Author: Biharadmin

  • सोयाबीनच्या गंजीला आग; शेतकऱ्याचे अडीच लाखांचे नुकसान

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: पथरी ता। प्रतिनिधि

    वर्तमान में खरीफ फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। घटना शनिवार रात की है जब तालुका के गुंज के एक किसान ने खेत में रखे सोयाबीन के ढेर में आग लग गई. प्रारंभिक अनुमान है कि किसान को ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


    इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त हुई है कि तालुका के गुंज के एक किसान ज्ञानोब कुंडलीराव नेमाने ने सोयाबीन की कटाई करते समय गुंज शिवरत समूह संख्या 115 से संबंधित 4 एकड़ में सोयाबीन लगाया था। इसी बीच 5 नवंबर की सुबह करीब तीन बजे इसी गंज में आग लग गई और गंज जलकर खाक हो गया. वास्तव में यह आग कैसे लगी? हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उक्त किसान को दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है.


  • रालोजपा पार्टी ने एनडीए के प्रत्याशी कुसुम देवी को उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

     

    बांका/ऋषभ

    बांका/बाराहाट/ बिहार के गोपालगंज उप चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी कुसुम देवी को उनकी एतिहासिक जीत पर बांका रालोजपा पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ ने मिलकर प्रसन्नता जाहिर करते हुऐ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर हार्दिक बधाई देते हुए असीम शुभ कामनाएं दी

    इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बांका जिला अध्यक्ष निरोज कुमार सिंह,बांका जिला मीडिया प्रभारी मोनू कुमार,जिला कोष अध्यक्ष दीप नारायण राय,वरीय रालोजपा नेता मंटू राय, जिला महासचिव प्रकाश राय, जिला सचिव दिलीप राय, बांका प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह,बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर राय,कटोरिया प्रखंड अध्यक्ष डा०राजेन्द्र शर्मा

    धोरैया प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह, वरीय रालोजपा नेता कमलाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा -बिहार के गोपालगंज का यह हॉट सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार कुसुम देवी ने उप चुनाव जीतकर पार्टी का सीना चौड़ा कर दिया हैं।यह उप चुनाव की जीत तो अभी सिर्फ़ झाकी है,पूरी फिल्म तो अभी बाकी है।

  • राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की मासिक बैठक बांका में आयोजित हुई

    बांका/ऋषभ

    बांका। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक जिला कार्यालय जगतपुर बांका में आयोजित हुई। बैठक का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सह बांका जिला अध्यक्ष निरोज कुमार सिंह ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष निरोज कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा -संगठन से ही पार्टी का निमार्ण होता है, इसलिए रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद प्रिंस राज के दिशा निर्देश पर हमसभी लोगों को एक जुट होकर बांका में संगठन का विस्तार करना अनिवार्य है

    इसके लिए पार्टी स्तर पर सबसे पहले पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा -28 नवंबर को पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाले पार्टी का स्थापना दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओ से पहुंचने की अपील की गई हैं।इसके उपरांत बैठक समाप्त होने के बाद जिला अध्यक्ष निरोज कुमार सिंह पत्रकारों से बातचीत में कहा – रालोजपा सभी वर्गो के लोगों की पार्टी हैं,इसमें कोई भी भेदभाव नहीं हैं

    बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे जिला अध्यक्ष निरोज कुमार सिंह के आलावे  रालोजपा बांका जिला मीडिया प्रभारी मोनू कुमार, जिला कोष अध्यक्ष दीप नारायण राय,बांका प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह,बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर राय,कटोरिया प्रखंड अध्यक्ष डा० राजेंद्र शर्मा,धोरैया प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह,जिला महासचिव प्रकाश राय,जिला सचिव दिलीप राय,वरीय रालोजपा नेता मंटू राय, रालोजपा नेता कमलाकांत सिंह, रालोजपा महिला नेत्री मनीषा देवी, रालोजपा महिला नेत्री सविता देवी सहित जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए रालोजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

  • जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन

    बांका/ऋषभ

    बांका बाराहाट नशा मुक्त बिहार को लेकर मंदार के प्रांगण में मैराथन दौड़ का आयोजन जिसमें जिले सहित अन्य जिले के सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियों के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्त बांका एवं विहार को नशा मुक्त करते हुए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र एवं जिले सहित अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया पुलिस महिला धावक दीपा कुमारी रजौन मनी के द्वारा इस

    प्रतियोगिता दौड़ में प्रथम स्थान लाकर प्रखंड सहित अपने जिले का नाम रोशन किया वहीं इंदु कुमारी बांका दुधारी ककवारा के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया बबली कुमारी विशंभर चेक अमरपुर के द्वारा तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया ऐसे भी पुरुष धावक के द्वारा भी इस दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि पूरे जिला को नशा से मुक्त बनाना है इसी कड़ी को लेकर नशा मुक्त मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है साथी इस मैराथन दौड़ के माध्यम से शरीर केकई बीमारियां भी दूर हो जाते हैं और हर व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं मौके पर जिले के सभी अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे

  • Loan नही चुकाने पर भी Bank आपको नहीं करेगा परेशान, जानें – अपने अधिकार..


    यदि आपने किसी भी तरह का लोन बैंक से लिया है और आप उसे चुका नहीं पा रहे हैं तो अब ज्यादा न घबराएं। अब लोन के लिए बैंक आपको ज्यादा परेशान नहीं करेगा। क्योंकि आपके पास कुछ ऐसे अधिकार हैं जिनको आपको जरूर जानना चाहिए। यदि आप अपने अधिकारों से अवगत नहीं हैं तो हम आपको बैंक से जुड़ी सभी जानकारी आज इस रिपोर्ट में दे रहे हैं।

    जिसके बाद लोन से जुड़ी किसी भी बात पर कोई कर्मी आपको परेशान नहीं करेगा। कई लोग अपनी बड़ी जरूरत जैसे कार खरीदने (Car Loan), बच्चों की पढ़ाई (Education Loan) और शादी, बिजनेस बढ़ाने (Business Loan) और घर खरीदने के काम (Home Loan) के लिए बैंक से लोन लेते हैं। इतना ही नहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंक भी अब कई आकर्षित ऑफर्स पेश करने लगी है। A

    किसी भी तरह का लोन एक बड़ी वित्तीय जिम्मेदारी है। समय से अपने लोन की ईएमआई ग्राहक को चुकानी होती है। ऐसे में यदि कोई कस्टमर लोन लेने के बाद फिक्स्ड डेट तक लोन की किस्त वापस नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में बैंक ग्राहकों को कॉल और मैसेज भेजने लगते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि बैंकों के रिकवरी एजेंट ग्राहकों को पैसे न देने के कारण डराया और धमकाया भी जाता हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इस मामले में आरबीआई ग्राहकों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। कोई बैंक यदि ग्राहकों को लोन के पैसे न चुकाने की स्थिति में डराता-धमकाता है, तो इसकी शिकायत ग्राहक पुलिस से करके खुद के लिए पेनल्टी भी मांग सकता है।

    ऐसे हालात में करें शिकायत

    ऐसे हालात में करें शिकायत
    निश्चित तौर पर बैंक को लोन में दिए गए पैसों को वसूलने का अधिकार है पर इसके लिए उन्हें कुछ आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का भी पालन करना ज़रूरी है। तो आज आपको बताते हैं वहीं नियम।

    ध्यान रहे यदि इस समय के बाहर कोई आपके बैंक का प्रतिनिधि आपके घर पर आता है या कॉल करता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

    बदसलूकी का अधिकार किसी को नहीं

    बदसलूकी का अधिकार किसी को नहीं
    यदि कोई भी ग्राहक अगले 90 दिनों के भीतर पैसे जमा नहीं करता है तो बैंक नोटिस जारी करेगी। जिसके बाद 60 दिनों का समय मिलता है। इसके बाद भी यदि व्यक्ति पैसे जमा नहीं करता है तो बैंक उसकी गिरवी रखी संपत्ती यानी घर, कार बेचकर अपने पैसों की वसूली कर सकती है। यदि आपने बैंक से लोन किया है और उसे नहीं चुका पा रहे हैं तो बैंक आपको इसकी रिकवरी के लिए संपर्क कर सकता है। पर बैंक को किसी भी डिफॉक्टर से बदतमीजी या बदसलूकी करने का अधिकार नहीं है। अगर कोई आपको मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है तो आप इसकी शिकायत बैंक से कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • जगधात्री, माता को दी गई नम आंखों से विदाई

    बाराहाट/ऋषभ

     बांका : बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के पथरा गांव तीन दिवसीय जग दात्री महोत्सव का का समापन हो गया माता के जयकारा लगाते हुए प्रतिमा विसर्जन किया गया जिसमें काफी श्रद्धालु हो भी एकत्रित हुई थी जिसमें सभी व्यक्ति की आंखें नम हो गए माता के विसर्जन काफी उत्सुकता के साथ हुआ सभी लोग हैं

    के मन में इस पूजा को लेकर काफी श्रद्धा सुमन थे गांव में 3 दिनों तक भक्ति में का माहौल बना हुआ था आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी इसको लेकर काफी खुशी खुशी थी स्थानीय युवा कलाकार के द्वारा भी पूजा समारोह के दौरान कार्यक्रम जागरण का आयोजन किया गया था सभी लोग इसको देखने के लिए आए हुए

    थे जिसमें कई कलाकारों ने अपना योगदान दिया मूर्ति विसर्जन के दरमियान गाजे-बाजे के साथ रास्ते भर सभी कोई झूमते हुए माता को विदाई दिया इसमें मुख्य रूप से भूमिका, रजनीश आनंद घनश्याम मंडल मणिकांत कुमार आशीष कुमार राजेंद्र ठाकुर यश मंडल सभी शामिल थे

  • दलहन के बीच पर 80% सरकार दे रही है सब्सिडी

    बाराहाट/ऋषभ

     बांका : सरकार दलहन व तिलहन फसल का किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए विशेष रुप से इस योजना को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सभी किसानों को अनुदान की राशि देकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर रही है मसूर का बीज और चना सब्सिडी पर मिलना शुरू हो गया है प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय के समीप सभी किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है

    मसूर बीज की खरीदारी किसानों को 20% ही भुगतान करना पड़ रहा है जिससे सभी किसान प्रसन्न मुद्रा में ज्यादा से ज्यादा दलहन का उपज, करने में लगे हुए हैं बीच की सब्सिडी लेने के लिए बैंक पासबुक आधार कार्ड जमीन का रसीद किसान पंजीकरण संख्या देनी होती है जिससे सभी किसानों को आसानी से दलहन का बीज मिल जाता है प्रखंड के कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया

    मसुर और चना का बीज किसान , 1 एकड़ के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी कीमत 24 प्रति किलो दिया जा रहा है किसान को ऑनलाइन करना होगा जोकि उसमें मोबाइल नंबर दिया जाएगा उस पर एक ओटीपी आएगा उसी से किसानों को कृषि केंद्र पर दिखाने से उसको बीज आसानी से उपलब्ध हो जाएगा इस योजना से किसानों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं है

  • खुशखबरी! 1.45 लाख युवाओं को नौकरी देगा रेलवे – रेल मंत्री का बड़ा बयान..


    न्यूज डेस्क : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे भर्ती परीक्षा के अंतर्गत आगामी 2 सप्ताह के भीतर 1.45 लाख युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। इस बात की जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीते शनिवार को दी है। वाराणसी में मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि बीते 8 सालों में रेलवे की ओर से 3.45 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया।

    दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई रूट पर बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है, अध्ययन चल रहा है। इसी तर्ज पर वाराणसी-नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की अवधारणा को साकार किया जाएगा। नए फीचर में वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की भी व्यवस्था की जा रही है। जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी।

    काशी स्टेशन पर निरीक्षण के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने स्टेशन निदेशक के कमरे में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। फोटो भी लिया। इस अवसर पर सिटी नॉर्थ विधायक रवींद्र जायसवाल, उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, उत्तर पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा, डीआरएम सुरेश कुमार सपरा, डीआरएम रामशराय पांडे आदि उपस्थित थे।

    निजीकरण पर सरकार :

    निजीकरण पर सरकार : रेलवे में समय-समय पर उठे निजीकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है। रेलवे के निजीकरण की कोई संभावना नहीं थी। सेवा क्षेत्र में विभिन्न स्रोतों से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। बताया कि पहले भी निजीकरण जैसे मुद्दे को नकारा जा चुका है कोरोना के बाद से बंद वरिष्ठ नागरिकों की रियायत पर कहा कि इस दिशा में विचार चल रहा है।

    [rule_21]

  • कर्मचारियों के DA एरियर का सुलझा मामला – अब Account में आएंगे 1.50 लाख रुपये !


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी और पेंशनर्स को 18 महीने से बकाए चल रहे डीए एरियर सरकार दे सकती है। इसको लेकर सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को एकमुश्त काफी सारे पैसे खाते में मिलेंगे।

    हालाकी इसको लेकर सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं कुछ कहा है। लेकिन बीते 18 अगस्त को नेशनल काउंसिल के सचिव शिव गोपाल मिश्रा की ओर से कैबिनेट सचिव और नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया इसमें बकाए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के संबंध में मांग की गई।

    फ्रीज कर दिया गया था 18 महीने का एरियर :

    फ्रीज कर दिया गया था 18 महीने का एरियर : मालूम हो कि सरकार की ओर से जुलाई 2021 के महीने में महंगाई भत्ते में कुल 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई इसके बाद इसमें 3 गुना बढ़ोतरी हुआ। इसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी पर पहुंच गया। लेकिन, डेढ़ साल तक फ्रीज करने के बाद भी डीए बकाया की बात नहीं हुई।

    एक मुश्त 2 लाख से अधिक रूपये का होगा लाभ :

    एक मुश्त 2 लाख से अधिक रूपये का होगा लाभ : इस संबंध के जानकारों मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) निकाला जाता है। बता देगी अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए एरियर की राशि भी उसी हिसाब से होगी।

    [rule_21]

  • महज ₹2,000 में खरीदें नया शानदार लैपटॉप, मिल रहा है गजब ऑफर..


    डेस्क : आज के समय में लैपटॉप का होना बेहद आवश्यक है। बढ़ते जमाने के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए विद्यार्थियों को लैपटॉप रखना पड़ता है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए महंगा लैपटॉप खरीदना भी महाभारत साबित होता है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज 2000 रूपये में खरीद सकेंगे। जी हां आश्चर्य की बात तो है क्योंकि इस कीमत पर एक बढ़िया स्मार्ट फोन भी नहीं मिलता लेकिन अच्छे फीचर्स वाले लैपटॉप मिल रहा है तो आइए जानते हैं क्या है माजरा।

    दरअसल फ्लिपकार्ट पर एक खास ऑफर चल रहा है। इसके तहत सिर्फ 2000 रूपये में नया लैपटॉप खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक सेकंड हैंड लैपटॉप देना होगा। यह एक्सचेंज ऑफर है। इस ऑफर के तहत एक्सचेंज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर Asus Chromebook Celeron Dual Core जैसे लेपटॉप पर है।

    ये है खास ऑफर :

    ये है खास ऑफर : फ्लिपकार्ट डील में ग्राहकों को आसुस क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर लैपटॉप बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस क्रोमबुक की कीमत 22,990 रुपये है लेकिन इस पर 17 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। अभी इस लैपटॉप को डिस्काउंट के साथ 18,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

    अगर आपके पास इस लैपटॉप को खरीदते समय एक्सचेंज करने के लिए पुराना डिवाइस है तो फ्लिपकार्ट 17,000 रुपये तक का पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। अगर आपको इस छूट का पूरा फायदा मिलता है तो नए लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये के बजाय सिर्फ 1,990 रुपये होगी। ध्यान रहे, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलने वाला बेनिफिट पुराने लैपटॉप के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।

    लैपटॉप के फीचर्स :

    लैपटॉप के फीचर्स : आसुस क्रोमबुक में 11.6 इंच का विशाल डिस्प्ले है और इसका वजन केवल 1 किलोग्राम है। 4GB रैम के अलावा इसमें 32GB EMMC इंटरनल स्टोरेज है और यह ChromeOS के साथ आता है। डिवाइस इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड रीडर के अलावा 1 यूएसबी टाइप-ए और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसमें वाईफाई 5 और ब्लूटूथ v4.0 कनेक्टिविटी है।

    [rule_21]