.

    उन्होंने कहा कि काशी स्टेशन को हवाई और जल मार्ग से जोड़ने की भी तैयारी चल रही है और इसके डिजाइन पर काम किया जा रहा है. अश्वनी वैष्णव ने कहा कि एक बार डिजाइन को अंतिम रूप देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी से काम भी शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में वाराणसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. राजघाट पुल के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा पर चार रेलवे ट्रैक और 6 लेन का हाईवे वाला नया पुल भी बनाया जाएगा. यह कहते हुए कि रेलवे एक दिन में 12 KM की दर से ट्रैक बिछा रहा है, रेलवे मंत्री ने कहा कि जब नई पटरियां बिछाई जाएंगी तो नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.

    [rule_21]

  • कार्तिक स्नान दो छात्राओं के लिए बना काल, नहाने के दौरान डूबकर मौत

    कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर गंगा घाटों पर एक तरफ भारी भीड़ देखी जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के जिलों से हादसे की खबरें भी आने लगी है।

    जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पोखर में नहाने गई दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के धराउत गांव स्थित चंदोखर पोखर की है। मंगलवार की सुबह दोनों चचेरी बहन ने पूर्णिमा पर स्नान के लिए गई थी लेकिन या दुर्घटना हो गई।

    धरावठ गांव निवासी रविशंकर प्रसाद की 15 वर्षीय बेटी पलवी कुमारी और देवेंद्र प्रसाद की 16 साल की बेटी सरिता कुमारी दोनों तालाब में डूबने लगी लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचाया नहीं जा सका। दोनों लड़कियां दसवीं क्लास की छात्रा थी अपनी मां के साथ दोनों गांव के पास स्थित चंदू खर पोखर में नहाने गई थी जहां गहराई में जाने की वजह से दोनों डूब गई।

    घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

  • एशियन रग्बी ताशकंद में जीता सिल्वर मेडल नालंदा की बेटी ने

    नालंदा की बेटी धर्मशिला कुमारी ने अपने बुलंद इरादे एवं परिश्रम की बदौलत इंडियन रग्बी टीम की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ताशकंद में शानदार प्रदर्शन किया । बताते चलें कि उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित अंडर 20 एशियन रग्बी चैंपियनशिप 2022 में भारतीय महिला टीम की ओर से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले सहित राज्य एवं देश का नाम ऊंचा किया । बताते चलें की यह मैच 5 एवम् 6 नवंबर को आयोजित हुआ था । जिसमें बिहार की 3 बेटी धर्मशिला कुमारी ,नालंदा आरती कुमारी नवादा एवं सपना कुमारी मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से खेलते हुए सिल्वर पदक प्राप्त कर बिहार एवं भारत का नाम रौशन किया है ।

    उनके इस उपलब्धि पर पूरे नालंदा वासियों को गर्व है। रग्बी खेल को बढ़ावा देने में श्वेता शाही जय सिंह ,सुजीत कुमार शाही ,आदि टीम का बहुत बड़ा योगदान है । धर्मशीला कुमारी इनके प्रेरणा लोगों की बदौलत ही यह मुकाम हासिल की है । धर्मशिला कुमारी जो बड़गांव नालंदा की रहने वाली है ।पूर्व में नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल सीनियर टीम एवं अंडर-अट्ठारह टीम ने प्राप्त की थी ।और साथ ही नेशनल गेम्स जो गुजरात में आयोजित हुआ था

    एशियन रग्बी ताशकंद में जीता सिल्वर मेडल नालंदा की बेटी ने

    उसमें भी कांस्य पदक जीत चुकी है । उज़्बेकिस्तान ,ताशकंद से लौटने के बाद धर्मशिला कुमारी काठमांडू नेपाल में आयोजित अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने हेतु कैंप जो पुणे में आयोजित है वहां शामिल हो गई है ।नालंदा वासियों को धर्मशिला से भी काफी उम्मीद है काठमांडू से गोल्ड मेडल लाकर नालंदा का नाम फिर से रौशन करेगी। वही नालंदा रग्बी एकेडमी के अध्यक्ष श्री जय सिंह एवम सचिव सुजीत कुमार शाही ने धर्मशिला के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीत की बधाई दी है।

  • T20 WC: शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को दी धमकी, वीडियो जारी कर इस बयान से मचाई सनसनी


    T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 पाकिस्तानी टीम को भाग्य का सहारा मिला, ग्रुप-2 के मैच में नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम ने टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद, पाकिस्तानी टीम के लिए रास्ता बिल्कुल साफ हो गया और बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

    शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को दिया धमकी-

    शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को दिया धमकी- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अचानक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपना होश खो बैठे और भारतीय टीम को एक बड़ी धमकी दे डाली. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीडियो जारी कर भारतीय क्रिकेट टीम पर अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है.

    वीडियो जारी कर इस बयान से मचाई सनसनी-

    वीडियो जारी कर इस बयान से मचाई सनसनी- पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को धमकी देते हुए कहा कि अभी तो हम एक दूसरे से फिर मिलना है. शोएब अख्तर के इशारे के अनुसार टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में एक बार फिर भी भिड़ेंगे. भारतीय टीम को धमकी देते हुए शोएब अख्तर ने कहा, “हांजी आप कह रहे थे कि हम बाहर हो गए हैं, अब आप रुक जाएं अभी तो हमें आपसे दोबारा मिलना है.”

    भारत-पाक फाइनल को लेकर कही यह बात-

    भारत-पाक फाइनल को लेकर कही यह बात- पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा, “अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंचती है तो अच्छा रहेगा और अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में हार कर बाहर होते हैं, तो यह गलत होगा. इस विश्व कप में लगभग सभी टीमों ने बहुत घटिया प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो गई, इंग्लैंड की टीम ने भी अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है और पाकिस्तान ने भी अच्छा नहीं खेला है.”

    [rule_21]

  • भाई जी की स्मृति में ग्वालियर में राष्ट्रीय लीडरशिप युवा शिविर

    राष्ट्रीय एकता, शांति, सद्भावना एवं भाईचारा को लेकर आजीवन कार्य करने वाले विश्व शांति दूत डॉ.एसएन सुबाराव उर्फ भाई जी की प्रथम पुण्य स्मृति में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रीय लीडरशिप युवा शिविर 6 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक आयोजित की गई है। जिसमें संपूर्ण देश के 250 प्रतिनिधि भाग लिए हैं। बताते चलें कि डॉक्टर एसएन सुब्बाराव जी की प्रेरणा से ही चंबल के 654 दुर्दांत डाकुओं ने 1972 में आत्मसमर्पण किया था। जिसमें माखन सिंह, माधव सिंह, मलखान सिंह, वीर बहादुर सिंह, नेत्रपाल सिंह जैसे खूंखार डाकूओ ने आत्मसमर्पण किया था । डॉ. सुब्बाराव संविधान में मान्यता प्राप्त सभी 22 भाषाओं के ज्ञाता थे। और वे आजीवन युवाओं के हित के लिए पूरे देश और दुनिया भर में काम करते रहे है । उनके द्वारा प्रशिक्षित लाखों युवा प्रेरित होकर समाज निर्माण में अच्छा कार्य कर रहे हैं। डॉ सुब्बाराव का का निधन 27 अक्टूबर 2021 को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में हो गया था ।उनके पुण्य स्मृति को यह शिविर समर्पित है ।कैंप में राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार, धर्मेंद्र भाई सहित शिविर संयोजक शीतल भाई का सराहनीय योगदान है।

    भाई जी की स्मृति में ग्वालियर में राष्ट्रीय लीडरशिप युवा शिविर
    शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ युवा गीत, झंडा बंधन, श्रम संस्कार आदि के साथ हुआ। इसके साथ ही भाषाई आदान प्रदान, दिन की बैठक (शिविर में आने का उद्देश्य) पर विचार विमर्श, कम्यूनिटी खेल, प्रतिभा आदान प्रदान (पंजाब का भंगड़ा, गुजरात का गरबा, असम का बिहू ) के नांच को सीखना, सभी धर्मो की प्रार्थना, भारत की संतान इत्यादि कार्यक्रम हुए शिविर के आयोजन में आदरणीय रन सिंह परमार, (सचिव राष्ट्रीय युवा योजना), श्री कराईल सुकुमारन जी राष्ट्रीय युवा योजना दिल्ली ट्रस्टी, श्री मधु भाई ट्रस्टी, श्री नरेंद्र भाई,(भारत की संतान निर्देशक), श्री शीतल जैन, श्री युवराज शिविर के व्यवस्थापक, श्री अमित कुटे छत्तीसगढ़, श्री सुभाष मवि, श्री मोबीन खान दिल्ली. श्री जगजीवन भाघेल गुजरात, श्री रंजीत भाई, श्री युद्धवीर सिंह हरियाणा, श्री प्रशांत बी कर्नाटक, श्री करीम बानो महाराष्ट्र, करुणा करन तमिल नाडू, सुश्री मनोरमा, श्री द्विजेन्द्र विश्वात्मा उत्तर प्रदेश, श्री सुबीर भाई पश्चिम बंगाल शिविर में आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।

  • T20 WC: ‘भगवा रंग ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल में कराई एंट्री’, भारतीय दिग्गज के इस ट्वीट ने मचाई सनसनी


    T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में दर्शकों को सुपर-12 चरण में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. रविवार को इस विश्वकप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए जीवनदान मिल गया. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराया और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम के लिए रास्ता बिल्कुल साफ था और बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

    भगवा रंग ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाया-

    भगवा रंग ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाया- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा था. हालांकि सेमीफाइनल में इस अविश्वसनीय एंट्री के बाद टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkestesh Prasad) ने एक ट्वीट किया, उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. पूर्व भारतीय दिग्गज वेंकेस्टेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की.” उनके इस ट्वीट के बाद से हर कोई हैरान रह गया कि आखिर इस ट्वीट का मतलब क्या है?

    भारतीय दिग्गज के ट्वीट ने मचाई सनसनी-

    भारतीय दिग्गज के ट्वीट ने मचाई सनसनी- दरअसल भारतीय दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का इशारा नीदरलैंड क्रिकेट टीम की जर्सी की ओर था, नीदरलैंड की जर्सी का रंग भगवा रंग का है. वेंकेस्टेश प्रसाद ने अपने इस ट्वीट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. गौरतलब है टी20 वर्ल्ड 2022 में पाकिस्तान की टीम की उम्मीद इस बात पर टिकी थी कि रविवार को ग्रुप-2 के मुकाबले में नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा दे और पाकिस्तानी टीम के उम्मीद के मुताबिक ही हुआ.

    यह टीमें पहुंची सेमीफाइनल-

    यह टीमें पहुंची सेमीफाइनल- वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला बुधवार 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तानी टीम के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरी ओर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.

    [rule_21]

  • T20 WC: ‘अलग ग्रह से आया है ये खिलाड़ी’, इस भारतीय खिलाड़ी पर PAK दिग्गज ने दिया बयान


    T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम होगी. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गजों को भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का डर सता रहा है, इस पाकिस्तानी दिग्गज़ का मानना है कि टीम इंडिया का यह प्लेयर दूसरे ग्रह से आया है.

    पाकिस्तानी दिग्गजों को सता रहा है यह डर-

    पाकिस्तानी दिग्गजों को सता रहा है यह डर- सुपर-12 चरण के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से मात दी. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक आतिशी पारी खेली. अपनी तूफानी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक शॉट फुल टॉस डिलीवरी के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर लगाया, जिसे देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी हैरान रह गए वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस (Waqar Younis) ने तो सूर्यकुमार यादव को दूसरे ग्रह तक का बता दिया.

    गेंदबाजों की जमकर कर रहे हैं पिटाई-

    गेंदबाजों की जमकर कर रहे हैं पिटाई- भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले के दौरान वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, “मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव एक अलग ग्रह से आए हैं, वह किसी और खिलाड़ी से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने जितने रन बनाए हैं, सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ ही नहीं बल्कि दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बनाए हैं. और यह देखने योग्य है. वहीं पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के खिलाफ कोई भी योजना बनाना बेहद कठिन है, गेंदबाज जाए तो जाए कहां?

    साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भी सूर्या नंबर एक बल्लेबाज है. साल 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्य ने 1000 रन पूरे कर लिए हैं, 1 साल में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. गौरतलब है जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

    [rule_21]