Author: Biharadmin

  • ये है Royal Enfield की पहली Electric Bike! तस्वीरों में डिटेल्स आई सामने..


    डेस्क : पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों EV की डिमांड और संख्या दोनों तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर दो पहिया सेग्मेंट में. ऐसे Royal Enfield के इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार लोगों को लंबे समय से रहा है, हालांकि कई अलग-अलग मौकों पर Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा भी होती ही रही है.

    लेकिन इस बार ब्रांड की एड्वेंचर टुअरर मॉडल Himalayan के इलेक्ट्रिक EV अवतार में आने की चर्चा ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये Royal Enfield की तरह से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी हो सकती है.

    ऑटोमोबाइल वेबसाइट बाइक वाले की एक रिपोर्ट में कथित तौर पर Royal Enfield हिमालयन के इलेक्ट्रिक मॉडल की एक तस्वीर भी दिखाई गयी है. इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Himalayan Electric पर काम भी कर रही है, हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी पुष्टी नहीं की गई है. इससे पहले इंटरनेट पर।Royal Enfield के एक और इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा हुई थी, जिसे ‘Electrik01’ का नाम दिया गया था.

    खैर, हिमालयन इलेक्ट्रिक की अगर बात करें, तो लीक इमेज में बाइक के मैकेनिज्म और डिजाइन के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी दी गयी है, जो कि शुरुआती स्टेज पर ही लग रही है. यह एक स्केच मात्र ही है, जिसे डिजिटली रेंडर किया गया है. इसमें बाइक के लुक और डिज़ाइन को भी दिखाते हुए कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स इत्यादि के बारे में भी उल्लेख किया गया है. देखने में यह एक पारंपरिक एड्वेंचर मॉडल ही लग रहा है, जिसके टैंक और उसके नीचे वाले हिस्से में इलेक्ट्रिकल पार्ट को भी शामिल किया गया है.

    [rule_21]

  • विवाहित जोड़ों को मिलेंगे 2.50 लाख रुपए – सरकार की इस योजना में करें अप्‍लाई..


    न्यूज डेस्क : देश में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य हर एक वर्ग तक सहायता का हाथ बढ़ाना है। इसी कड़ी में सरकार की एक ऐसी योजना है,जो समाज में फैले असमानता को हटाकर समानता को बढ़ावा देता है। इस योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से 2.5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाती है।

    इस योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग से आने वाले लड़के को दलित समुदाय की लड़की से शादी करनी होगी, यानी एक ही जाति का दूल्हा-दुल्हन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपको हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत विवाह का पंजीकरण कराना होगा। ध्यान रहे, आपकी शादी पहले नहीं हुई हो। अगर आप दूसरी बार शादी कर रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ लिया है तो वह राशि कम हो जाएगी, यानी अगर आपने किसी अन्य योजना में 50,000 रुपये प्राप्त किए हैं, तो सरकार 50,000 रुपये काट लेगी। और अपने बैंक खाते में 2 लाख रुपये भेजें।

    इस प्रकार करें अप्‍लाई

    इस प्रकार करें अप्‍लाई

    [rule_21]

  • बिहार के सभी पंचायतों में होगी नई बहाली, जानें – क्या है आवश्यक योग्यता व आरक्षण नियम?


    न्यूज डेस्क: बिहार में पंचायत स्तर पर भारी संख्या में बहाली की जाएगी। यह बहाली 110 पदों पर होनी है। राज्य की पंचायतों में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन और प्रबंधन के लिए 110 क्वालिटी मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे। इन सभी पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। इनमें से 95 पदों पर जिला क्वालिटी मैनेजर और 6 पर राज्य क्वालिटी मैनेजर की नियुक्ति होंगी। पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने सिंह रणजीत ने इस संबंध में आवेदन मांगा है।।

    इन सभी पदों पर हो रहे बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक है। इससे पहले अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल नल योजना एवं मुख्यमंत्री गली नली पक्की करन योजना जैसे कई योजनाओं पर सुचारू रूप से कार्य होने के लिए राज एवं जिला क्वालिटी मैनेजर को नियुक्त किया जाएगा।

    इस बहाली में महिलाओं का अधिक ध्यान रखा गया है। आरक्षण की बात करें तो महिला आबादी को 51 फ़ीसदी छूट दी गई है। यानी 51 पदों पर महिला की बहाली होगी और अन्य 50 पदों पर पुरुष की। इन पदों के लिए ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थी को किसी भी जिला में पोस्टिंग की जा सकती है। योग्यता की बात करें तो सेवानिर्वित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए हैं।

    [rule_21]

  • Jio चुपके से लॉन्च की नई धांसू प्लान – महज ₹700 से कम में 336 दिन की टेंशन खत्म!


    न्यूज डेस्क: देश में मोबाइल फोंस की बढ़ती मांग के बीच कई टेलीकॉम कंपनियां बेहतर काम करने लगी है। इन कंपनियों में कई बड़े नाम शामिल है। कई ने शुरुआती दौड़ से लोगों को सेवा देना शुरू कर दिया। तो कुछ कंपनी बाद में आने के बाद भी लोगों में अच्छी पहचान बना ली है। हम बात कर रहे हैं रिलायंस Jio की रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कई सारे बेनिफिट्स वाले प्लान लेकर आया करता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक बार लेने के बाद आप साल भर निश्चिंत हो जाएंगे।

    जी हां आज के समय में हर कोई बार-बार रिचार्ज करवाने से बचना चाहता है। इसके लिए उन्हें एक ऐसी प्लान की तलाश होती है जिसे एक बार लेने पर पूरी साल निश्चिंत हो सके। ऐसे में ग्राहकों के लिए जिओ का 899 रूपये वाला प्लान एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैधता मिलती है इससे लंबी वैधता के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट्स है जो आज के समय में हर किसी के फोन में होना चाहिए। लोग इन बेनिफिट्स को लेने के लिए काफी खर्च कर देते हैं। लेकिन Jio आपको इस प्लान में वह सब बेनिफिट्स दे रहा है।

    Jio 899 रुपये वाला प्लान

    Jio 899 रुपये वाला प्लान

    Jio के इस प्लान में ग्राहकों को 36 दिन की वैधता मिलती है। इसकी कीमत 899 रूपये रखा गया है। बता दें कि प्लान में 28 दिन की 12 साइकिल के रूप में डाटा दी जा रही है। इसमें कुल 24 जीबी डाटा दिए जाते हैं। हर 28 दिन के लिए ग्राहकों को 2GB डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा हाई स्पीड इंटरनेट समाप्त होने के उपरांत 64 Kbps स्पीड की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल पूरे साल भर मिलेंगे। इससे आप कहीं भी और कभी भी किसी को भी कॉल कर सकते हैं। इसमें जिओ टीवी, जिओ सिनेमा जैसे कई प्लेटफार्म एक्सेस भी दिया जाता है। हालांकि ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल जिओ फोन यूजर्स के लिए है।

    [rule_21]

  • सासाराम के ऐतिहासिक महत्व के धरोहर शेरशाह के मकबरे के आसपास बड़े तालाब में स्वच्छ और ताज़ा पानी आने के लिए बनाया गए नाले बंद होने के मामलें पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की

    सासाराम के ऐतिहासिक महत्व के धरोहर शेरशाह के मकबरे के आसपास बड़े तालाब में स्वच्छ और ताज़ा पानी आने के लिए बनाया गए नाले बंद होने के मामलें पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने अधिवक्ता कन्हैया लाल भास्कर की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को पार्टी बनाने का निर्देश दिया।

    कोर्ट ने रोहतास के डी एम, डीसीएलआर,सासाराम नगर निकाय के अधिकारियो समेत केंद्र सरकार के अधिकारी और एएसआई की बैठक कर विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।

    कोर्ट ने प्राची पल्लवी को इस जनहित की सुनवाई में कोर्ट की मदद करने के लिए एमिकस क्यूरी नियुक्त किया हैं।कोर्ट ने कहा कि ये ऐतिहासिक धरोहर है,जिसकी सुरक्षा और देखभाल करना आवश्यक हैं।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कन्हैया लाल भास्कर ने कोर्ट को बताया कि सासाराम स्थित शेरशाह का मकबरा राष्ट्रीय धरोहर हैं।इसके तालाब में साफ और ताज़ा के लिए वहां तक नाले का निर्माण किया गया।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि 2018 से 2020 तक सिर्फ पचास फी सदी नाले का काम हुआ।इसे बाद में खराब माना गया।इसमें लगभग आठ करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

    इसमें काफी अनियमितताएं बरती गई, जिसकी जांच स्वतन्त्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि ये नाला कूड़ा से भरा पड़ा है।जिस कारण शेरशाह के मकबरे के तालाब में साफ पानी नहीं पहुँच पाता है।

    वह तालाब गंदा और कचडे से भरा हुआ है।वहां जो पर्यटक आते है,उन्हें ऐसी हालत देख कर निराशा होती है।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद की जाएगी।

  • बेगूसराय में चोर का आतंक – महज 35 मिनट के अंदर 65 लाख से अधिक का मोबाइल लेकर हुआ फरार..


    डेस्क : जिले में आए दिन अपराधिक घटनाएं तो बढ़ ही रही है, अब साथ में चोरी की घटनाएं भी आम होती जा रही है। आपको बता दें कि एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों ने पुलिसिया को चैलेंज करते हुए लाखों की समान लूट कर फरार हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह चोरी की वारदात नगर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुआ। चोरों ने मोबाइल और घड़ी की बड़ी दुकान सिटी टाइम सेंटर का ताला काटकर नगद सहित 65 लाख से अधिक के सामानों लेकर रफूचक्कर हो गया।

    वही, इस घटना की सूचना मिलने ही पुलिस दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों के पहचान में जुटी गई है। पीड़ित व्यवसायी अयाजुर रहमान ने बताया कि ग्रील एवं शटर का आठ ताला काटकर रात करीब 2:55 बजे बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया एवं कार्बन का महंगा मोबाइल, एसेसरीज तथा स्मार्ट वॉच एवं टाइटन की महंगी घड़ी लेकर करीब 3:30 बजे निकल गए।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – नगर निकाय चुनाव की नई तारीखें घोषित, दिसंबर में दो चरणों में होगा चुनाव ….

    न्यूज नालंदा – नगर निकाय चुनाव की नई तारीखें घोषित, दिसंबर में दो चरणों में होगा चुनाव ….

    जारी पत्र के अनुसार :-

  • बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान; 18 दिसंबर और 28 दिसंबर को वोटिंग

    नगर निकाय चुनाव की हुई घोषणा । 18-12-2022 को प्रथम चरण का और 28-12-2022 को दूसरे चरण का चुनाव होगा।

    प्रथम चरण का चुनाव –18-12-2022 को और मतगणना 20–12–2022 ।

    दूसरे चरण का चुनाव –28–12-2022 को और मतगनना 30-12–2022 ।

  • बिहार के 8 हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा – ये रही सभी जिलों की लिस्‍ट..


    न्यूज डेस्क : बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। कई वीडियो ऐसे सामने आते हैं जिसमें साफ दिखता है कि स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से योग्यता जानने के लिए एक शिक्षक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कई शिक्षक भाग लिए तो कई शामिल भी नहीं हुए। ऐसे में इन सभी शिक्षकों पर खतरा मंडरा रहा है। इन शिक्षकों को सरकार एक बार फिर से मौका दे रही है।

    आठ हजार शि‍क्षक को देना होगा परीक्षा

    आठ हजार शि‍क्षक को देना होगा परीक्षा

    मालूम हो कि शिक्षक दक्षता परीक्षा का आयोजन एक बार हो चुका है। इस परीक्षा में कई शिक्षको ने भाग नहीं लिया तो कई शिक्षक फेल हो गए। इन सभी शिक्षा को एक आखरी मौका दिया जाएगा। यदि इस परीक्षा में शिक्षक पास नहीं हुए तो उन्हें कोर्ट के आदेश पर सेवा से हटा दिया जाएगा। ये नियोजन इकाई के वे शिक्षक हैं जो शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रावधान से पूर्व कार्यरत थे।

    शिक्षकों को परीक्षा पास करना अनिवार्य

    शिक्षकों को परीक्षा पास करना अनिवार्य

    शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ऐसे सभी शिक्षकों की दक्षता परीक्षा जल्द कराई जाएगी। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा दक्षता परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है। दक्षता परीक्षा लेने से पहले छह माह के प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है ताकि वे दक्षता परीक्षा में शामिल होकर उत्तीर्ण हो सकें। शिक्षकों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

    फेल हुए शिक्षको की लिस्ट लंबी

    फेल हुए शिक्षको की लिस्ट लंबी

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – ऑनलाइन मंगाया था स्मार्ट वॉच, निकला…

    ऑनलाइन खरीदारी करने वाले सावधान हो जाएं। बिहारशरीफ के एक युवक ने मंगाया था स्मार्ट वाच, निकले कंचे(कांच की गोलियां)। मामला लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोड़ का है। पीड़ित विकास कुमार है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
    विकास ने स्मार्ट वाच ऑर्डर किया था। बुधवार को डिलीवरी ब्यॉय घड़ी देने आया था। विकास ने रुपये देकर पैकेट ले लिया। घर जाकर पैकेट खोला तो कंचे निकला। तुरंत वह घर से बाहर निकला। संयोग से डिलीवरी ब्यॉय वहीं था। विकास ने शिकायत की तो उसने कंपनी के अधिकारी से बात की। उसके बाद विकास से लिये गये 1600 रुपये वापस कर दिया। इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की।

    न्यूज नालंदा – ऑनलाइन मंगाया था स्मार्ट वॉच, निकला…